वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद । यूपी।
मुरादाबाद में साई मंदिर का मनाया 24 वां स्थापना दिवस।
मुरादाबाद में मंगलवार को दीनदयाल नगर रोड स्थित श्री शिरडी साई करुणा संस्थान नें बड़े ही हर्षोल्लास के साथ 24 वां स्थापना दिवस मनाया है कार्यक्रम में सबसे पहले हरिनंदन कपूर द्वारा श्री साई हवन व संजीव सहाय द्वारा श्री साई जलाभिषेक व मनोज अहूजा द्वारा श्री साई आरती उसके बाद विशाल भंडारा तथा शाम को आरती के बाद भटनागर, निगम, कंचन व रजनी के द्वारा साई भजन संध्या का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रदीप सैनी नें कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष की श्री शिरडी साई करुणा संस्थान का आज बड़े ही धूमधाम से 24 में स्थापना दिवस मनाया गया है इस दौरान भक्तों नें भारी संख्या में साई बाबा का गुणगान किया।
टीम: वाईआईएस न्यूज़ चैनल मुरादाबाद।
No comments:
Post a Comment