Thursday, April 27, 2023
निकाय चुनाव को लेकर बिलारी में कांग्रेस प्रत्याशी शहला वाजिद के समर्थन में पहुंचे जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद।
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
बिलारी नगर पालिका परिषद में कांग्रेश पार्टी से शहला वाजिद जीत के रूप में अध्यक्ष पद जीतकर पार्टी का परचम लहराएगी, यह बात मुरादाबाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद ने निकाय चुनाव के संबंध में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता वाजिद अंसारी एडवोकेट के आवास पर कहीं।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बिलारी नगर की स्थिति नगर पालिका चुनाव में बहुत अच्छी है हमने और पार्टी के जिला एवं ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों ने आज नगर का भ्रमण कर लोगों से बात की, तो पाया शहला वाजिद और उनकी टीम एवं वाजिद हुसैन एडवोकेट और उनकी टीम एवं पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी पूरी मेहनत के साथ अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने में ताकत लगाए हुए हैं, और कांग्रेस का संदेश ,जात पर न पात पर ,मोहर लगेगी हाथ पर ,घर-घर पहुंचा रहे हैं, इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता वाजिद हुसैन अंसारी एडवोकेट ने कहा कि शहला वाजिद कि 5 साल से लगातार मेहनत और महिलाओं के बीच जबरदस्त जोश को देखते हुए हम कह सकते हैं कि नगरपालिका चुनाव में शहला वाजिद अध्यक्ष के तौर पर कामयाब होगी, और पार्टी का परचम लहराएगी।
इस मौके पर अफजल साबरी जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग, भयंकर सिंह बौद्ध एआईसीसी मेंबर, राजेश बाल्मीकि जिलाध्यक्ष एससी एसटी, गय्युर अंसारी उपाध्यक्ष जिला मुरादाबाद ,मुन्ना अब्बासी ,जावेद खान साहब ,नासिर हुसैन ,ताहिर हुसैन ,युसूफ अंसारी, ओंकार सिंह जाटव ,संजय कुमार सागर, वीरपाल सिंह ,मोहम्मद अहमद, आदि पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे।
Wednesday, April 26, 2023
निशांत चौहान ने इंटरमीडिएट में 90 प्रतिशत अंक लाकर बढ़ाया सम्मान।
वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद ।
निशांत चौहान ने इंटरमीडिएट में 90 प्रतिशत अंक लाकर बढ़ाया सम्मान।
बिलारी। क्षेत्र के गांव बहोरनपुर नरौली निवासी निशांत चौहान ने हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करके खुद को सुर्खियों में ला दिया है और क्षेत्र के सभी लोग बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं।
बीते दिन हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा का परिणाम आने पर कई जगह खुशियां मनाते हुए देखा गया, जिसमें बहोरनपुर नरोली निवासी निशांत चौहान ने अपनी माता अंकेश चौहान और पिता महेश चौहान सहित गुरुजनों का भी नाम रोशन किया है।
जिसको लेकर क्षेत्र के सभी लोग निशांत चौहान की प्रशंसा करते हुए नजर आ रहे हैं, उन्होंने कहा कि 500 में 453 अंक लाना एक गौरव की बात है। निशांत चौहान ने बताया कि वह इसका श्रय अपने गुरु अजय माथुर सहित माता-पिता को देना चाहेगा और वह भविष्य में सिविल सर्विस में सेवा करना चाहता है। इंटरमीडिएट में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने पर सभी परिचित और गुरु जन उसे आशीर्वाद देते हुए नजर आए।
मेधावी छात्र छात्राओं को किया सम्मानित ।
वाईआईएस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
