Friday, February 16, 2024

स्वार विधायक ने बिना नंबर प्लेट चल रहे डंपर पर कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी को लिखा पत्र।

वाई आई एस न्यूज़ । स्वार। रामपुर । यूपी।


स्वार विधायक ने बिना नंबर प्लेट चल रहे डंपर पर कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी को लिखा पत्र।

स्वार विधायक शफीक अहमद अंसारी ने जिलाधिकारी रामपुर को लिखा पत्र।

पत्र में विधायक ने कहा रामपुर बाजपुर रोड पर अत्यधिक संख्या में बिना नंबर प्लेट के संचालित अवैध ओवरलोड ट्रक /डंपर आदि वाहन तीव्र गति से निरंकुश होकर चल रहे हैं जिसके कारण आए दिन एक्सीडेंट होने से लोगो को जान माल हानि हो रही है।

जिसकी सूचना आए दिन समाचार पत्रों में प्रकाशित होती रहती है तथा सरकार को राजस्व की अत्यधिक आर्थिक क्षति हो रही है एवं रामपुर बाजपुर मार्ग को क्षति हो रही हैं।

रामपुर बाजपुर मार्ग पर अवैध ओवरलोड ट्रक/ डंपर आदि तीव्र गति से संचालित निरंकुश वाहनों पर प्रतिबंध लगाकर उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई कराए जाने का कष्ट करें ।

जिससे सरकार को हो रही राजस्व की अत्याधिक आर्थिक क्षति एवं रामपुर बागपुर मार्ग की क्षति को रोका जा सके। एवं यात्रियों को एक्सीडेंट से होने वाली जान माल की हानि को से बचाया जा सके।

विधायक ने इसकी प्रतिलिपि, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, नगर विकास मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, राज्य मंत्रियों एवं सचिव राजस्व विभाग, आयुक्त महोदय मुरादाबाद मंडल और उपजिलाधिकारी स्वार को भेजी।

No comments:

Post a Comment

ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।

 वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी  रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...