Wednesday, March 15, 2023
भारतीय किसान संघ द्वारा जलभराव को लेकर ग्रामीणों के साथ प्रदर्शन।
वाई आई एस न्यूज़ । हरिद्वार । उत्तराखंड ।
भारतीय किसान संघ द्वारा जलभराव को लेकर ग्रामीणों के साथ प्रदर्शन ।
जिला प्रशासन हाय हाय तहसील प्रशासन हाय हाय के नारों से ग्राम प्रधान की नींद उड़ी ।
भारतीय किसान संघ उत्तराखंड हरिद्वार जनपद की ज्वालापुर तहसील के बहादराबाद विकासखंड के ग्राम सभा रावली महदूद सिडकुल मीनाक्षीपुरम मैं काफी समय से जलभराव की समस्या है गंदा पानी रास्ते में प्लाटों मे गंदा पानी जमा है ।
ग्राम प्रधान प्रशासन को कई बार अवगत करा जा चुका है किंतु कोई समाधान न निकलने के कारण अंत में
भारतीय किसान संघ को रास्ते में खड़े होकर प्रदर्शन करना पड़ा और प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर 1 सप्ताह में पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं हो पाई तो जिला और तहसील मुख्यालय पर हरिद्वार जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा ।
किसी अप्रिय घटना के लिए शासन-प्रशासन खुद जिम्मेदार होगा, संगठन उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ने मीनाक्षीपुरम वासियों से आवाहन किया कि वे संगठन से अधिक से अधिक संख्या में जोड़े तो संगठन को मजबूत करें क्योंकि प्रशासन आसानी से समस्या का समाधान निकालने वाला नहीं होता ।
यशपाल वन गोस्वामी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने रास्ते में भरे पानी के पास खड़े होकर नारेबाजी की और प्रशासन को ग्राम प्रधान सेक्रेटरी चेतावनी दी कि शीघ्र समस्याओं का समाधान न होने पर भारतीय किसान संघ को उग्र आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा ।
इस अवसर पर सुरेंद्र तिवारी हरीश तिवारी लालबाबू शास्त्री रमेश चंद शिवानी सिंह कमल शर्मा राजेंद्र पाल सुमित कुमार अंकित कुमार रवित सिविल कुमार गौरव कुमार सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित भारतीय किसान संघ किसान जागरण अभियान के द्वारा जहर मुक्त खेती और नशा मुक्त मानव को लेकर किसान जागरण रैली निकाल रहे थे इसी दौरान मीनाक्षीपुरम के बाशिंदे अपने जलभराव की समस्या को लेकर किसान संघ के कार्यकर्ता से अपनी जलभराव की समस्या रखी उसके निदान की मांग की इसमें ग्रामीणों का सहयोग रहा इस दौरान मीनाक्षीपुरम ब्रह्मपुरी कुल क्षेत्र में किसान जागरण यात्रा निकाली गई देसी गाय आधारित जैविक खेती के लिए जागरूकता परिवार में देसी गाय पालने का संकल्प दिलाया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।
अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता। संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवा...
-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...
-
तेजभान सिंह राघव बनें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जनपद मुरादाबाद के संयोजक। आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महें...
No comments:
Post a Comment