वाई आई एस न्यूज़। चंदौसी। संभल। यूपी।
चंदौसी में शिव मंदिर में भंडारे में शामिल हुए भाजपा नेता नरेश यादव।
आज चंदौसी मंडी समिति में स्थित शिव मंदिर के पावन प्रांगण में आयोजित भंडारे में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए नरेश यादव ने कहा कि सम्भल लोकसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए सम्भल लोकसभा क्षेत्र में भाजपा का सांसद चुना जाना अति आवश्यक है, भाजपा सरकार में ही अतिंम पायदान पर खड़े व्यक्ति का कल्याण सम्भव है।
इस अवसर पर पर भुवनेश कुमार (मुड़िया वाले ),सुखवीर राष्ट्रवादी एडवोकेट,अंशु गौड़, अनिल वार्ष्णेय,विनोद शर्मा, विपिन कुमार, नेतृपाल वार्ष्णेय, गोबिंद गर्ग आदि उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment