वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद । यूपी।
पूर्व सांसद शीशराम सिंह रवि ने भाजपा की नीति से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की।
स्योहारा, शीशराम सिंह रवि वर्ष 1999 में भाजपा से बिजनौर लोकसभा से सांसद चुने गए थे, वर्ष 2004 में लोकसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वर्तमान में पूर्व सांसद समाजवादी पार्टी में थे।
बताते चलें पूर्व सांसद शीशराम सिंह रवि ने अपने पुत्र पूर्व ब्लाक प्रमुख बृजमोहन सिंह रवि संग लखनऊ में भाजपा आला कमान के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। पूर्व सांसद शीशराम सिंह रवि काफी समय से सपा में थे।
क्षेत्र के गांव काजमपुर निवासी पूर्व सांसद शीशराम सिंह रवि ने बुधवार को लखनऊ में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह और जॉइनिंग कमेटी के चेयरमैन बृज बहादुर उपाध्याय के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
आला कमान पदाधिकारियों नें पूर्व सांसद शीशराम रवि का भगवा पटका पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व सांसद शीशराम सिंह रवि ने पत्रकारों से बताया कि भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सर्व समाज के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। भाजपा की नीति से प्रभावित होकर ही उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।
उनका कहना है कि आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लिए तन मन से कार्य करेंगे। उनके भाजपा में आने पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर है।
रिपोर्ट: सुनील दिवाकर वाईआईएस न्यूज़ चैनल मुरादाबाद।
No comments:
Post a Comment