Sunday, March 12, 2023

बिलारी नगर की रहने वाली आकांक्षा शर्मा का दरोगा के पद पर हुआ चयन।

वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी । बिलारी नगर की रहने वाली आकांक्षा शर्मा का दरोगा के पद पर हुआ चयन।
पीटीएस मेरठ के लिए ट्रेनिंग पर जाएंगी आकांक्षा शर्मा आकांक्षा शर्मा का दरोगा के पद पर चयन होने से परिवार में खुशी की लहर बिलारी नगर की रहने वाली आकांक्षा शर्मा पुत्री उमेश कुमार शर्मा का उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा के पद पर चयन हुआ है दरोगा के पद पर चयन होने से परिवार में खुशी की लहर है परिवार के साथ साथ मोहल्ले वासियों ने दरोगा के पद पर चयनित आकांक्षा शर्मा का फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया इस दौरान दरोगा के पद पर चयनित आकांक्षा शर्मा ने बताया कि आज वह ट्रेनिंग के लिए पीटीएस मेरठ के लिए जा रही हैं जहां पर उनकी 1 साल की ट्रेनिंग चलेगी इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हाई स्कूल की शंकर सहाय हरसहाय कन्या इंटर कॉलेज व इंटर की शिक्षा एच एस ए इंटर कॉलेज इसी के साथ-साथ बीएससी एमजेपी रोहिलखंड से की है । बताया कि उन्होंने घर पर पढ़ाई करने के साथ-साथ बिलारी सरकारी जॉब की तैयारी की और उनका उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा के पद पर चयन हुआ है आकांक्षा शर्मा ने दरोगा के पद पर चयनित होकर बिलारी नगर का नाम रोशन करने का काम किया है आकांक्षा शर्मा माता ममता शर्मा के साथ वह कुल 4 भाई-बहन है जिसमें उनकी सबसे बड़ी बहन प्रशंसा शर्मा छोटी बहन हिमांशी शर्मा एक भाई कवि है। इस दौरान आकांक्षा शर्मा का स्वागत करने पहुंची निखिल पांडे संजीव अग्रवाल रिंकू ठाकुर ध्रुव पाल शर्मा अशोक कुमार चौहान राहुल शर्मा राखी अग्रवाल ममता शर्मा मुन्नी देवी पूनम शर्मा के साथ सभी मोहल्ले वासी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

बिलारी में जीएसटी बचत उत्सव व्यापारी सम्मेलन हुआ आयोजित।

आज मंडल बिलारी में 30 बिलारी विधानसभा का जीएसटी बचत उत्सव व्यापारी सम्मेलन लक्ष्मण सरस्वती शिशु मंदिर बिलारी में संपन्न हुआ जिसम...