Thursday, February 29, 2024

चंदौसी में शिव मंदिर में भंडारे में शामिल हुए भाजपा नेता नरेश यादव।

वाई आई एस न्यूज़। चंदौसी। संभल। यूपी।

चंदौसी में शिव मंदिर में भंडारे में शामिल हुए भाजपा नेता नरेश यादव।


आज चंदौसी मंडी समिति में स्थित शिव मंदिर के पावन प्रांगण में आयोजित भंडारे में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए नरेश यादव ने कहा कि सम्भल लोकसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए सम्भल लोकसभा क्षेत्र में भाजपा का सांसद चुना जाना अति आवश्यक है, भाजपा सरकार में ही अतिंम पायदान पर खड़े व्यक्ति का कल्याण सम्भव है। 


इस अवसर पर पर भुवनेश कुमार (मुड़िया वाले ),सुखवीर राष्ट्रवादी एडवोकेट,अंशु गौड़, अनिल वार्ष्णेय,विनोद शर्मा, विपिन कुमार, नेतृपाल वार्ष्णेय, गोबिंद गर्ग आदि उपस्थित रहे ।



भारतीय किसान संघ देगा सांकेतिक धरना।


            भारतीय किसान संघ, जनपद मुरादाबाद 



कल 12:00 बजे सिंचाई विभाग कार्यालय चंदौसी जिला संभल पर भारतीय किसान संघ द्वारा बिलारी तहसील के ग्राम खाता के किसानों की सरकारी नलकूप की समस्या को लेकर सांकेतिक धरना दिया जाएगा। 

इसलिए सभी भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं को सूचित किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता कल 10:00 खाता गांव पहुंचे। 

11:00 भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता एक साथ सिंचाई विभाग के कार्यालय चंदौसी के लिए प्रस्थान करेंगे।

टीम: वाईआईएस न्यूज़ चैनल मुरादाबाद।

Tuesday, February 27, 2024

सियासत के बड़े खिलाड़ी सांसद डॉक्टर शफीकुर रहमान वर्क का निधन।

वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद । यूपी।


सियासत के बड़े खिलाड़ी सांसद डॉक्टर शफीकुर रहमान वर्क का निधन।

मुरादाबाद: सियासत के मजे हुए खिलाड़ी वह लोकसभा में सबसे बुजुर्ग सांसद रहे डॉक्टर शफीकुर रहमान वर्क ने दुनिया को अलविदा कह दिया। 

उन्होंने आवाम पर अपनी मजबूत पकड़ रखने के साथ गंभीर मुद्दों पर बेबाक राय रखने वाले डॉक्टर वर्क नें कांठ रोड स्थित निजी अस्पताल में मंगलवार की सुबह आखिरी सांस ली। उनका कई दिन से इलाज चल रहा था। 

और गंभीर हालत में चलते विगत दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मुलाकात करने आए थे। डॉक्टर बर्क पांचवीं बार सांसद बने थे तथा चार बार विधायक और राज्य सरकार में मंत्री भी रहे थे। 

संभल संसदीय सीट पर डॉक्टर शफीकुर रहमान वर्क का किला आज तक कोई नहीं जीत पाया था। समाजवादी पार्टी में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उन्हें फिर प्रत्याशी घोषित किया था, डॉक्टर बर्क लोकसभा में सबसे बुजुर्ग सांसद थे। डॉक्टर शफीकुर रहमान वर्क का जन्म 11 जुलाई 1930 में हुआ था। 

वह देश के सियासी होने के बावजूद मुस्लिम मुद्दों को जोर-शोर से उठाते थे। डॉक्टर का सियासी सफर वीकेंड से शुरू किया और संभल से 1974 में विधायक का चुनाव जीता। 

1977 में वह जनता पार्टी से और 1985 में लोकदल से विधायक चुने गए। इसके बाद डॉक्टर बर्क सपा में शामिल हुए और 1996 में मुरादाबाद से संसद का चुनाव जीता। इसके बाद 1998 और 2004 में मुरादाबाद से फिर सांसद चुने गए 2009 में वह संभल से बसपा के टिकट पर चुनाव जीते। इसके अलावा 2019 में सपा से संभल की सीट पर चुनाव जीते थे।

