वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद। यूपी।
अपना दल एस के स्वार विधायक व मंडल प्रभारी शफीक अहमद अंसारी का ग्राम उमरी कला के ब्राइटलैंड सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के कार्यक्रम में हुआ भव्य स्वागत।
मुख्य अतिथि का स्कूल प्रबंधक ने बुके एवं हार पहनाकर स्वागत किया।
मंडल प्रभारी विधायक शफीक अहमद अंसारी ने ब्राइटलैंड सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के बच्चों को वार्षिक रिजल्ट, खेल की किटे एवं पुरुस्कार वितरण किए ।
मंडल प्रभारी ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा बहुत जरूरी है।
शिक्षा भविष्य का पासपोर्ट है क्योंकि कल उनका है जो आज इसकी तैयारी करते हैं शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार जिसका का उपयोग आप दुनिया को बदलने के लिए कर सकते हैं शिक्षा समाज की आत्मा है क्योंकि ये एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक चलती रहती है।
सबसे बड़ी बात यह है की शिक्षा आपसे कभी कोई छीन नहीं सकता जितना आप दूसरों को सिखाएंगे। आपकी शिक्षा का ज्ञान उतना ही बढ़ेगा।
मंडल प्रभारी ने आगे कहा की पश्चिमी यूपी में अपना दल एस का मैं एकमात्र विधायक हूँ अब हमें पश्चिमी यूपी में भी अपना दल एस का झंडा लहराना हैं अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन अनुप्रिया पटेल गरीब पिछड़ों शोषित समाज के लोगों की लड़ाई लड़ती है।
वे हमेशा सांसद में गरीबों के हितों के लिए आवाज उठाती रहती हैं तीसरी बार एनडीए सरकार बनने जा रही है माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व हमारा देश आगे बढ़ रहा है।
हमारे देश की सरकार नई से नई योजनाएं लागू करके हमारे देश के लोगों को समर्पित कर रही है हमें फिर एकजुट होकर तीसरी बार एनडीए की सरकार बनानी है बहन अनुप्रिया पटेल जी के हाथों को मज़बूत करना हैं एनडीए का जो भी प्रत्याशी होगा उसे एकजुट होकर चुनाव लड़ाया जाएगा।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष मुरादाबाद कलीम अंसारी, प्रदेश महासचिव जकी उल नासिर, आरिफ मलिक, एवं समस्त नगर और ग्रामवासी मौजूद रहे।