Saturday, September 30, 2023
बिलारी के पंडित राम सहाय मेमोरियल स्कूल में दिव्यांगों की निशुल्क जांच शिविर का हुआ आयोजन।
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। मुरादाबाद । यूपी।
बिलारी के पंडित राम सहाय मेमोरियल स्कूल में दिव्यांगों की निशुल्क जांच शिविर का हुआ आयोजन।
जनपद मुरादाबाद के बिलारी में शनिवार को नारायण सेवा संस्थान उदयपुर व सेवा भारती के द्वारा विशाल निशुल्क दिव्यांग जांच नारायण लिंब केलिपर, बैसाखी, ट्राई साइकिल एवं अन्य सहायक उपकरण, जांच एवं वितरण शिविर का आयोजन पंडित राम सहाय मेमोरियल पब्लिक स्कूल सिहाली माला बिलारी के प्रांगण में किया गया।
शिविर में दिव्यांग भाई बहनों ने लाभ लिया। शिविर में जांच करके भाई बहनों को कृत्रिम अंग हाथ व पैर की जांच करके उनको कि कृत्रिम अंग ऑपरेशन हेतु तिथि प्रदान की गई।
शिविर का उद्घाटन परमेश्वर लाल सैनी ने किया व विशिष्ट अतिथि सुरेश सैनी, विनोद मिश्रा जिला अध्यक्ष सेवा भारती, नित्यानंद उर्फ गौरव ठाकुर पुत्र ठाकुर रामवीर सिंह पूर्व प्रत्याशी भाजपा विधानसभा 29 कुंदरकी यशवीर सिंह, राकेश, अभिषेक, देवदत्त मंडल अध्यक्ष भाजपा, अवनीश कुमार मंडल अध्यक्ष भाजपा, हरिओम सैनी मंडल अध्यक्ष भाजपा, चंद्रशेखर, पंकज चौहान, रोहित, दयाराम, राजेश कुमार शर्मा तथा कार्यक्रम का संचालन रामकिशोर लोधी, संघ व सेवा भारती मुरादाबाद के पदाधिकारी व नारायण सेवा संस्थान की समस्त टीम की उपस्थिति में किया गया। नारायण सेवा संस्थान के माध्यम से जनपद मुरादाबाद के विभिन्न स्थानों पर कुल 12 कैंप आयोजित किए जाने हैं। दिव्यांग भाई बहन अधिक से अधिक उक्त कैंपो का लाभ उठाएं। चौथा कैंप कैंप 2 अक्टूबर को बिहारी आदर्श इ.का. कांठ निकट रामलीला मैदान में व पांचवा कैंप 5 अक्टूबर को सरस्वती विद्या मंदिर होली का मंदिर ठाकुरद्वारा में व छटा कैंप 7 अक्टूबर को भोजपुर एसपी जनता इंटर महेश पुरखेड़ा में व सातवां कैंप 15 अक्टूबर को मुरादाबाद शहर ओम भवन संघ कार्यालय गांधीनगर में आयोजित किया जाएगा। ओपीडी में 350, इस दौरान 55 ट्राई साइकिल, 60 बैसाखी, 25 व्हील चेयर, 100 मेजरमेंट का निशुल्क वितरण किया गया। शिविर में डॉक्टर की टीम डॉ. लाल सिंह, डॉ. अखिलेश भास्कर, भंवर सिंह शेखावत, प्रकाश मीणा, बहादुर सिंह, ललित सिंह रावत, ईश्वर मीणा, मुकेश तथा शिविर में हेल्पेज इंडिया की टीम द्वारा भी चिकित्सकीय परीक्षण खून की जांच करके दवाइयां फ्री वितरित की गई।
Wednesday, September 27, 2023
अयोध्या के श्री राम मंदिर में मुसलमानों को जाने की प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से की अपील।
वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद । यूपी ।
मुरादाबाद के पूर्व मेयर प्रत्याशी ने अयोध्या के श्री राम मंदिर में मुसलमानों को जाने की प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से की अपील।
हाजी सगीर सईद खान पूर्व मेयर प्रत्याशी कांग्रेस नें
गलशहीद स्थित कार्यालय पर बुधवार को मीटिंग के दौरान बताया कि अयोध्या में
श्रीराम जी के मंदिर में मुसलमानों को भी दर्शन करने की अनुमति दी जाए।
बडे़ खुशी का अवसर है कि सुप्रीम कोर्ट के फैंसले के बाद अयोध्या में श्रीराम जी का भव्य मंदिर तैयार हो गया है, जिसका करोड़ों जनता की मेहनत से निर्माण किया गया है। श्री रामलला के इस भव्य राम जी के मंदिर में करोड़ों मुसलमानों की आस्था भी जुडी हुई है, मुसलमान भी पहले हिन्दू था इसलिए भारत के मुसलमानों को भी भगवान श्री राम जी के मंदिर में दर्शन करनें की अनुमति दी जाये, ताकि दुनिया भारत की एकता और सदभाव को देख कर सबक हासिल करें नफरतों के बाजार में मोहब्बत की सरकार की इस निति से देश विकास के रास्ते पर अग्रसर होगा। मुरादाबाद से सुनील दिवाकर की रिपोर्ट।
