वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद। यूपी।
रामपुर के मिलक में दलित छात्रा की हत्या को लेकर निकाला कैंडल मार्च।
मुरादाबाद में शनिवार को सिविल लाइन स्थित अंबेडकर पार्क में भारतीय अंबेडकर युवक संघ के तत्वाधान में जिला रामपुर के मिलक थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिलईबड़ा गांव में घटित घटना में पुलिस द्वारा दलित समाज के छात्र सुमेश की निर्मम हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया।
संघ की ओर से इस जघन्य घटना की घोर निंदा की गई तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की गई।
कैंडल मार्च में संघ के अध्यक्ष महावीर प्रसाद मौर्य भयंकर सिंह बौद्ध, नेतराराम सिंह, मलखान सिंह, जयप्रकाश सिंह,एमपी सिंह, रघुवीर सिंह, ओपी सागर, ऋषिपाल सिंह, जयराम सिंह, चिरोंजी लाल, डॉ. मिलिंद सैन, डॉ.नरेश कुमार, राम अवतार सिंह, मक्खन सिंह, राजू सागर, चंद्र लाल गौतम, अनिल कुमार, सत्येंद्र, मोहन, रनजीत सिंह, रमेश बिश्नोई, इंद्रजीत सिंह, सुमन, ईश नारायण पांडे आदि उपस्थित रहे।
टीम: YIS news channel Moradabad.
No comments:
Post a Comment