टीम: वाईआईएस न्यूज़ चैनल मुरादाबाद।

Sunday, February 25, 2024

धूमधाम से बनाई गई संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती।

वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। मुरादाबाद । यूपी।


धूमधाम से बनाई गई संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती।



बिलारी: ग्राम नीमरी में पूर्व जिला पंचायत सदस्य कन्हैयालाल मौर्या के प्रतिष्ठान पर संत रविदास जयंती धूमधाम से मनाई गई जिसमे वक्ताओं ने संत रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनका जन्म वाराणसी क्षेत्र में हुआ था, संत रविदास ने भेदभाव से दूर रहने की की अपील सभी से की थी तथा अपना पूरा जीवन समाज सेवा में लगा दिया ।



कार्यक्रम की अध्यक्षता कन्हैयालाल मौर्य ने तथा संचालन रामफल शाक्य ने किया ।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गाजियाबाद निवासी सुरेंद्र यादव रहे, इस अफसर पर सूरज सिंह यादव, भारत सिंह मौर्य, प्रेम कुमार यादव, राम, साहिल हसन, पुष्पेंद्र कुमार मौर्य, छत्रपाल सिंह यादव, सुनील कुमार प्रजापति, दिलशाद, सत्येंद्र चौधरी आदि मुख्य रहे ।


मुख्य अतिथि को संत रविदास तथा भगवान बुद्ध की प्रतिमा भी भेंट की गई।


देखे वीडियो: 


देखे वीडियो:



Saturday, February 24, 2024

माघ पूर्णिमा पर गांव में निकली शोभायात्रा।

 वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद । यूपी।

माघ पूर्णिमा पर गांव में निकली शोभायात्रा।

बिलारी:  पवित्र माघ मास पूर्णिमा एवं संत शिरोमणि रविदास जयंती के पावन अवसर पर ग्राम पंचायत अमरपुर काशी के मौजा समसपुर में भक्तों ने पूरे माह भर ढोलक बजा हारमोनियम चिमटा के साथ गांव की प्रत्येक गली एवं मंदिर पर होते हुए ब्रह्म मुहूर्त में प्रभात फेरी निकालते रहे ।

जिसका आज भगवान राम लक्ष्मण सीता के आकर्षक झांकी बनाकर ढोलक बजे के साथ बड़ी संख्या में महिलाओं बच्चों बुजुर्गों युवाओं ने भजन कीर्तन करते हुए जयकारा लगाते हुए चामुंडा मंदिर निकट प्राइमरी स्कूल समसपुर से यादव मोहल्ला होली चौक का कुआं सैनी मोहल्ला हीरा भगत जी का शिव मंदिर काली मंदिर एवं ग्राम पंचायत सचिवालय पर आकर धूमधाम से समापन किया गया ।

जिसमें आचार्य सुरेंद्र सिंह नरेश यादव वेल्डिंग मिस्त्री धर्मपाल सिंह मदन गिरी मनोज सैनी परम सिंह यादव चिराग ठाकुर अभय सिंह मेघ सिंह सैनी मेघ सिंह सैनी अरविंद दिवाकर भीकम सिंह सागर कल्याण दिवाकर विनोद सैनी राजेंद्र यादव एवं प्रधानाचार्य विनोद कुमार मिश्रा ने विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ग्रामीण क्षेत्रों में माघ माह की प्रभात फेरी निकाल कर भगवान से संबंधित भजन कीर्तन गाने के महत्व को बताया। 

आज बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से अपने निजी वाहन ट्रैक्टर ट्राली से गंगा स्नान करने को भक्त ढोलक चिमटा बजाकर घाटे बजाते हुए गए हुए हैं अनेक जगह पूर्णिमा पर अखंड श्री रामचरितमानस का पाठ सत्यनारायण भगवान की कथा आदि का आयोजन चल रहा है।