Friday, September 22, 2023
सराहनीय कार्य कर इनाम की हकदार बनी राम गंगा विहार चौकी प्रभारी राजवेंद्र कौर।
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। मुरादाबाद। यूपी।
सराहनीय कार्य कर इनाम की हकदार बनी राम गंगा विहार चौकी प्रभारी राजवेंद्र कौर।
कारोबारी के पौने तीन लाख चोरी हुए, रामगंगा विहार चौकी प्रभारी महिला दरोगा राजवेंद्र कौर नें 24 घंटे में पकड़ लिए आरोपी। एसएसपी ने उन्हें दस इनाम देकर नवाजा। दरअसल पूरा मामला जनपद मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन की राम गंगा विहार चौकी के अंतर्गत का है, जब रजिस्ट्री करने के बाहर से स्पेयर पार्ट्स कारोबारी सुशील कुमार की गाड़ी के बोनट पर रखा बैग चोरी हो गया। बैग में पौने तीन लाख रुपए की जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी राजवेंद्र कौर चोरों की तलाश में जुड़ गईं और उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की मदद से बिहार के भाई और बहन को गिरफ्तार कर 24 घंटे में रुपए बरामद कर लिए। एसएसपी हेमराज मीणा ने महिला दरोगा के इस कार्य की सराहना करते हुए दस हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की।
मुरादाबाद से YIS NEWS चैनल के लिए सुनील दिवाकर की रिपोर्ट।
Thursday, September 21, 2023
मुरादाबाद में भारतीय किसान संघ ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद । यूपी ।
मुरादाबाद में भारतीय किसान संघ ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन कर एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया।
जिसमें बताया गया कि भारतीय किसान संघ, मेरठ प्रांत उत्तर प्रदेश आपके संज्ञानत पश्चिम उत्तर प्रदेश जो कि गन्ना उत्पादक क्षेत्र है इस क्षेत्र के किसानों नें अपनी समस्याओं को कई बार अवगत कराया है।
कहा कि किसान की नलकूप की बिजली फ्री करने का वायदा जो चुनावी संकल्प पत्र में किया गया था उसे अतिशीघ्र पूरा किया जाए और आगामी पेराई सत्र को समय से आरंभ कर गन्ने का भाव 400 रूपए प्रति कुंतल पर्ची पर मूल्य अंकन कर घोषित किया जाए।
किसानों की जो भी पिछली बकाया धनराशि जिन शुगर मिल पर है वह ब्याज सहित किसानों को दिलवाई जाए।
निराश्रित पशुओं की समस्याओं का उचित व स्थाई समाधान किया जाए।
किसानों की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए आंदोलन के लिए बाध्य न हो इसलिए किसान हित में भारतीय किसान संघ मेरठ प्रांत इनका स्थाई समाधान करना चाहता है।
ज्ञापन में जिला अध्यक्ष तेजभान सिंह, विभाग संघठन मंत्री रमेश जी, प्रांत जैविक प्रमुख जुगनेश राघव, जिला कोष अध्यक्ष हेमचंद सैनी, जिला गन्ना प्रमुख ऋषिपाल सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष सोमपाल सिंह, ब्लॉक सह प्रचार प्रमुख विजय कुमार, ब्लॉक मंत्री अमन सक्सैना, सतनाम सिंह, चंद्रपाल सिंह, सुरजीत सिंह, हरपाल सिंह आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बिलारी में संकुल स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद ।
संकुल स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
बिलारी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज के द्वारा संचालित जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमान डॉ अरुण कुमार दुबे के दिशा निर्देशन में राम रतन इंटर कॉलेज इंटर कॉलेज के मैदान पर संकुल स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ नायब तहसीलदार अमित मिश्रा व नोडल अधिकारी बिलारी अभिषेक मिश्रा ने झंडी दिखाकर किया।
