Friday, September 22, 2023

सराहनीय कार्य कर इनाम की हकदार बनी राम गंगा विहार चौकी प्रभारी राजवेंद्र कौर।

वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। मुरादाबाद। यूपी। सराहनीय कार्य कर इनाम की हकदार बनी राम गंगा विहार चौकी प्रभारी राजवेंद्र कौर।
कारोबारी के पौने तीन लाख चोरी हुए, रामगंगा विहार चौकी प्रभारी महिला दरोगा राजवेंद्र कौर नें 24 घंटे में पकड़ लिए आरोपी। एसएसपी ने उन्हें दस इनाम देकर नवाजा। दरअसल पूरा मामला जनपद मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन की राम गंगा विहार चौकी के अंतर्गत का है, जब रजिस्ट्री करने के बाहर से स्पेयर पार्ट्स कारोबारी सुशील कुमार की गाड़ी के बोनट पर रखा बैग चोरी हो गया। बैग में पौने तीन लाख रुपए की जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी राजवेंद्र कौर चोरों की तलाश में जुड़ गईं और उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की मदद से बिहार के भाई और बहन को गिरफ्तार कर 24 घंटे में रुपए बरामद कर लिए। एसएसपी हेमराज मीणा ने महिला दरोगा के इस कार्य की सराहना करते हुए दस हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की। मुरादाबाद से YIS NEWS चैनल के लिए सुनील दिवाकर की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment

बिलारी में जीएसटी बचत उत्सव व्यापारी सम्मेलन हुआ आयोजित।

आज मंडल बिलारी में 30 बिलारी विधानसभा का जीएसटी बचत उत्सव व्यापारी सम्मेलन लक्ष्मण सरस्वती शिशु मंदिर बिलारी में संपन्न हुआ जिसम...