Friday, February 23, 2024

बॉर्डर एरिया में आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें दोनों ओर के अधिकारी।

वाई आई एस न्यूज़। कोटद्वार। उत्तराखंड।

बॉर्डर एरिया में आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें दोनों ओर के अधिकारी।


जनपद पौड़ी व यूपी के बिजनौर-नजीबाबाद जनपद के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक में डीएम पौड़ी ने दिए निर्देश।



कोटद्वार, पौड़ी। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर कोटद्वार बॉर्डर एरिया क्षेत्र में निर्वाचन अवधि के दौरान सभी  प्रकार की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखने और अवैध गतिविधियों पर रोकथाम लगाने को लेकर जनपद पौडी और  यूपी के जनपद बिजनौर व नजीबाबाद के अधिकारियों की बैठक में जिलाधिकारी ने दोनों प्रदेशों के अधिकारियों को संयुक्त निगरानी करने के निर्देश दिए। आई.एच. एम. इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट कोटद्वार में हुई बैठक में जनपद पौड़ी व उत्तर प्रदेश के बिजनौर-नजीबाबाद जनपद के अधिकारी रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ आशीष चौहान ने  कहा कि जनपद पौड़ी गढ़वाल व बिजनौर जनपद से मिलने वाले विभिन्न मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित करना सुनिश्चित करें, जिससे सीमाओं पर हो रही आवाजाही की मॉनिटरिंग नियमित रूप से होती रहे। साथ ही उन्होंने दोनों सीमाओं के बीच नियमित चेकिंग अभियान व पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश भी दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को आपसी  समन्वय स्थापित करते हुए सीसीटीवी कैमरों की निगरानी, चेकिंग अभियान, समय-समय पर संयुक्त बैठक करते हुए चुनाव को प्रभावित करने वाली किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों की सीमाओं पर कच्ची शराब, ड्रग्स, कैश इत्यादि पर नजर बनाए रखें।पुलिस विभाग भी आपसी को बेहतर कोऑर्डिनेशन से कार्य करें।


 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता  चौबे ने कहा कि दोनों सीमाओं के पुलिसबल नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जनपद व उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद की पुलिस  नियमित रूप से सीसीटीवी कैमरे निगरानी, पेट्रोलिंग, संयुक्त बातचीत के द्वारा किसी भी अवैध गतिविधि पर नियंत्रण रखें। बैठक में  अपर जिलाधिकारी पौड़ी ईला गिरी, अपर जिलाधिकारी बिजनौर  विनय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलूनी, उप जिलाधिकारी कोटद्वार सोहन सिंह सैनी, उप जिलाधिकारी नजीबाबाद राज बहादुर, उप जिलाधिकारी नगीना अवनीश कुमार, सीओ पुलिस नजीबाबाद अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

       


   

केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री ने लैंसडाउन में मौसम डॉप्लर रडार का किया शुभारंभ।

वाई आई एस न्यूज़। कोटद्वार। उत्तराखंड।

केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री ने लैंसडाउन में मौसम डॉप्लर रडार का किया शुभारंभ।

  कोटद्वार। केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रिजिजू ने कई जनपदों के मौसम की निगरानी के लिए लैंसडौन में स्थापित मौसम डॉप्लर रडार का लोकार्पण किया। इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री कोटद्वार पहुंचे जहां उन्होंने जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान  व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के साथ बैठक करते हुए जनपद के कार्यों पर चर्चा की। 

   

लोकार्पण समारोह में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि मौसम विभाग के डॉप्लर रडार की लैंसडौन में स्थापना से  उत्तराखंड के कई जनपदों के मौसम की जानकारी तत्काल मिल सकेगी। इससे आपदा पूर्व मदद मिलने में भी सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड हिमालयन राज्य होने से प्राकृतिक दैवीय आपदाओं के लिए लिहाज से खतरनाक जोन में है। 

