Saturday, March 18, 2023

मां पूर्णगिरि दरबार से लौटे साइकिल यात्रा कर भक्तों का बिलारी नगर वासियों ने किया भव्य स्वागत।

वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
मां पूर्णगिरि दरबार से लौटे साइकिल यात्रा कर भक्तों का बिलारी नगर वासियों ने किया भव्य स्वागत। बिलारी नगर से बीते 15 मार्च को साइकिल यात्रा माता पूर्णागिरि धाम के लिए रवाना हुई थी जिस का आगमन 18 मार्च शनिवार की शाम हुआ ।
बिलारी नगर के काली मंदिर पर सभी भक्तगण एकत्रित हुए और भक्तों के परिवार जनों ने एवं अन्य लोगों ने पहुंचकर सभी यात्रा कर लौटे भक्तों का फूल माला पहनाकर व तिलक कर जोरदार स्वागत किया।
सभी भक्तगण परिजन एवं अन्य लोग काली मंदिर से बिलारी नगर में डीजे गाजे-बाजे के साथ पैदल पहुंचे डीजे पर बज रहे माता के भजनों पर सभी भक्तों ने जमकर ठुमके लगाए और माता के जयकारे लगाए । जिसमें देवेंद्र, विशाल, सुमित, रवि, तरुण, आकाश, प्रियांशु, शिवम, नितिन, प्रिंस, सुभाष, अभिषेक, शिवम आनंदी, मोनू के साथ-साथ अन्य भक्तगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष कानूनी सहायता समिति के सदस्य नामित।

तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष कानूनी सहायता समिति के सदस्य नामित, आफाक हुसैन छह बार रह चुके हैं तहसील बार के अध्यक्ष ।  बिलारी। तहस...