Saturday, September 30, 2023
बिलारी के पंडित राम सहाय मेमोरियल स्कूल में दिव्यांगों की निशुल्क जांच शिविर का हुआ आयोजन।
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। मुरादाबाद । यूपी।
बिलारी के पंडित राम सहाय मेमोरियल स्कूल में दिव्यांगों की निशुल्क जांच शिविर का हुआ आयोजन।
जनपद मुरादाबाद के बिलारी में शनिवार को नारायण सेवा संस्थान उदयपुर व सेवा भारती के द्वारा विशाल निशुल्क दिव्यांग जांच नारायण लिंब केलिपर, बैसाखी, ट्राई साइकिल एवं अन्य सहायक उपकरण, जांच एवं वितरण शिविर का आयोजन पंडित राम सहाय मेमोरियल पब्लिक स्कूल सिहाली माला बिलारी के प्रांगण में किया गया।
शिविर में दिव्यांग भाई बहनों ने लाभ लिया। शिविर में जांच करके भाई बहनों को कृत्रिम अंग हाथ व पैर की जांच करके उनको कि कृत्रिम अंग ऑपरेशन हेतु तिथि प्रदान की गई।
शिविर का उद्घाटन परमेश्वर लाल सैनी ने किया व विशिष्ट अतिथि सुरेश सैनी, विनोद मिश्रा जिला अध्यक्ष सेवा भारती, नित्यानंद उर्फ गौरव ठाकुर पुत्र ठाकुर रामवीर सिंह पूर्व प्रत्याशी भाजपा विधानसभा 29 कुंदरकी यशवीर सिंह, राकेश, अभिषेक, देवदत्त मंडल अध्यक्ष भाजपा, अवनीश कुमार मंडल अध्यक्ष भाजपा, हरिओम सैनी मंडल अध्यक्ष भाजपा, चंद्रशेखर, पंकज चौहान, रोहित, दयाराम, राजेश कुमार शर्मा तथा कार्यक्रम का संचालन रामकिशोर लोधी, संघ व सेवा भारती मुरादाबाद के पदाधिकारी व नारायण सेवा संस्थान की समस्त टीम की उपस्थिति में किया गया। नारायण सेवा संस्थान के माध्यम से जनपद मुरादाबाद के विभिन्न स्थानों पर कुल 12 कैंप आयोजित किए जाने हैं। दिव्यांग भाई बहन अधिक से अधिक उक्त कैंपो का लाभ उठाएं। चौथा कैंप कैंप 2 अक्टूबर को बिहारी आदर्श इ.का. कांठ निकट रामलीला मैदान में व पांचवा कैंप 5 अक्टूबर को सरस्वती विद्या मंदिर होली का मंदिर ठाकुरद्वारा में व छटा कैंप 7 अक्टूबर को भोजपुर एसपी जनता इंटर महेश पुरखेड़ा में व सातवां कैंप 15 अक्टूबर को मुरादाबाद शहर ओम भवन संघ कार्यालय गांधीनगर में आयोजित किया जाएगा। ओपीडी में 350, इस दौरान 55 ट्राई साइकिल, 60 बैसाखी, 25 व्हील चेयर, 100 मेजरमेंट का निशुल्क वितरण किया गया। शिविर में डॉक्टर की टीम डॉ. लाल सिंह, डॉ. अखिलेश भास्कर, भंवर सिंह शेखावत, प्रकाश मीणा, बहादुर सिंह, ललित सिंह रावत, ईश्वर मीणा, मुकेश तथा शिविर में हेल्पेज इंडिया की टीम द्वारा भी चिकित्सकीय परीक्षण खून की जांच करके दवाइयां फ्री वितरित की गई।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत।
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...

-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद। पूर्व सांसद गिरीश चंद फिर हुए बसपा में शामिल। गिरीश चंद्र को मुरादाबाद मंडल का मुख्य सेक्टर प्रभारी की जिम्मेद...
-
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद। बिलारी के आयुष्मान हॉस्पिटल में आयोजित हुआ एक दिवसीय चिकित्सा शिविर। आयुष्मान हॉस्पिटल बिलारी में रविव...
No comments:
Post a Comment