इस सम्बन्ध में प्रधानाचार्य रामकिशन जी ने बताया ने बताया कि सीनियर वर्ग में 100 मीटर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्जुन डॉ देवेंद्र पाल सरस्वती विद्यामंदिर से द्वितीय स्थान चिराग राम रतन इंटर कालेज से एवं तृतीय स्थान सुमित राजकीय इंटर कॉलेज नगलिया से,200 मीटर में प्रशांत राम रतन इंटर कॉलेज से द्वितीय मोहम्मद फैज बी एच पी इंटर कालेज से तृतीय स्थान सनी कुमार डा देवेंद्र पाल सरस्वती विद्यामंदिर से,400 मीटर में प्रथम स्थान प्रशांत राम रतन इंटर कालेज से द्वतीय डा देवेंद्र पाल सरस्वती विद्यामंदिर से तृतीय मुकेश सरस्वती मीरा अग्रवाल इन्टर कालेज से
जूनियर वर्ग100 में प्रथम स्थान वाशु राघव संजय देवी इन्टर कालेज से द्वितीय मोहम्मद उवैद राम रतन इंटर कालेज से तृतीय अभिषेक यादव डा देवेंद्र पाल सरस्वती विद्यामंदिर से 200 मीटर में प्रथम मोहम्मद उवैद राम रतन इंटर कालेज से द्वितीय स्थान नावेद बी एच पी इंटर कालेज से तृतीय स्थान प्रशांत अनवर इन्टर कालेज से 400 मीटर में प्रथम स्थान आशुतोष डा देवेंद्र पाल सरस्वती विद्यामंदिर से द्वितीय स्थान सुमित सरस्वती मीरा अग्रवाल से
सब जूनियर वर्ग में 100 मीटर में प्रथम स्थान मोहम्मद शारिक बी एच पी इंटर कालेज से द्वितीय अभिषेक राम रतन इंटर कालेज से तृतीय हिमांशु चौधरी डा देवेंद्र पाल सरस्वती विद्यामंदिर से 200 मीटर में प्रथम शांतनु डा देवेंद्र पाल सरस्वती से द्वितीय मनीष अनवार इन्टर कालेज से 400 मीटर में प्रथम नितिन यादव डा देवेंद्र पाल सरस्वती विद्यामंदिर से द्वितीय स्थान अक्षय जी आई सी नागलिया जट से तृतीय स्थान रिशु यादव कृषि औद्योगिक से रहे।
इस अवसर पर ब्लॉक खेल प्रभारी रणविजय सिंह,पुष्पेंद्र सिंह,रामवीर सिंह,धर्मेन्द्र सिंह,राजकण महान जी आई सी नगलिया जट ,प्रधानाचार्य आशीष कुमार जादौन कृषि औद्योगिक इंटर कॉलेज ,कृष्ण अवतार, चंद्रविजय सिंह, राहुल चौधरी, सतेंद्र सिंह मीरा अग्रवाल, आसिफ पाशा अनवार इंटर कॉलेज आदि मौजूद रहें ।
Thursday, September 14, 2023
बिलारी में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा JOIN RSS कैंप में बड़ी संख्या में ली सदस्यता।
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
बिलारी में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा JOIN RSS कैंप में बड़ी संख्या में ली सदस्यता।
आज बिलारी तहसील में JOIN RSS कैंप मैं लगाया गया। कैंप के उपरांत 200+ विद्यार्थियों एवम अन्य समाज के सभी बंधुओं को जोड़ा गया।
कैंप के माध्यम से अपने महापुरुषों और संघ के बारे में जानकारी दी गई। तथा संघ की शाखा के बारे में अवगत कराया गया, कि संघ किस प्रकार आजादी से पहले और बाद में राष्ट्र की सेवा में अपना योगदान देता आ रहा है।
जिसमें व्यक्तियों ने जुड़ने में उत्साह के साथ हिन्दू एकता का परिचय दिया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहें। खंड प्रमुख अभिषेक जी का विशेष सहयोग रहा।
Monday, September 11, 2023
मुरादाबाद के कालीबाड़ी मंदिर में नवरात्र की बैठक हुई आयोजित।
वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद । यूपी ।
मुरादाबाद के कालीबाड़ी मंदिर में नवरात्र की बैठक हुई आयोजित।