लैंसडाउन में डॉप्लर रडार लगने से प्राकृतिक आपदाओं की घटनाओं की सटीक जानकारी मौसम विभाग को मिल सकेगी। उन्होंने मौसम विभाग के विशेषज्ञ टीम के साथ डॉप्लर रडार का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उनके साथ गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत भी मौजूद रहे।


देखे वीडियो:



            

राष्ट्र विरोध की राजनीति से प्रेरित आंदोलन।

वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। मुरादाबाद। यूपी।

राष्ट्र विरोध की राजनीति से प्रेरित आंदोलन।

समस्याओं को बढ़ाने वाला पंजाब किसानों द्वारा प्रायोजित आंदोलन किसान हित की बजाए राष्ट्र विरोध की राजनीति करने वाले नेताओं को केंद्र सरकार पर हमलावर होने का अवसर देने वाला है। 

शायद इसलिए दिल्ली कूच की जिद पर अड़े कथित आंदोलनकारी पुलिस बल से टकराने की तैयारी करे बैठे है। जबकि मोदी सरकार इस टकराव को टालते हुए बातचीत के जरिये शांति पूर्वक समाधान की पक्षधर है। शायद इसलिए चौथे दौर की वार्ता के असफल होने के बाद भी वह पांचवे दौर की बातचीत के लिए तैयार है। पंजाब के कुछ समझदार किसान इस आंदोलन से वाकिफ है। और ना तो किसी अन्य किसान संगठनों का समर्थन प्राप्त है। एवम ना ही किसी किसान संगठनों का समर्थन प्राप्त। 

ऐसे में सकारात्मक बातचीत ही समाधान है। किसानों की ओट में कुछ राष्ट्र विरोधी तत्व सक्रिय होकर। इस आंदोलन को हिंसक रूप देकर दिल्ली के छेत्र को अशांत करना चाहते हैं। एसे में राष्ट्र की अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए। यह आंदोलन वापस लेना चाहिए। नही तो राष्ट्र की अर्थव्यवस्था को जोखिम उठाना पड़ेगा।

अभिषेक, राष्ट्रवादी, बिलारी (मुरादाबाद)

Thursday, February 22, 2024

पूर्व सांसद शीशराम सिंह रवि ने भाजपा की नीति से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की।

वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद । यूपी।

पूर्व सांसद शीशराम सिंह रवि ने भाजपा की नीति से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की।

स्योहारा, शीशराम सिंह रवि वर्ष 1999 में भाजपा से बिजनौर लोकसभा से सांसद चुने गए थे, वर्ष 2004 में लोकसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वर्तमान में पूर्व सांसद समाजवादी पार्टी में थे। 


बताते चलें पूर्व सांसद शीशराम सिंह रवि ने अपने पुत्र पूर्व ब्लाक प्रमुख बृजमोहन सिंह रवि संग लखनऊ में भाजपा आला कमान के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। पूर्व सांसद शीशराम सिंह रवि काफी समय से सपा में थे। 

क्षेत्र के गांव काजमपुर निवासी पूर्व सांसद शीशराम सिंह रवि ने बुधवार को लखनऊ में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह और जॉइनिंग कमेटी के चेयरमैन बृज बहादुर उपाध्याय के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। 

आला कमान पदाधिकारियों नें पूर्व सांसद शीशराम रवि का भगवा पटका पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व सांसद शीशराम सिंह रवि ने पत्रकारों से बताया कि भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सर्व समाज के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। भाजपा की नीति से प्रभावित होकर ही उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। 




उनका कहना है कि आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लिए तन मन से कार्य करेंगे। उनके भाजपा में आने पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर है।


रिपोर्ट: सुनील दिवाकर वाईआईएस न्यूज़ चैनल मुरादाबाद।

Wednesday, February 21, 2024

हिंदू कॉलेज में दिखाया गया प्रधानमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण।

वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद । यूपी ।


हिंदू कॉलेज में दिखाया गया प्रधानमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण।

मुरादाबाद में मंगलवार को स्टेशन रोड स्थित हिंदू कॉलेज, में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल संबोधन कार्यक्रम का प्रसारण दिखाया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा 220 परियोजना का उद्घाटन किया गया। 

