Saturday, March 18, 2023

चंदौसी में कोल्ड स्टोरेज में हुई घटना पर घटनास्थल पर पहुंचे बसपा प्रतिनिधि मण्डल के सदस्य।

वाई आई एस न्यूज़ । संभल । यूपी ।
जनपद संभल के चंदौसी विधानसभा में बहुत ही दुखद घटना। घटना स्थल पर पहुंचे बसपा प्रतिनिधि मण्डल के सदस्य, घटनाक्रम में राहत व बचाव कार्य के दौरान संबंन्धित व्यक्तियों की अद्यतन सूची निम्नवत है- मृतकों के नाम व पताः- 1. रोहताश पुत्र भूरे उम्र करीब 28 वर्ष जाति लोधी राजपूत निवासी एतौल थाना चन्दौसी जनपद सम्भल । 2. राकेश पुत्र चंद्रपाल निवासी बर्रई थाना चन्दौसी जनपद सम्भल उम्र करीब 30 वर्ष । 3. इस्तियाक पुत्र रशीद उर्फ वसी निवासी मई थाना चन्दौसी जनपद सम्भल उम्र करीब 32 वर्ष । 4. प्रेम पुत्र मोहनलाल निवासी कैथल थाना चन्दौसी जनपद सम्भल उम्र करीब 45 वर्ष । 5. भूरे पुत्र भगवानदास निवासी ग्राम एतौल थाना चन्दौसी जनपद सम्भल उम्र करीब 32 वर्ष । 6. सोमपाल पुत्र ब्रह्मचारी निवासी ग्राम बझेड़ा थाना फैजगंज बैहटा जनपद बदायूं उम्र करीब 45 वर्ष । 7. सतीश पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम एतौल थाना चन्दौसी जनपद सम्भल उम्र करीब 26 वर्ष। 8. शिशुपाल पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम कैथल थाना चन्दौसी जनपद सम्भल उम्र करीब 28 वर्ष। 9. सूरजपाल पुत्र नंदराम निवासी ग्राम एतौल थाना चन्दौसी जनपद सम्भल उम्र करीब 30 वर्ष जाति लोधी राजपूत । 10. दिलशाद पुत्र कल्लू निवासी ग्राम एत्मादपुर थाना इस्लामनगर जनपद बदायूँ उम्र करीब 35 वर्ष । 11. राजकुमार पुत्र भोजराज निवासी कैथल थाना चन्दौसी जनपद सम्भल उम्र करीब 28 वर्ष । 12. प्रमोद पुत्र देवीदास उम्र 28 वर्ष निवासी एतोल थाना चन्दौसी जनपद सम्भल । 13. सूरजपाल पुत्र छत्रपाल उम्र 30 वर्ष जाति जाटव (मुंशी) निवासी कैथल थाना चन्दौसी जनपद सम्भल । घायल व्यक्तियों के नाम व पता (जिनका उपचार टी.एम.यू. जनपद मुरादाबाद में चल रहा है):- 1. राममोहन पुत्र भजनलाल उम्र 30 वर्ष जाति यादव निवासी कैथल थाना चन्दौसी जनपद सम्भल । 2. रूप सिंह पुत्र प्रकाश निवासी रामनगर थाना चन्दौसी जनपद सम्भल । 3. महेश उम्र 26 वर्ष जाति लोधेराजपुत पुत्र बेनीराम निवासी एतोल थाना चन्दौसी जनपद सम्भल । 4. राजेंद्र पुत्र महेंद्र निवासी कैथल थाना चन्दौसी जनपद सम्भल । प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजे गये व्यक्तियों के नाम व पता- 1. प्रेम पुत्र महिलाल निवासी रामनगर थाना चन्दौसी जनपद सम्भल । 2. अरुण उम्र 30 वर्ष पुत्र प्रेम सिंह निवासी रामनगर थाना चन्दौसी जनपद सम्भल । 3. सन्दू पुत्र विजय निवासी रामनगर थाना चन्दौसी जनपद सम्भल । 4. मनोज कुमार पुत्र हरिओम उम्र 28 वर्ष जाति यादव निवासी बर्रई थाना चन्दौसी जनपद सम्भल । 5. प्रेम सिंह पुत्र श्रीराम निवासी बर्रई थाना चन्दौसी जनपद सम्भल । 6. नरोत्तम पुत्र नामालूम । मलबे में दबे हुए संभावित व्यक्तियों के नाम व पता- 1. रामवीर पुत्र राजेंद्र निवासी कैथल थाना चन्दौसी जनपद सम्भल ।

No comments:

Post a Comment

ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।

 वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी  रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...