रविवार को काशीराम नगर स्थित कालीबाड़ी मंदिर परिसर में मंदिर समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आने वाले शारदीय नवरात्र के दौरान मंदिर परिसर में मनाए जाने वाले पांच दिवसीय दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति के प्रधान सचिव असीम कुमार मित्रा ने कहा कि आने वाले दुर्गा पूजा महोत्सव को सफल बनाने के लिए इस बार भी हमें पूरे जोश के साथ जुड़ना होगा इस दौरान मौजूद समिति के उपाध्यक्ष एसके राय ने सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार की पूजा में हम सभी का मनोयोग से जुटाना ही इस पांच दिवसीय महोत्सव को सफलता प्रदान करेगा। समिति के पदाधिकारी जयंत साहा ने इस मौके पर कहा कि इस वर्ष अनेक लोग कालीबाड़ी मंदिर से जुड़कर दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान सेवा कार्यों को करना चाहते हैं इस करण से उन्हें आगे बढ़कर कार्य करने के लिए हम सभी को प्रेरित करना चाहिए। बैठक के दौरान समिति के कोषाध्यक्ष उत्तम देवनाथ ने कहा कि इस वर्ष पूजा महोत्सव के दौरान पर्याप्त कोष की स्थापना के लिए भी हम सभी को जुटना होगा। इसके साथी पांच दिवसीय दुर्गा पूजा महोत्सव को सफल बनाने के लिए अन्य रूपरेखा भी तैयार करते हुए परस्पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान पांच दिवसीय महोत्सव के लिए निमंत्रण पत्र प्रकाशित करवाने को लेकर भी विचार विमर्श किया गया इसके साथ ही अगली बैठक के लिए 17 सितंबर का दिन निर्धारित किया गया जिसमें पूजा आयोजन सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियां पर विचार करने का सभी सदस्यों ने मन बनाया।
बैठक के दौरान ए के मित्रा, एसके राय, जयंत साहा, उत्तम देवनाथ सहित राजा घटक, हिमांशु मुखर्जी, हेमंत विश्वास, बबू देवनाथ, पुरोहित गौरीशंकर भट्टाचार्य, प्रिय मित्र, सुष्मिता चक्रवर्ती, शर्मिला विश्वास, पारुल घटक आदि समेत पूजा आयोजन समिति के अनेक पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
सुनील दिवाकर की रिपोर्ट।
भारत विकास परिषद लक्ष्य ने आयोजित किया शाखा स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन।
वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद । यूपी।
भारत विकास परिषद लक्ष्य ने आयोजित किया शाखा स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन।
मुरादाबाद में रविवार को भारत विकास परिषद की शाखा लक्ष्य ने चाणक्य प्रतियोगिता अकैडमी में किया राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें 6 विद्यालयों ने भाग लिया | प्रतियोगिता में प्रत्येक विद्यालय ने हिन्दी एवं संस्कृत के देश भक्ति गीत का सुरीली आवाज़ों में समूहगान किया। जिसमे सैंट मीरा एकैडमी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त स्कूल के नाम शान्ति निकेतन स्कूल, गांधी नगर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीके अग्रवाल, प्रांतीय अध्यक्ष भारत विकास परिषद रहे, कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति अजय कट्टा प्रांतीय वित्तीय सचिव भारत विकास परिषद रहे। कार्यक्रम के निर्णायक/जज संजीव आकांक्षी एवम शिल्पी सक्सेना रहीं। मुख्य अतिथि पीके अग्रवाल ने कार्यक्रम के आयोजन की सराहना की एवं बताया प्रथम स्थान प्राप्त सैंट मीरा एकैडमी के विद्यार्थियों को प्रांत स्तर पर 17 सितंबर जो चंदोसी में होनी है, इसके लिए चुना गया है। परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर रोहित अग्रवाल ने अतिथि निर्णायक मण्डल एवं चाणक्य प्रतियोगिता एकैडमी के संचालक केतन गोयल का आभार व्यक्त किया एवं शानदार आयोजन की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन दीपाली अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में सचिव यश सिंघल, कोषाध्यक्ष सीए अश्विनी रस्तोगी, नमन जैन, शिवम् अग्रवाल, केतन गोयल, रजत गोयल,अभिनव अग्रवाल, दीपांशी अग्रवाल आदि की उपस्थिति रही। सुनील दिवाकर की रिपोर्ट।
