Thursday, September 21, 2023
बिलारी में संकुल स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद ।
संकुल स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
बिलारी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज के द्वारा संचालित जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमान डॉ अरुण कुमार दुबे के दिशा निर्देशन में राम रतन इंटर कॉलेज इंटर कॉलेज के मैदान पर संकुल स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ नायब तहसीलदार अमित मिश्रा व नोडल अधिकारी बिलारी अभिषेक मिश्रा ने झंडी दिखाकर किया।
इस सम्बन्ध में प्रधानाचार्य रामकिशन जी ने बताया ने बताया कि सीनियर वर्ग में 100 मीटर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्जुन डॉ देवेंद्र पाल सरस्वती विद्यामंदिर से द्वितीय स्थान चिराग राम रतन इंटर कालेज से एवं तृतीय स्थान सुमित राजकीय इंटर कॉलेज नगलिया से,200 मीटर में प्रशांत राम रतन इंटर कॉलेज से द्वितीय मोहम्मद फैज बी एच पी इंटर कालेज से तृतीय स्थान सनी कुमार डा देवेंद्र पाल सरस्वती विद्यामंदिर से,400 मीटर में प्रथम स्थान प्रशांत राम रतन इंटर कालेज से द्वतीय डा देवेंद्र पाल सरस्वती विद्यामंदिर से तृतीय मुकेश सरस्वती मीरा अग्रवाल इन्टर कालेज से
जूनियर वर्ग100 में प्रथम स्थान वाशु राघव संजय देवी इन्टर कालेज से द्वितीय मोहम्मद उवैद राम रतन इंटर कालेज से तृतीय अभिषेक यादव डा देवेंद्र पाल सरस्वती विद्यामंदिर से 200 मीटर में प्रथम मोहम्मद उवैद राम रतन इंटर कालेज से द्वितीय स्थान नावेद बी एच पी इंटर कालेज से तृतीय स्थान प्रशांत अनवर इन्टर कालेज से 400 मीटर में प्रथम स्थान आशुतोष डा देवेंद्र पाल सरस्वती विद्यामंदिर से द्वितीय स्थान सुमित सरस्वती मीरा अग्रवाल से
सब जूनियर वर्ग में 100 मीटर में प्रथम स्थान मोहम्मद शारिक बी एच पी इंटर कालेज से द्वितीय अभिषेक राम रतन इंटर कालेज से तृतीय हिमांशु चौधरी डा देवेंद्र पाल सरस्वती विद्यामंदिर से 200 मीटर में प्रथम शांतनु डा देवेंद्र पाल सरस्वती से द्वितीय मनीष अनवार इन्टर कालेज से 400 मीटर में प्रथम नितिन यादव डा देवेंद्र पाल सरस्वती विद्यामंदिर से द्वितीय स्थान अक्षय जी आई सी नागलिया जट से तृतीय स्थान रिशु यादव कृषि औद्योगिक से रहे।
इस अवसर पर ब्लॉक खेल प्रभारी रणविजय सिंह,पुष्पेंद्र सिंह,रामवीर सिंह,धर्मेन्द्र सिंह,राजकण महान जी आई सी नगलिया जट ,प्रधानाचार्य आशीष कुमार जादौन कृषि औद्योगिक इंटर कॉलेज ,कृष्ण अवतार, चंद्रविजय सिंह, राहुल चौधरी, सतेंद्र सिंह मीरा अग्रवाल, आसिफ पाशा अनवार इंटर कॉलेज आदि मौजूद रहें ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत।
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...

-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...
-
वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद। पूर्व सांसद गिरीश चंद फिर हुए बसपा में शामिल। गिरीश चंद्र को मुरादाबाद मंडल का मुख्य सेक्टर प्रभारी की जिम्मेद...
No comments:
Post a Comment