बिलारी। कृषि औद्योगिक इंटर कॉलेज अमरपुर काशी में माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा प्रदत्त इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में हरकेश पुत्र ओम प्रकाश सैनी अमरपुरपुरकाशी ने 85.4 % अंक पाकर विद्यालय टॉप किया पंकज मौर्य ग्राम सोतीपुरा ने 83 % अंक प्राप्त कर द्वितीय व शीतल ग्राम पीपली ने 81.87% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया । हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में सलोनी पुत्री सुरेश ग्राम सफीलपुर ने 79.5% अंक पाकर विद्यालय टॉप किया। शिवम ग्राम सोतीपुरा ने 79% अंक प्राप्त कर द्वितीय व कौशल यादव ग्राम गोपालपुर ने 78.4% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर सभी स्टॉफ ने विद्यार्थियों की सफलता पर बधाई दी। प्रधानाचार्य आशीष कुमार जादौन ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी व अग्रिम स्वर्णिम भविष्य की कामना की साथ ही समस्त स्टॉफ को भी बधाई दी।
Sunday, April 23, 2023
कांग्रेस के जिला प्रभारी ने बिलारी भ्रमण के दौरान की वोटों की अपील।
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
बिलारी: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सचिव व जिला प्रभारी चौधरी सुखराज सिंह ने आज बिलारी नगर में भ्रमण कर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में लोगों से वोट दिए जाने का आह्वान किया और शहला वाजिद को चेयरमैन पद के रूप में कामयाब बनाने का आह्वान किया।
इसके बाद चौधरी सुखराज सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों की मीटिंग चेयरमैन प्रत्याशी पति वाजिद हुसैन एडवोकेट के आवास पर बुलाई।
जिसमें उन्होंने सभी पदाधिकारियों से चेयरमैन प्रत्याशी की स्थिति के बारे में बात की, और उन्हें प्रत्याशी को जिताने के लिए जी-जान से जुटने का आह्वान किया।
इस अवसर पर चेयरमैन प्रत्याशी पति वाजिद हुसैन एडवोकेट पूर्व सदस्य केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय भारत सरकार ने जिला प्रभारी को आश्वस्त किया कि बिलारी नगर से शहला वाजिद बहुत अच्छे मत लेकर चेयरमैन का चुनाव जीतेगी, और लोगों की जनक आकांक्षाओं को पूरा करेंगी।
इस अवसर पर राहत अली अंसारी ब्लॉक अध्यक्ष बिलारी, शहला वाजिद चेयरमैन प्रत्याशी कॉन्ग्रेस बिलारी, मोहम्मद फारुख नगर अध्यक्ष कांग्रेस, सगीर अहमद ब्लॉक
पाध्यक्ष ,अनवर भाई सचिव ब्लॉक, नासिर हुसैन महासचिव ब्लॉक बिलारी, सानू संयुक्त सचिव ब्लॉक बिलारी, वीरपाल सिंह सचिन ब्लॉक बिलारी ,मोहम्मद सलमान नगर उपाध्यक्ष बिलारी आदि पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
Friday, April 21, 2023
कांग्रेस पार्टी की नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु उम्मीदवार शहला वाजिद को मिला चुनाव चिन्ह।
वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
बिलारी उप जिलाधिकारी / निर्वाचन अधिकारी बिलारी द्वारा आज बिलारी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद हेतु चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए।
कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार शहला वाजिद को हाथ के पंजे का चुनाव चिन्ह उप जिलाधिकारी द्वारा आवंटित किया गया तथा जरूरी रजिस्टर एवं चुनावी दस्तावेज मुहैया कराए गए।
ताकि चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा की गई गाइडलाइन को लागू किया जाए, व चुनाव में पारदर्शिता बनी रहे।
शहला वाजिद ने अपने पति वाजिद हुसैन अंसारी एडवोकेट पूर्व सदस्य कपड़ा मंत्रालय भारत सरकार के साथ निर्वाचन अधिकारी / उप जिलाधिकारी से अपना चुनाव चिन्ह हाथ का पंजा प्राप्त किया तथा जरूरी औपचारिकताएं पूरी की।
इस अवसर पर नासिर हुसैन अंसारी, यूसुफ, दानिश, मोहम्मद फारुख, तहसीन जहां, नसीम जहां कमर जहां अनवार एडवोकेट आदि उपस्थित थे।
Thursday, April 20, 2023
संभल से निकाय चुनाव में प्रबल दावेदार हैं भाजपा की पारुल शर्मा।
वाई आई एस न्यूज़ । संभल । यूपी ।
। निकाय चुनाव अपडेट ।
निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही पार्टियों द्वारा घोषित प्रत्याशियों ने अपना प्रचार देश कर दिया है इसी कड़ी में एक नाम संभल से महिला सीट होने के नाते भाजपा द्वारा नगर पालिका परिषद चेयरमैन प्रत्याशी के रूप में टिकट दिया गया है ।
भाजपा नेता गणेश शर्मा की धर्मपत्नी पारुल शर्मा को मूल रूप से संभल के हयातनगर निवासी भाजपा प्रत्याशी पारूल शर्मा वैसे तो सियासत की दुनिया में नई है लेकिन इनके पति गणेश शर्मा राजनीति के पुराने खिलाड़ी हैं गणेश शर्मा की गिनती स्वच्छ, ईमानदार एवं निर्विवाद नेता के रूप में होती है ।
यही कारण रहा की सत्ताधारी पार्टी ने इस दंपत्ति को टिकट देकर इनाम दिया गौर करने वाली बात यह है कि पारुल शर्मा अपने सामने समाजवादी प्रत्याशी के उम्मीदवार को कैसे टक्कर देती हैं वैसे तो जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है भाजपा प्रत्याशी का पुराने एवं नए साथियों के साथ कारवां बढ़ता जा रहा है बस अब तो इंतजार है सिर्फ चुनाव के बाद मतगणना का । संभल से ब्यूरो चीफ हर्षित शर्मा की रिपोर्ट।
Tuesday, April 18, 2023
समाजवादी पार्टी का एक नेता सिर्फ आधे घंटे के लिए ही बन पाया जिलाध्यक्ष।
वाई आई एस न्यूज़। संभल । यूपी ।
समाजवादी पार्टी का एक नेता सिर्फ आधे घंटे के लिए ही बन पाया जिलाध्यक्ष।
संभल में सपा जिला अध्यक्ष पहले फिरोज खान को बनाया गया था, लेकिन आधे घंटे के बाद ही सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने दूसरा लेटर जारी कर असगर अली अंसारी को संभल का जिला अध्यक्ष बना दिया।
इसके बाद से दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच सोशल मीडिया पर वाक युद्ध छिड़ गया।
राजनीति में भी अजब खेल हो रहे है कि कब किसको शह मिल जाए और किसको मात।
ऐसा ही एक मामला यूपी के संभल जिले में देखने को मिला है जहां समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा फिरोज खान को संभल का जिला अध्यक्ष बनाया लेकिन कुछ देर बाद ही दूसरा लेटर आया जिसमे असगर अली अंसारी को संभल का जिला अध्यक्ष बना दिया। जिससे कही न कही पहले असमंजस की स्थिति बनी रही।
और शह मात के खेल में असगर अली अंसारी ने एक घंटे में ही सब कुछ अपने नाम कर लिया।
रिपोर्ट: हर्षित शर्मा, ब्यूरो चीफ संभल जनपद
Saturday, April 15, 2023
भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई ।
वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी।
भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई ।
बिलारी भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ गीता शर्मा ने अमरपुर काशी श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी कॉलेज प्रांगण में किसान की बेटियों के साथ सामूहिक रूप से बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके जीवन के कई संस्मरण सुनाते हुए कहा आज पूरा देश बुजुर्ग नौजवान युवा राजनीतिक एवं प्रशासनिक छात्र छात्राओं को बाबा साहब के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए ।
उन्होंने जीवन में संघर्ष करके कहा शिक्षित बनो संघर्ष करो आगे बढ़ो इस अवसर पर सभी ने जयघोष करते हुए केंद्र के सरकार यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने राष्ट्रीय अवकाश घोषित करके सभी को धूमधाम से जयंती मनाने का आग्रह किया है।
गांव गांव शहर शहर हर गली नगर बूथ के अनुसार जयंती मनाई जा रही है।
इस अवसर पर किसान बेटी कुमारी दिव्यांशी सैनी, मोनिका नैना, खुशबू कुमारी, अंजली, अंशु कुमारी, वीरबाला, साक्षी मीनू, आंचल सैनी, काजल, प्रीति, किशन गोपाल सैनी, साउंड मिस्त्री दीपक कुमार विश्नोई ने भाग लिया, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने किए।
देश में गरीब अमीर के बीच बढ़ रही है खाई, देश के लिए खतरा।
वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी ।
देश में गरीब अमीर के बीच बढ़ रही है खाई, देश के लिए खतरा।
जहां सरकारें दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ गरीबी खत्म करने को लेकर बड़े बड़े कार्यक्रम चला रही है, योजनाएं चला रही है लेकिन आज उनका सीधा लाभ गांव, नगर, शहर के अंतिम पंक्ति में बैठे हुए व्यक्ति को नहीं मिल पा रहा है।
आज भी गरीब और गरीब होता जा रहा है और अमीर और भी अमीर होता जा रहा है, गरीब अमीर के बीच में हुई खाई बढ़ती जा रही है ।
इस सरकारों को दोष देना तो सही नहीं होगा लेकिन दोष उन लोगों का है जो जमीनी स्तर पर उन योजनाओं को क्रियान्वित करा रहे है और बड़े पैमाने पर लापरवाही देखने को मिल रही हैं।
उपरोक्त फोटो में रोजगार की खोज में परिवार के साथ चिलचिलाती धूप में साइकिल से जाता एक मजदूर, जो सब कुछ बयां कर रहा हैं । ये फोटो अभी रामपुर का है जहां एक मजदूर अपने परिवार के साथ काम की तलाश में कही बाहर जा रहा हैं।
Friday, April 14, 2023
भारतीय किसान संघ द्वारा संविधान शिल्पी भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मनाई गई जयंती।
वाई आई एस न्यूज । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
भारतीय किसान संघ द्वारा संविधान शिल्पी भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मनाई गई जयंती।
आज बिलारी में भारतीय किसान संघ द्वारा संविधान शिल्पी भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
इस अवसर पर सर्वप्रथम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र के सामने पुष्प अर्पित कर नमन किया गया तथा स्वतंत्र देश के प्रथम कानून मंत्री को याद किया गया।
गरीब, दलित, पीड़ित, शोषित व वंचितों की आवाज़ बन कर उनके अधिकारों के लिए कार्य किया तथा देश में विपरीत परिस्थितियों में जीवन की शुरुआत करते हुए भी अपना जीवन अध्ययन, लेखन, भाषण और जनकल्याण हेतु समर्पित करने वाले डॉ. भीमराव रामजी अम्बेडकर सदैव हम सभी के प्रेरणास्त्रोत रहे हैं।
अपनी लगन और कर्मठता से उन्होंने एम.ए., पी एच. डी., एम. एस. सी., बार-एट-लॉ की डिग्रियाँ प्राप्त की।
इस तरह से वे अपने समय के सबसे ज़्यादा पढ़े-लिखे राजनेता एवं विचारकों में से एक थे। जातिगत भेदभाव से पीड़ितों के प्रति उनकी गहरी सहानुभूति थी। पीड़ितों के साथ जो भेदभाव किए जाते थे, उनसे व्यथित होकर इन भेदभावों को दूर कर, पीड़ितों को समाज में सशक्त बनाने के लिए डॉ. अम्बेडकर जी ने व्यापक जन आन्दोलन किए।
डॉ. अम्बेडकर जी गांवों की अपेक्षा नगरों में तथा ग्रामीण शिल्पों या कृषिगत व्यवस्था की तुलना में पश्चिमी समाज की तरह औद्योगिक विकास में भारत और दलितों का भविष्य देखते थे। वे मार्क्सवादी समाजवाद की तुलना में बौद्ध मानववाद के समर्थक थे, जिसके केन्द्र में व्यक्तिगत स्वतंत्रता, समानता एवं भ्रातृत्व की भावना है।
अम्बेडकर जी संविधान के निर्धारण की सम्पूर्ण प्रक्रिया में अग्रिम पंक्ति में उपस्थित रहे। उन्होंने संविधान सभा के प्रस्तावों में महत्त्वपूर्ण बदलाव हेतु सुझाव दिए, चर्चा सत्रों में अंत तक उनके लिए लड़ाई लड़ते रहे। साथ ही, समय-समय पर इसमें सफलता न मिलने के बावजूद भी वे लगातार अगले प्रस्तावों पर पूरी तल्लीनता से बहस करते रहे। इस प्रकार अम्बेडकर जी ने भारत के संविधान की रचना में एक निर्णायक भूमिका अदा की है। इन्हीं महत्त्वपूर्ण उपलब्धियों तथा देश की अमूल्य सेवा के फलस्वरूप 1990 में अम्बेडकर जी को भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार “भारत रत्न” से सम्मानित किया गया।