Saturday, September 2, 2023
रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में कराई गई प्रतियोगिता।
वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
विद्यालय में राखी प्रतियोगिता कराई गई सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और उसके बाद सभी बच्चों ने एक दूसरे को राखी बांधकर रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं।
मुस्लिम बच्चियों ने भी हिंदू बच्चों के राखी बांधकर, बहनों ने अपने भाइयों की लंबी आयु के लिए प्रार्थना की, प्रधानाचार्य ने सहायक अध्यापक अनिल चौहान को राखी बांधी।
स्कूल प्रबंधक गीता चौहान ने बालक एवं बालिकाओं को रक्षाबंधन के विषय में बताया। इस मौके पर प्रधानाचार्य ने भी विस्तृत रूप से जानकारी दी।
स्टाफ में मौजूद अनिल चौहान, खुशबू सागर, अमन चौहान, जूली चौहान, निशा भारती, प्रबंधक गीता चौहान, प्रधानाचार्य नैना भारद्वाज आदि मौजूद रहें।
भूड़मरेशी गौशाला में बड़े उत्साह के साथ मनाया राखी बंधन का त्यौहार ।
बिलारी । मुरादाबाद । यूपी । भूड़मरेशी गौशाला में बड़े उत्साह के साथ मनाया राखी बंधन का त्यौहार।
डॉक्टर अमरीश कुमार पाठक नोडल अधिकारी और गौशाला के सदस्य पशुधन प्रसार अधिकारी नीलमणि ने गोवंश को राखी बांधी।
रुद्रपुर से आए समाजसेवी श्री राजकुमार दिवाकर ने उनको गुड़ चना चोकर ग्रास लाकर गायों को दिया।
इस मौके पर धनु सिंह, श्रीकांत, जयपाल आदि गौशाला के कर्मचारी और सभी केयरटेकर उपस्थित रहे।
Friday, September 1, 2023
वायरल बुखार का प्रकोप: बिलारी के खंडौआ गांव में सीएचसी द्वारा लगाए गए कैंप में रोगियों का किया गया उपचार।
वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
वायरल बुखार का प्रकोप: बिलारी के खंडौआ गांव में सीएचसी द्वारा लगाए गए कैंप में रोगियों का किया गया उपचार।
क्षेत्र के गांव खंडौआ स्थित मनोकामना शिव मंदिर पर बुखार आदि के रोगी अधिक पाए गए, कैंप में 190 रोगियों का उपचार किया गया। गुरुवार को आयोजित कैंप में सीएमओ डॉ कुलदीप सिंह, एसीएमओ डॉ संजीव बेलवाल ने औचक निरीक्षण किया।
यहां पर शिविर की स्थिति का जायजा लिया और चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर हरिश्चंद्रा को निर्देशित किया, उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जहां पर आवश्यक हो वहां कैंप लगाएं जाए।
इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर हरिश्चंद्र ने बताया कि कैंप में 190 रोगी आए, जिनमें 127 रोगियों की जांच की गई, ज्यादातर रोगी बुखार, मलेरिया, जुकाम, खांसी, पेट दर्द, एलर्जी से संबंधित थे। इस दौरान मुख्य रूप से डॉक्टर राजेश उपाध्याय, डॉ बीके सिंह, चीफ फार्मासिस्ट आर पी वर्मा, ग्राम प्रधान रविंद्र चौधरी, सीएचओ मोहम्मद इमरान आदि सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
Subscribe to:
Posts (Atom)
ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।
वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...

-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद। पूर्व सांसद गिरीश चंद फिर हुए बसपा में शामिल। गिरीश चंद्र को मुरादाबाद मंडल का मुख्य सेक्टर प्रभारी की जिम्मेद...
-
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद। बिलारी के आयुष्मान हॉस्पिटल में आयोजित हुआ एक दिवसीय चिकित्सा शिविर। आयुष्मान हॉस्पिटल बिलारी में रविव...