शिक्षा मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग, भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान के अंतर्गत एमजेपी रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली को प्रस्तुत परियोजना के अंतर्गत सौ करोड रुपए का अनुदान प्रदान किया गया है। इस प्रकार का अनुदान देश के 26 विश्वविद्यालय को प्रदान किया गया, जिसमें एमजेपी रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली भी शामिल है। यह सर्व विदित है कि जून, 2023 में विश्वविद्यालय को नैक द्वारा A++ सर्वोच्च ग्रेड प्रदान किया गया था। 

प्रधानमंत्री के वर्चुअल संबोधन कार्यक्रम में हिंदू कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एसएस रावत, प्रो. संजय रस्तोगी, प्रो. एनयू.खान, प्रो. आनंद कुमार सिंह, प्रो. प्रियांशा सिंह, डॉ. बीके तिवारी, कैप्टन (डॉ.) राजीव चौहान, प्रो. वीरेंद्र सिंह, डॉ. मदन मोहन शुक्ला, डॉ. आलोक यादव एवं डॉ. नीरज रुहेला सहित अन्य शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे। संयोजन डॉ. प्रिंस कुमार, डॉ.ज्योति रस्तोगी एवं डॉ. श्वेता सिंह ने किया।


टीम: वाईआईएस न्यूज़ चैनल जनपद मुरादाबाद।

मुरादाबाद में साई मंदिर का मनाया 24 वां स्थापना दिवस।

वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद । यूपी।

मुरादाबाद में साई मंदिर का मनाया 24 वां स्थापना दिवस।

मुरादाबाद में मंगलवार को दीनदयाल नगर रोड स्थित श्री शिरडी साई करुणा संस्थान नें बड़े ही हर्षोल्लास के साथ 24 वां स्थापना दिवस मनाया है कार्यक्रम में सबसे पहले हरिनंदन कपूर द्वारा श्री साई हवन व संजीव सहाय द्वारा श्री साई जलाभिषेक व मनोज अहूजा द्वारा श्री साई आरती उसके बाद विशाल भंडारा तथा शाम को आरती के बाद भटनागर, निगम, कंचन व रजनी के द्वारा साई भजन संध्या का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर प्रदीप सैनी नें कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष की श्री शिरडी साई करुणा संस्थान का आज बड़े ही धूमधाम से 24 में स्थापना दिवस मनाया गया है इस दौरान भक्तों नें भारी संख्या में साई बाबा का गुणगान किया।


टीम: वाईआईएस न्यूज़ चैनल मुरादाबाद।

Tuesday, February 20, 2024

विधायक शफीक अहमद अंसारी का ब्राइटलैंड सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के कार्यक्रम में हुआ भव्य स्वागत।

 वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद। यूपी। 

अपना दल एस के स्वार विधायक व मंडल प्रभारी शफीक अहमद अंसारी का ग्राम उमरी कला के ब्राइटलैंड सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के कार्यक्रम में हुआ भव्य स्वागत।

मुख्य अतिथि का स्कूल प्रबंधक ने बुके एवं हार पहनाकर स्वागत किया। 

मंडल प्रभारी विधायक शफीक अहमद अंसारी ने ब्राइटलैंड सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के बच्चों को वार्षिक रिजल्ट, खेल की किटे एवं पुरुस्कार वितरण किए ।

मंडल प्रभारी ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा बहुत जरूरी है। 

शिक्षा भविष्य का पासपोर्ट है क्योंकि कल उनका है जो आज इसकी तैयारी करते हैं शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार जिसका का उपयोग आप दुनिया को बदलने के लिए कर सकते हैं शिक्षा समाज की आत्मा है क्योंकि ये एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक चलती रहती है। 


सबसे बड़ी बात यह है की शिक्षा आपसे कभी कोई छीन नहीं सकता जितना आप दूसरों को सिखाएंगे। आपकी शिक्षा का ज्ञान उतना ही बढ़ेगा। 


