वाई आई एस न्यूज़। कांठ। मुरादाबाद। यूपी।
मंगलवार को शफीक अहमद अंसारी विधायक 34 स्वार टाडा/ मंडल प्रभारी मुरादाबाद ने जिला मुरादाबाद का दौरा किया।
मुरादाबाद की नगर पंचायत कांठ में आरिफ मलिक के आवास पर नगर पंचायत की जनता से मुलाकात की।
मंडल प्रभारी ने आगे कहा की पश्चिमी यूपी में अपना दल एस का मैं एकमात्र विधायक हूँ, अब हमें पश्चिमी यूपी में भी अपना दल एस का झंडा लहराना हैं अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन अनुप्रिया पटेल गरीब पिछड़ों शोषित समाज के लोगों की लड़ाई लड़ती है।
वे हमेशा सांसद में गरीबों के हितों के लिए आवाज उठाती रहती हैं तीसरी बार एनडीए सरकार बनने जा रही है माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व हमारा देश आगे बढ़ रहा है।
हमारे देश की सरकार नई से नई योजनाएं लागू करके हमारे देश के लोगों को समर्पित कर रही है हमें फिर एकजुट होकर तीसरी बार एनडीए की सरकार बनानी है बहन अनुप्रिया पटेल जी के हाथों को मज़बूत करना हैं ।
एनडीए का जो भी प्रत्याशी होगा उसे एकजुट होकर चुनाव लड़ाया जाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मुरादाबाद कलीम अंसारी, प्रदेश महासचिव जकी उल नासिर, आरिफ मलिक, एवं समस्त नगर और ग्रामवासी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment