Wednesday, March 29, 2023

अमरनाथ धाम को पैदल जा रहे भक्त का फूल माला पहनाकर किया स्वागत।

वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
बिलारी: अमरनाथ धाम को पैदल जा रहे भक्त का फूल माला पहनाकर किया स्वागत। मेरा सर्वेश्वर खाटू वाला श्याम परिवार ने बिसौली से अमरनाथ जा रहे भक्त का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया, बिसौली के मोहल्ला गदरपुर के रहने वाले अमर कुमार अपने घर से बाबा अमरनाथ धाम के लिए पैदल रवाना हुए है, बीती शाम वह बिलारी पहुंचे।
यहां श्रद्धालुओं ने उनका स्वागत किया गया, उन्होंने बताया कि उनके मन में विचार आया और उन्होंने संकल्प लिए कि अमरनाथ धाम के लिए पैदल निकल पड़े, वह करीब तीन माह में अमरनाथ पहुंचेंगे।
बिलारी में स्वागत करने वालों में पुष्पेंद्र पाराशरी, नितिन डूडेजा, चंदन डूडेजा, सचिन वर्मा, ध्रुव शर्मा, केशव शर्मा, नितिन गुप्ता, निखिल शर्मा, विक्की शर्मा, राहुल शर्मा आदि उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष कानूनी सहायता समिति के सदस्य नामित।

तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष कानूनी सहायता समिति के सदस्य नामित, आफाक हुसैन छह बार रह चुके हैं तहसील बार के अध्यक्ष ।  बिलारी। तहस...