मंडल प्रभारी ने आगे कहा की पश्चिमी यूपी में अपना दल एस का मैं एकमात्र विधायक हूँ अब हमें पश्चिमी यूपी में भी अपना दल एस का झंडा लहराना हैं अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन अनुप्रिया पटेल गरीब पिछड़ों शोषित समाज के लोगों की लड़ाई लड़ती है। 


वे हमेशा सांसद में गरीबों के हितों के लिए आवाज उठाती रहती हैं तीसरी बार एनडीए सरकार बनने जा रही है माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व हमारा देश आगे बढ़ रहा है। 


हमारे देश की सरकार नई से नई योजनाएं लागू करके हमारे देश के लोगों को समर्पित कर रही है हमें फिर एकजुट होकर तीसरी बार एनडीए की सरकार बनानी है बहन अनुप्रिया पटेल जी के हाथों को मज़बूत करना हैं एनडीए का जो भी प्रत्याशी होगा उसे एकजुट होकर चुनाव लड़ाया जाएगा। 


इस मौके पर जिलाध्यक्ष मुरादाबाद कलीम अंसारी, प्रदेश महासचिव जकी उल नासिर, आरिफ मलिक, एवं समस्त नगर और ग्रामवासी मौजूद रहे।

मण्डल प्रभारी अपना दल एस ने मुरादाबाद का किया तूफानी दौरा।

वाई आई एस न्यूज़। कांठ। मुरादाबाद। यूपी।

मंगलवार को शफीक अहमद अंसारी विधायक 34 स्वार टाडा/ मंडल प्रभारी मुरादाबाद ने जिला मुरादाबाद का दौरा किया। 

मुरादाबाद की नगर पंचायत कांठ में आरिफ मलिक के आवास पर नगर पंचायत की जनता से मुलाकात की।

मंडल प्रभारी ने आगे कहा की पश्चिमी यूपी में अपना दल एस का मैं एकमात्र विधायक हूँ, अब हमें पश्चिमी यूपी में भी अपना दल एस का झंडा लहराना हैं अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन अनुप्रिया पटेल गरीब पिछड़ों शोषित समाज के लोगों की लड़ाई लड़ती है।

वे हमेशा सांसद में गरीबों के हितों के लिए आवाज उठाती रहती हैं तीसरी बार एनडीए सरकार बनने जा रही है माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व हमारा देश आगे बढ़ रहा है। 

हमारे देश की सरकार नई से नई योजनाएं लागू करके हमारे देश के लोगों को समर्पित कर रही है हमें फिर एकजुट होकर तीसरी बार एनडीए की सरकार बनानी है बहन अनुप्रिया पटेल जी के हाथों को मज़बूत करना हैं ।


एनडीए का जो भी प्रत्याशी होगा उसे एकजुट होकर चुनाव लड़ाया जाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मुरादाबाद कलीम अंसारी, प्रदेश महासचिव जकी उल नासिर, आरिफ मलिक, एवं समस्त नगर और ग्रामवासी मौजूद रहे।

बिलारी में बड़ी मात्रा में मिले गौ वंश कटान के अवशेष।

 YIS NEWS MEDIA GROUP:  

वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। मुरादाबाद । यूपी।



बिलारी में बड़ी मात्रा में मिले गौ वंश कटान के अवशेष।




जनपद मुरादाबाद के तहसील बिलारी के थाना मैनाठेर के लालपुर हमीर गांव के जंगलों में बड़ी संख्या में हुआ गौ वंश कटान के अवशेष मिलने से हड़कंप, सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की शुरू।


देखिए पूरी वीडियो


रिपोर्ट: सूत्र


Monday, February 19, 2024

हिंदुस्तान इलेक्ट्रॉनिक्स का फीता काटकर किया उद्घाटन

वाई आई एस न्यूज़। स्वार। रामपुर। यूपी।

विधायक शफीक अहमद अंसारी ने हिंदुस्तान इलेक्ट्रॉनिक्स का फीता काटकर उद्घाटन किया।

हिंदुस्तान इलेक्ट्रॉनिक्स के उद्घाटन समारोह में माननीय विधायक जी का ढोल नगाड़े एवं फूल मालाएँ पहनाकर जोरदार स्वागत किया। 

हिंदुस्तान इलेक्ट्रॉनिक्स रामपुर बाजपुर मार्ग पर गुरुद्वारे के सामने खोली गयी हैं, हिन्दुस्तान इलेक्ट्रॉनिक्स के उद्घाटन समारोह में विधायक शफीक अहमद अंसारी मुख्य अतिथि रहे। 


हिन्दुस्तान इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक अतीक अहमद ने माननीय विधायक जी का बुके देकर स्वागत किया। हिन्दुस्तान इलेक्ट्रॉनिक्स में एलईडी, वॉशिंग मशीन, फ्रीज, कूलर एवं इलेक्ट्रॉनिक्स के सभी समान उपलब्ध रहेंगे। इस मौके पर नाहित खान अतिक अहमद, इकराम एडवोकेट, रागिब, मोहम्मद शाहरुख, अली हसन, इरफान अल्वी, शावेज़, नवेद, मारूफ एवं नगर समस्त लोग मौजूद रहे।

यूपी आईकॉन द्वारा चल रहे मिशन शक्ति के 6 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन।

वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद । यूपी।

यूपी आईकॉन द्वारा चल रहे मिशन शक्ति के 6 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन।

बिलारी विकासखंड के ग्राम अबू पुर खुर्द में चल रहे मिशन शक्ति के 6 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हुआ। 

शिविर में महिलाओं को उद्यमिता तथा सेल्फ डिफेंस के बारे में प्रशिक्षित किया गया। 

शिविर में महिलाओं ने उत्साह के साथ हर्ष उल्लास से भाग लिया, जिसमें 150 महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया ।

मुख्य अतिथि मिशन शक्ति प्रभारी सब इंस्पेक्टर मीनू चौधरी रही ।

मुख्य अतिथि के द्वारा प्रशिक्षित महिलाओं को प्रमाण पत्र तथा सेफ्टी किट का भी वितरण किया गया ।



कार्यक्रम में मिशन शक्ति ब्लॉक कोऑर्डिनेटर नीरज सिंह, पंचायत सहायक संजय सिंह, महिला ट्रेनर प्रीति रानी, जैनब, राजकुमारी, गीतांजलि गौतम आदि भी कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Sunday, February 18, 2024

गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं को मिले स्मार्टफोन।

वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद । यूपी। 

गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं को मिले स्मार्टफोन।


मुरादाबाद में शनिवार को स्वामी विवेकानन्द युवा तकनीकी सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत गोकुल दास हिन्दू गर्ल्स कॉलेज, में स्नातक छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण प्रोफेसर चारू मेहरोत्रा के द्वारा किया गया। 

इस मौके पर प्राचार्या प्रो. चारु मेहरोत्रा ने सभी छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्राओं को मोबाइल फोन से तकनीकी कौशल का विकास करने में मदद मिलेगी। इस तकनीकी शक्ति  के माध्यम से छात्राएं अपने शिक्षण संबंधी कार्य सुचारू रूप से कर सकेंगे, क्योंकि आज के युग में ऑनलाइन प्रशिक्षण एवं आधुनिकीकरण में छात्र-छात्राओं के पास स्मार्टफोन  का होना आवश्यक है। 

जिसके द्वारा छात्राओं का डिजिटल सशक्तीकरण हो सकें और वह बौद्धिक व तकनीकी रूप से संपन्न हो सकेंगे। आर्थिक स्थिति संपन्न न होने के कारण छात्र-छात्राओं के पास अपना व्यक्तिगत फोन नहीं होता है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए हमारी सशक्त सरकार द्वारा बच्चों के हित में स्मार्टफोन का वितरण कराया जा रहा है उन्होंने छात्राओं को  स्मार्टफोन का सदुपयोग करने तथा साइबर क्राइम जैसे अपराधों से बचने के निर्देश दिए। 

महाविद्यालय के उपप्राचार्य ने भी छात्राओं को आधुनिकीकरण में स्मार्टफोन का उपयोग कैसे कर सकते हैं इस बारे में बताया। महाविद्यालय की मुख्य अनुशासिका प्रो. कविता भटनागर कार्यक्रम में उपस्थित रहीं। 

कार्यक्रम का संयोजन नोडल अधिकारी डॉ. रेनू शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ. शैफाली अग्रवाल, डॉ. सविता अग्रवाल और अमित कौशिक का विशेष सहयोग रहा।


टीम: वाईआईएस न्यूज़ चैनल मुरादाबाद।

Friday, February 16, 2024

स्वार विधायक ने बिना नंबर प्लेट चल रहे डंपर पर कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी को लिखा पत्र।

वाई आई एस न्यूज़ । स्वार। रामपुर । यूपी।


स्वार विधायक ने बिना नंबर प्लेट चल रहे डंपर पर कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी को लिखा पत्र।

स्वार विधायक शफीक अहमद अंसारी ने जिलाधिकारी रामपुर को लिखा पत्र।

पत्र में विधायक ने कहा रामपुर बाजपुर रोड पर अत्यधिक संख्या में बिना नंबर प्लेट के संचालित अवैध ओवरलोड ट्रक /डंपर आदि वाहन तीव्र गति से निरंकुश होकर चल रहे हैं जिसके कारण आए दिन एक्सीडेंट होने से लोगो को जान माल हानि हो रही है।

जिसकी सूचना आए दिन समाचार पत्रों में प्रकाशित होती रहती है तथा सरकार को राजस्व की अत्यधिक आर्थिक क्षति हो रही है एवं रामपुर बाजपुर मार्ग को क्षति हो रही हैं।

रामपुर बाजपुर मार्ग पर अवैध ओवरलोड ट्रक/ डंपर आदि तीव्र गति से संचालित निरंकुश वाहनों पर प्रतिबंध लगाकर उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई कराए जाने का कष्ट करें ।

जिससे सरकार को हो रही राजस्व की अत्याधिक आर्थिक क्षति एवं रामपुर बागपुर मार्ग की क्षति को रोका जा सके। एवं यात्रियों को एक्सीडेंट से होने वाली जान माल की हानि को से बचाया जा सके।

विधायक ने इसकी प्रतिलिपि, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, नगर विकास मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, राज्य मंत्रियों एवं सचिव राजस्व विभाग, आयुक्त महोदय मुरादाबाद मंडल और उपजिलाधिकारी स्वार को भेजी।

Tuesday, February 13, 2024

संभल में चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन।

वाई आई एस न्यूज़। संभल। यूपी।

आज सम्भल में भाजपा कार्यालय के निकट होटल सरोज इन में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सम्भल लोकसभा क्षेत्र के मुख्य चुनाव कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम किया गया । 

इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश सतेन्द्र सिसोदिया, विशिष्ट अतिथि प्रभारी मंत्री माननीय धर्मपाल सिंह, नरेश यादव वरिष्ठ भाजपा नेता 08 लोकसभा क्षेत्र सम्भल, लोकसभा प्रभारी राकेश सिंह, लोकसभा संयोजक पंकज गुप्ता जी, सम्भल जिला प्रभारी  हेमन्त राजपूत, राजेश यादव,भाजपा जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह,सुखवीर राष्ट्रवादी एडवोकेट अदि गणमान्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे ।

इस दौरान नरेश यादव ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनावों में हम सभी कार्यकर्ता पूरी शक्ति और समर्पण के साथ भाजपा और मोदी जी के संदेश को जन - जन तक पहुंचाएंगे, एवं मोदी सरकार द्वारा जनहितैषी योजनाओं का भी प्रचार प्रसार होगा। ईश्वर से यही कामना है कि जनता को मोदी सरकार से अधिक से अधिक जोड़ हम 400 पार के लक्ष्य को प्राप्त करें।

ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।

 वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी  रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...