Sunday, April 2, 2023
गूगल की मदद से 10 दिन से भटक रहे मंदबुद्धि लड़के को रोहन देव सामाजिक ने परिवार से मिलाया।
वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
गूगल की मदद से 10 दिन से भटक रहे मंदबुद्धि लड़के को रोहन देव सामाजिक ने परिवार से मिलाया।
आज वृद्धाश्रम ग्वार खेड़ा पर 10 दिन से भटक रहे मंदबुद्धि लड़के को उसके घर वालों से मिलाया जिसका नाम छोटू उम्र 18 वर्ष जोकि 29 मार्च की रात को पुलिस द्वारा वृद्ध आश्रम ग्वार खेड़ा पर पहुंचाया गया रोहन देव सामाजिक वृद्ध आश्रम के संस्थापक एवं अध्यक्ष ने 3 दिन की मेहनत से गूगल की मदद से आखिर उसके घरवालों को ढूंढ ही लिया वह बच्चा अपना नाम छोटू पिता का नाम स्वर्गीय हेम सिंह मां का नाम दयावती जिला अमरोहा तहसील जोया गांव फतेहपुर का निकला रोहन देव सामाजिक ने जानकारी निकालते निकालते उसके मामा सुनील और महेंद्र के गांव कपासी के पूर्व प्रधान से बात कर उस लड़के के मामा को जानकारी दी कि आप का भांजा वृद्ध आश्रम ग्वार खेड़ा में पुलिस द्वारा पहुंचाया गया है और वहां रह रहा है ।
जानकारी मिलते ही उसकी मां और उसके मामा वृद्धाश्रम ग्वार खेड़ा उसको लेने पहुंचे उसकी मां का कहना है कि हम 10 दिन से ढूंढ रहे हैं हमारे घर खाना बना लेकिन किसी ने नहीं खाया मां की ममता रोती बिलख रही अपने बेटे की याद में मुरादाबाद पाकवाड़ा आसपास की जितनी भी जगह हैं ढूंढा लेकिन मिल नहीं पाया जब यहां से फोन मेरे पास गया तब जाकर मैंने दो रोटी खाई और सुकून महसूस किया और उन्होंने वृद्ध आश्रम ग्वार खेड़ा के संस्थापक एवं अध्यक्ष रोहन देव समाजिक को बार-बार धन्यवाद दिया ऐसी सेवा जो समाज में हर कोई करे भटके हुए को उनके घर पहुंचाए निराश्रितओं की सेवा करे ऐसी सोच को नमन किया और उसे अपने साथ लेकर अपने खुशी खुशी घर गए वृद्धाश्रम ग्वार खेड़ा के संस्थापक अध्यक्ष रोहन देव समाजिक ने भी मानवता का बीड़ा उठाया है जो समाज में निरंतर जा रहा है निराश्रित ओं की सेवा करना और भटक कर आए व्यक्तियों को उनके घर पहुंचाना परम उद्देश्य है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
आप सभी को धनतेरस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं!
🌟 स्वास्थ्य ही सच्चा धन है! 🌟 महालक्ष्मी और कुबेर महाराज का आशीर्वाद आप और आपके परिवार को हमेशा बना रहे। भगवान 🪔 धन्वंतरि की ...
-
बिलारी: रानी प्रीतम कुंवर स्कूल सहसपुर, बिलारी के होनहारों को लायंस क्लब दिल्ली द्वारा सीबीएसई परीक्षा 2024-25 में 95% से अधिक अंक प्राप्त ...
-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...
No comments:
Post a Comment