ऐसे भारतीय विधि विशेषज्ञ, अर्थशास्त्री, इतिहास विवेचक, बौद्ध दर्शन के विद्वान् तथा श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों के समर्थक अम्बेडकर जी सदैव सामाजिक समरसता हेतु प्रयासरत रहे। स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री, भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माताओं में से एक बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जन्मजयंती पर कोटिश: नमन्।
आज इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष तेजभान सिंह राघव, जिला प्रचार प्रमुख पवन कोहली, विजय यादव, अमित कुमार, कपिल कुमार, युग चौधरी, सचिन सैनी आदि उपस्थित रहें।
Wednesday, April 12, 2023
स्थानीय निकाय चुनाव में आई तेजी, शहला वाजिद ने खरीदा स्थानीय निकाय बिलारी के चेयरमैन पद के प्रत्याशी के लिए पर्चा।
बिलारी। वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद । यूपी ।
स्थानीय निकाय चुनाव में आई तेजी, शहला वाजिद ने खरीदा स्थानीय निकाय बिलारी के चेयरमैन पद के प्रत्याशी के लिए पर्चा।
आज शहला वाजिद के प्रतिनिधि एवं कपड़ा मंत्रालय भारत सरकार के पूर्व सदस्य वाजिद हुसैन अंसारी एडवोकेट ने अपनी पत्नी के लिए बिलारी नगरपालिका परिषद के चेयरमैन पद के लिए नामांकन हेतु पर्चा खरीदा।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बिलारी महोदय द्वारा नामांकन हेतु फार्म उपलब्ध कराया गया ,और सारी औपचारिकताएं इस संबंध में पूरी की गई , वाजिद अंसारी एडवोकेट के साथ उनके समर्थक नाजिम अली ,मोहम्मद साबिर ,अनवर हुसैन, नासिर हुसैन अंसारी, सोमपाल प्रजापति, अमरनाथ गुप्ता, आदि उपस्थित थे।
मनौना धाम के महंत ओमेंद्र जी महाराज के बिलारी आगमन पर श्याम भक्तों में भारी उत्साह ।
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद। यूपी।
मनौना धाम के महंत ओमेंद्र जी महाराज के बिलारी आगमन पर श्याम भक्तों में भारी उत्साह ।
श्री श्याम आराधना महोत्सव मुरादाबाद में जाते समय बिलारी रुकेंगे महंत ओमेंद्र जी महाराज।
बिलारी। मनौना धाम के महंत ओमेंद्र जी महाराज 13 अप्रैल दिन बृहस्पतिवार को श्री श्याम आराधना महोत्सव जो कि रेलवे स्टेडियम कंपनी बाग मुरादाबाद में श्री धार्मिक आयोजन सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया जा रहा है मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित होंगे। मनौना धाम के महंत ओमेंद्र जी महाराज चंदौसी- मुरादाबाद मार्ग से निकलेंगे।
महंत जी का अमरपुर काशी, रुस्तम नगर सहसपुर और बिलारी में भव्य स्वागत किया जाएगा। शाम 5:00 बजे गांधी पार्क बिलारी पहुंचेंगे वहां पर श्याम भक्तों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा। उसके उपरांत महंत जी बिलारी के प्रसिद्ध मंदिर पौडा खेड़ा में बिलारी के श्याम भक्तों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।मनौना धाम के महंत ओमेंद्र जी महाराज के बिलारी प्रथम आगमन पर श्याम महाराज के भक्तों में भारी उत्साह है। श्याम भक्त मयंक गुप्ता ने कहा की हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि महाराज जी बिलारी में आ रहे हैं। महाराज जी के बिलारी आने पर श्याम महाराज की कृपा सभी पर होगी। श्याम भक्त छवि राज चावला ने कहा कि महंत ओमेंद्र जी महाराज की कृपा बिलारी वासियों पर हुई है जो हम सब को उनकी सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है। बिलारी वासियों में भारी उत्साह है हम सब उस पल का इंतजार कर रहे हैं जब मनोना धाम के महंत ओमेंद्र जी महाराज बिलारी में आएंगे। मनोना धाम की परम भक्त कविता ठाकुर ने कहा कि मुझे इतनी खुशी हो रही है कि जिसको हम शब्दों में नहीं कह सकते मैं अक्सर मनौना धाम जाती रहती हूं मुझ पर बाबा की असीम कृपा हुई है मैं लगभग 25 वर्ष से दवाई खाती थी लेकिन जब से मनौना धाम के महंत ओमेंद्र जी महाराज ने आशीर्वाद दिया है और श्याम बाबा की कृपा हुई है तब से मैंने दवाई खानी छोड़ दी है और अब मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं। सनातन धर्म ट्रस्ट के अध्यक्ष पंकज चौहान ने कहा जी हम सबके लिए बड़े सौभाग्य की बात है की मनौना धाम के महंत बिलारी आ रहे हैं। पंकज चौहान ने कहा कि बिलारी और आसपास के ऐसे हजारों भक्त हैं जो अभी तक मनौना धाम नहीं पहुंच सके हैं उनको श्याम महाराज के परम भक्त ओमेंद्र जी महाराज के दर्शन प्राप्त करने का और उनको सुनने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ है यह हम सब के लिए बड़ी खुशी की बात है।
बिलारी के बकेनिया चांदपुर गांव में राशन डीलर के साथ मारपीट, आरोपी ने राशन डीलर की मां को पीट पीट कर किया घायल।
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी ।
बिलारी के बकेनिया चांदपुर गांव में राशन डीलर के साथ मारपीट, आरोपी ने राशन डीलर की मां को पीट पीट कर किया घायल।
राशन डीलर के 112 नंबर पर कॉल पर मौके पर पहुंची पुलिस।
108 नंबर एंबुलेंस से पहुंचाया अस्पताल।
मामला बिलारी के बकैनिया चांदपुर गांव का है जहां राशन डीलर सौरभ सागर है जहां बीती शाम गांव के देशराज तथा दयाराम ने राशन डीलर के घर जाकर समय से पहले राशन देने की जिद करने लगे तथा राशन डीलर ने समय से बाटने की बात की तो उपरोक्त आरोपियों ने दबंगई के बल पर गाली गलोच करते हुए दो बोरी चावलों को ले जाने लगे।
इस पर राशन डीलर के विरोध करने पर उपरोक्त दोनों आरोपियों देशराज तथा दयाराम ने मारपीट शुरू कर दी। जिसमें राशन डीलर, व परिवार के साथ मारपीट में राशन डीलर की मां गंभीर रूप से घायल है।
राशन डीलर ने 112 नंबर पर कॉल की तो मौके पर पुलिस पहुंची।
जिसमें राशन डीलर के अंदरूनी चोटे आई है तथा राशन डीलर की मां केलावती के गंभीर चोटे आई जिनको 108 एंबुलेंस की सहायता से बिलारी सीएससी ले जाया गया,जहां गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टर ने मुरादाबाद जिला अस्पताल को रेफर कर दिया जहां उनका इलाज चल रहा है ।
Wednesday, April 5, 2023
महर्षि कश्यप जयंती धूमधाम से मनाई।
वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
महर्षि कश्यप जयंती धूमधाम से मनाई बिलारी श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी बिलारी वंदना सभा के पश्चात प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने कन्या भारती एवं वंदना प्रमुख शिशु भारती के भैया बहनों के साथ आचार्य बंधुओं के द्वारा महर्षि कश्यप ऋषि के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए।
प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने महर्षि कश्यप जी के पुराणों के अनुसार वर्णित कथा को विस्तार से सुनाया कश्यप ऋषि के कितनी पत्नियां थी कितने पुत्र थे जीवन से जुड़ी हुई क्या धार्मिक घटनाएं पौराणिक कथा है उसके विषय में भैया बहनों को जानकारी दी ।
इस अवसर पर शिशु भारती के निहाल सागर, अनुराग यादव , अंशु यादव, विकास यादव, वंदना प्रमुख छवि सागर, अंजलि, आंचल सैनी, अभिलाषा यादव, कुमकुम सैनी, अंजली यादव, अंशु यादव, सिद्धार्थ, बालिका शिक्षा प्रमुख श्रीमती मीनू यादव, कुमारी राजवती यादव, भावना एवं शिवानी सैनी, किशन कश्यप, राकेश कुमार प्रजापति, सत्येंद्र तोमर, विनोद कुमार यादव, दीपक कुमार बिश्नोई, ऋषि पाल सिंह यादव, पीएस यादव, नरपत मौर्य मौजूद रहे।
नागरिक एकता परिषद द्वारा आयोजित बैठक में आपसी एकता और भाईचारे को मजबूत करने का संकल्प दोहराया।
वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
बिलारी। नागरिक एकता परिषद द्वारा फतेहपुर नत्था के महात्मा गांधी जूनियर हाई स्कूल में सामाजिक सद्भाव एवं भाईचारा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी वर्गों के लोगों ने शामिल होकर क्षेत्र में आपसी एकता और भाईचारे को मजबूत करने का संकल्प दोहराया।
प्राची और शिखा ने हम होंगे कामयाब वाला गीत गाकर बैठक का आरंभ किया। पूर्व प्रधान उरमान सिंह यादव की अध्यक्षता में चली बैठक में विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि भारत देश की संस्कृति पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाती है क्योंकि यहां अनेक प्रकार के धर्म संप्रदाय मत और पंथ के लोग एक साथ रहते हैं हमारे देश में अनेक महापुरुष पैदा हुए जो सभी ने हमारी सभ्यता और संस्कृति को मजबूत करने का काम किया उन्होंने सभी से मिलजुल कर एक साथ रहने की प्रेरणा दी हमें उन सभी के मिशन को आगे बढ़ाना है।
वक्ताओं ने कहा कि हमें हर हाल में एक दूसरे के सुख दुख में काम आना चाहिए एक दूसरे के साथ खड़े रहना चाहिए छोटी मोटी बातों को लेकर विवाद पैदा ना करें जिससे सौहार्द को नुकसान पहुंचे।
गुरु नानक देव महात्मा ज्योतिबा फुले, बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, राजा राममोहन राय, बाल गंगाधर तिलक महात्मा गांधी नेल्सन मंडेला जैसे महापुरुषों का उल्लेख करके भी शिक्षित किया गया।
डॉ चरन सिंह ने भारतीय संविधान के बारे में विस्तार से कहा कि बाबा साहेब द्वारा पूरी दुनिया के संविधानों का अध्ययन करके 2 वर्ष 11 महीने 18 दिन लगे।हाजी मोहम्मद उस्मान ने कहा कि पुरानी रियासतों के झगड़ों में जाति संप्रदाय कारण नहीं था बल्कि उनके आपसी सत्ता संघर्ष के झगड़े थे। भाजपा के वरिष्ठ नेता ऋषि पाल सिंह ने कहा कि हम सबको मिलकर बिलारी क्षेत्र का माहौल अच्छा ही बनाए रखना है इसमें सभी जाति धर्म के लोग रहते हैं और उन सभी की सोच अच्छी है। उन्होंने नागरिकों द्वारा चलाई जा रही मुहिम का समर्थन किया।
योगी कुमार प्रदीप ने कहा कि अनमोल शरीर के लिए प्रतिदिन कम से कम आधा घंटा अवश्य निकालें और योगा करके स्वस्थ रहें मस्त रहें।अचिंत कुमार मुन्ना ने कहा कि हम सबको मिलकर देश के लिए काम करना है ऐसा कोई काम ही करना है जिससे सौहार्द पर आंच आए।
महिला सशक्तिकरण के लिए कार्यरत गुरमीत कौर ने अपने संबोधन में कहा कि दुनिया का कोई भी बदलाव नारी शक्ति के बिना अधूरा है आज महिलाएं पुरुषों से आगे बढ़कर काम कर रही हैं चाहे वायु सेना थल सेना पुलिस सेवा या राजनीति। उन्होंने कहा कि महिलाओं को हमारे संविधान ने सशक्त बनाया है इसलिए महिलाएं अपनी शक्ति को पहचानें और समाज और देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान जारी रखें।
प्राची, शिखा और कीर्ति ने संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा जिसे सभी ने दोहराया।
बैठक में डॉ वीरेंद्र सिंह, डॉ चरन सिंह, चौधरी ऋषि पाल सिंह, हाजी मोहम्मद उस्मान, अचिंत कुमार मुन्ना, पूर्व प्रधान उरमानसिंह,दीनदयाल यादव, अजीत सिंह, एडवोकेट अखिलेश कुमार,कन्हैया लाल मौर्य, नौशाद, सलमान, विपिन, चंद्रपाल, शेखर कुमार, रविंद्र कुमार, लोकेश कुमार, अरुण, गौरांश आदि ने भाग लिया। अंत में नागरिक एकता परिषद के अध्यक्ष प्रेम कुमार ने सभी को संविधान के प्रति निष्ठा रखने की शपथ दिलाई और सब का आभार जताया।
खिलेंद्र मैथिल बने बिहिप के कार्यवाहक प्रखंड अध्यक्ष।
वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
खिलेंद्र मैथिल बने बिहिप के कार्यवाहक प्रखंड अध्यक्ष।
मुरादाबाद के प्रखंड अगवानपुर में हुई विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की विभाग बैठक में सिहाली लड्ढा निवासी खिलेंद्र मैथिल को प्रखंड उपाध्यक्ष से पदोन्नत कर प्रखंड बिलारी का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
इसके अलावा मनोज तोमर को सह संयोजक बजरंग दल रूप सिंह प्रजापति को प्रखंड विद्यार्थी प्रमुख का नवीन दायित्व सौंपा गया।
बिलारी पहुंचने पर सभी नवीन दायित्ववान कार्यकर्ताओं का संगठन कार्यकर्ताओं के द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।
