Monday, September 11, 2023

भारत विकास परिषद लक्ष्य ने आयोजित किया शाखा स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन।

वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद । यूपी। भारत विकास परिषद लक्ष्य ने आयोजित किया शाखा स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन।
मुरादाबाद में रविवार को भारत विकास परिषद की शाखा लक्ष्य ने चाणक्य प्रतियोगिता अकैडमी में किया राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें 6 विद्यालयों ने भाग लिया | प्रतियोगिता में प्रत्येक विद्यालय ने हिन्दी एवं संस्कृत के देश भक्ति गीत का सुरीली आवाज़ों में समूहगान किया। जिसमे सैंट मीरा एकैडमी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त स्कूल के नाम शान्ति निकेतन स्कूल, गांधी नगर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीके अग्रवाल, प्रांतीय अध्यक्ष भारत विकास परिषद रहे, कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति अजय कट्टा प्रांतीय वित्तीय सचिव भारत विकास परिषद रहे। कार्यक्रम के निर्णायक/जज संजीव आकांक्षी एवम शिल्पी सक्सेना रहीं। मुख्य अतिथि पीके अग्रवाल ने कार्यक्रम के आयोजन की सराहना की एवं बताया प्रथम स्थान प्राप्त सैंट मीरा एकैडमी के विद्यार्थियों को प्रांत स्तर पर 17 सितंबर जो चंदोसी में होनी है, इसके लिए चुना गया है। परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर रोहित अग्रवाल ने अतिथि निर्णायक मण्डल एवं चाणक्य प्रतियोगिता एकैडमी के संचालक केतन गोयल का आभार व्यक्त किया एवं शानदार आयोजन की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन दीपाली अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में सचिव यश सिंघल, कोषाध्यक्ष सीए अश्विनी रस्तोगी, नमन जैन, शिवम् अग्रवाल, केतन गोयल, रजत गोयल,अभिनव अग्रवाल, दीपांशी अग्रवाल आदि की उपस्थिति रही। सुनील दिवाकर की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत।

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...