Saturday, March 2, 2024

संभल लोकसभा सीट से परमेश्वर लाल सैनी को बनाया प्रत्याशी, समर्थकों में खुशी की लहर।

 वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद। यूपी।

भाजपा ने लोकसभा सीट के लिए जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट।

परमेश्वर लाल सैनी, संभल लोकसभा प्रत्याशी भाजपा


संभल लोकसभा सीट से परमेश्वर लाल सैनी को बनाया प्रत्याशी, समर्थकों में खुशी की लहर।


भाजपा ने मुरादाबाद मंडल की चार सीटों में मुरादाबाद संसदीय सीट पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। रामपुर से मौजूदा सांसद घनश्याम लोधी को ही मौका दिया गया है। 

घनश्याम सिंह लोधी, रामपुर लोकसभा प्रत्याशी भाजपा


वह 2022 के उपचुनाव में विजयी हुए थे। संभल सीट से 2019 में प्रत्याशी रहे परमेश्वर लाल सैनी पर ही भरोसा जताया गया है। अमरोहा में 2014 में सांसद रहे कंवर सिंह तंवर को प्रत्याशी बनाया गया है।

कंवर सिंह तंवर, अमरोहा लोकसभा प्रत्याशी भाजपा 


भाजपा ने यूपी की कई लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। 

अगर बात मुरादाबाद की करें तो यहां केवल अभी मुरादाबाद की घोषणा नहीं की गई है, बाकी तीनों सीटों पर पुरानों पर भरोसा हाइकमान ने दिखाया है।

तीन सीटों पर पुराने चेहरों पर जताया भरोसा 

 भाजपा ने मुरादाबाद की चार सीटों में मुरादाबाद संसदीय सीट पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है।

रामपुर से मौजूदा सांसद घनश्याम लोधी को ही मौका दिया गया है। वह 2022 के उपचुनाव में विजयी हुए थे।

संभल सीट से 2019 में प्रत्याशी रहे परमेश्वर लाल सैनी पर ही भरोसा जताया गया है। 

अमरोहा में 2014 में सांसद रहे कंवर सिंह तंवर को प्रत्याशी बनाया गया है। इन्हें 2019 में भी प्रत्याशी बनाया गया था।

No comments:

Post a Comment

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत।

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...