वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद । यूपी।
माघ पूर्णिमा पर गांव में निकली शोभायात्रा।
बिलारी: पवित्र माघ मास पूर्णिमा एवं संत शिरोमणि रविदास जयंती के पावन अवसर पर ग्राम पंचायत अमरपुर काशी के मौजा समसपुर में भक्तों ने पूरे माह भर ढोलक बजा हारमोनियम चिमटा के साथ गांव की प्रत्येक गली एवं मंदिर पर होते हुए ब्रह्म मुहूर्त में प्रभात फेरी निकालते रहे ।
जिसका आज भगवान राम लक्ष्मण सीता के आकर्षक झांकी बनाकर ढोलक बजे के साथ बड़ी संख्या में महिलाओं बच्चों बुजुर्गों युवाओं ने भजन कीर्तन करते हुए जयकारा लगाते हुए चामुंडा मंदिर निकट प्राइमरी स्कूल समसपुर से यादव मोहल्ला होली चौक का कुआं सैनी मोहल्ला हीरा भगत जी का शिव मंदिर काली मंदिर एवं ग्राम पंचायत सचिवालय पर आकर धूमधाम से समापन किया गया ।
जिसमें आचार्य सुरेंद्र सिंह नरेश यादव वेल्डिंग मिस्त्री धर्मपाल सिंह मदन गिरी मनोज सैनी परम सिंह यादव चिराग ठाकुर अभय सिंह मेघ सिंह सैनी मेघ सिंह सैनी अरविंद दिवाकर भीकम सिंह सागर कल्याण दिवाकर विनोद सैनी राजेंद्र यादव एवं प्रधानाचार्य विनोद कुमार मिश्रा ने विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ग्रामीण क्षेत्रों में माघ माह की प्रभात फेरी निकाल कर भगवान से संबंधित भजन कीर्तन गाने के महत्व को बताया।
आज बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से अपने निजी वाहन ट्रैक्टर ट्राली से गंगा स्नान करने को भक्त ढोलक चिमटा बजाकर घाटे बजाते हुए गए हुए हैं अनेक जगह पूर्णिमा पर अखंड श्री रामचरितमानस का पाठ सत्यनारायण भगवान की कथा आदि का आयोजन चल रहा है।
No comments:
Post a Comment