स्वागत करने वालों में जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख आकाश प्रजापति जिला प्रचार प्रमुख जीतू शर्मा प्रखंड मंत्री जयदेव मौर्य प्रेमपाल पासी सतपाल शर्मा दयाशंकर शर्मा भाजपा नेता संजू शर्मा सनी सक्सेना आदि उपस्थित रहे।
Monday, April 3, 2023
भारी वर्षा से किसानों की बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा दिलाए जाने को उठाई मांग।
वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद । यूपी ।
भारी वर्षा से किसानों की बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा दिलाए जाने को उठाई मांग।
मुरादाबाद। कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को भारतीय किसान संघ उत्तर प्रदेश मुरादाबाद ने भारी वर्षा के कारण किसानों की बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे की मांगों को लेकर एक ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री को सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से भारतीय किसान संघ उत्तर प्रदेश मुरादाबाद ने बीते दिनों प्रदेश भर में तेज बारिश और आंधी के कारण किसानों की बर्बाद हुई फसलों को प्रदेश सरकार द्वारा मुआवजे देने की मांग उठाई। कार्यकर्ताओं का कहना है कि बीते दिनों तेज बरसात और आंधी के कारण किसानों के आलू, मटर, मसूर, गेहूं तथा आम की फसल बुरी तरह चौपट हो गई है। कुदरत के कहर से किसानों की कमर टूट गई है। बारिश से बर्बाद हुई फसलों के कारण किसान अपनी लागत भी नहीं निकल पा रहा है।
कुदरत के इस कहर से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए भारतीय किसान संघ उत्तर प्रदेश मुरादाबाद ने मांग की है निश्चित समय अवधि में किसानों को उनकी फसल के नुकसान की भरपाई की जाए।
ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष तेजभान सिंह, जिला मंत्री ओमवीर सिंह, जिला प्रचार प्रमुख पवन कोहली, हेमचंद सैनी जिला कोषाध्यक्ष, जुगनेश राघव प्रांत जैविक प्रमुख, ऋषिपाल सिंह जिला गन्ना प्रमुख, अमन सक्सेना, अशोक कुमार, अनूप सिंह, राजपाल सिंह ब्लॉक अध्यक्ष, पुष्पेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, सुमन कुमार, सुरेश सैनी, ऋषिपाल सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Sunday, April 2, 2023
बिलारी क्षेत्र के देवरी गांव के किसान की डिप्रेशन में हुई मृत्यु।
वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
बिलारी क्षेत्र के देवरी गांव के किसान की डिप्रेशन गई जान।
बिलारी क्षेत्र के देवरी गांव के किसान धर्मपाल सिंह पुत्र अमर सिंह कई दिनों से परेशान चल रहे थे, जिसमे बैंक से ऋण लेने पर बैंक की ओर से रुपए जमा करने को दवाब बनाया गया था, जिसके चलते धर्मपाल सिंह दो दिन से बहुत परेशान दिख रहे थे और खाना भी नहीं खाया था, आज सुबह बिना किसी को बताए घर से बाहर निकल आए, कई घंटो तक नहीं मिलने पर परिवारवालों ने इधर उधर ढूंढा लेकिन गांव से बाहर तालाब में उनका शव मिलने से हड़कंप मच गया।
परिवारवालों ने डिप्रेशन को लेकर मृत्यु होना बताया है लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा कि मृत्यु की वजह क्या रही।
मौके पर पुलिस मौजूद रही ।
Subscribe to:
Posts (Atom)
ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।
वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...

-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद। पूर्व सांसद गिरीश चंद फिर हुए बसपा में शामिल। गिरीश चंद्र को मुरादाबाद मंडल का मुख्य सेक्टर प्रभारी की जिम्मेद...
-
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद। बिलारी के आयुष्मान हॉस्पिटल में आयोजित हुआ एक दिवसीय चिकित्सा शिविर। आयुष्मान हॉस्पिटल बिलारी में रविव...