Saturday, September 2, 2023

भूड़मरेशी गौशाला में बड़े उत्साह के साथ मनाया राखी बंधन का त्यौहार ।

बिलारी । मुरादाबाद । यूपी । भूड़मरेशी गौशाला में बड़े उत्साह के साथ मनाया राखी बंधन का त्यौहार।
डॉक्टर अमरीश कुमार पाठक नोडल अधिकारी और गौशाला के सदस्य पशुधन प्रसार अधिकारी नीलमणि ने गोवंश को राखी बांधी। रुद्रपुर से आए समाजसेवी श्री राजकुमार दिवाकर ने उनको गुड़ चना चोकर ग्रास लाकर गायों को दिया।
इस मौके पर धनु सिंह, श्रीकांत, जयपाल आदि गौशाला के कर्मचारी और सभी केयरटेकर उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष कानूनी सहायता समिति के सदस्य नामित।

तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष कानूनी सहायता समिति के सदस्य नामित, आफाक हुसैन छह बार रह चुके हैं तहसील बार के अध्यक्ष ।  बिलारी। तहस...