Monday, September 11, 2023
मुरादाबाद के कालीबाड़ी मंदिर में नवरात्र की बैठक हुई आयोजित।
वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद । यूपी ।
मुरादाबाद के कालीबाड़ी मंदिर में नवरात्र की बैठक हुई आयोजित।
रविवार को काशीराम नगर स्थित कालीबाड़ी मंदिर परिसर में मंदिर समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आने वाले शारदीय नवरात्र के दौरान मंदिर परिसर में मनाए जाने वाले पांच दिवसीय दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति के प्रधान सचिव असीम कुमार मित्रा ने कहा कि आने वाले दुर्गा पूजा महोत्सव को सफल बनाने के लिए इस बार भी हमें पूरे जोश के साथ जुड़ना होगा इस दौरान मौजूद समिति के उपाध्यक्ष एसके राय ने सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार की पूजा में हम सभी का मनोयोग से जुटाना ही इस पांच दिवसीय महोत्सव को सफलता प्रदान करेगा। समिति के पदाधिकारी जयंत साहा ने इस मौके पर कहा कि इस वर्ष अनेक लोग कालीबाड़ी मंदिर से जुड़कर दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान सेवा कार्यों को करना चाहते हैं इस करण से उन्हें आगे बढ़कर कार्य करने के लिए हम सभी को प्रेरित करना चाहिए। बैठक के दौरान समिति के कोषाध्यक्ष उत्तम देवनाथ ने कहा कि इस वर्ष पूजा महोत्सव के दौरान पर्याप्त कोष की स्थापना के लिए भी हम सभी को जुटना होगा। इसके साथी पांच दिवसीय दुर्गा पूजा महोत्सव को सफल बनाने के लिए अन्य रूपरेखा भी तैयार करते हुए परस्पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान पांच दिवसीय महोत्सव के लिए निमंत्रण पत्र प्रकाशित करवाने को लेकर भी विचार विमर्श किया गया इसके साथ ही अगली बैठक के लिए 17 सितंबर का दिन निर्धारित किया गया जिसमें पूजा आयोजन सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियां पर विचार करने का सभी सदस्यों ने मन बनाया।
बैठक के दौरान ए के मित्रा, एसके राय, जयंत साहा, उत्तम देवनाथ सहित राजा घटक, हिमांशु मुखर्जी, हेमंत विश्वास, बबू देवनाथ, पुरोहित गौरीशंकर भट्टाचार्य, प्रिय मित्र, सुष्मिता चक्रवर्ती, शर्मिला विश्वास, पारुल घटक आदि समेत पूजा आयोजन समिति के अनेक पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
सुनील दिवाकर की रिपोर्ट।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत।
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...

-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...
-
वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद। पूर्व सांसद गिरीश चंद फिर हुए बसपा में शामिल। गिरीश चंद्र को मुरादाबाद मंडल का मुख्य सेक्टर प्रभारी की जिम्मेद...
No comments:
Post a Comment