Wednesday, April 5, 2023

खिलेंद्र मैथिल बने बिहिप के कार्यवाहक प्रखंड अध्यक्ष।

वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी । खिलेंद्र मैथिल बने बिहिप के कार्यवाहक प्रखंड अध्यक्ष।
मुरादाबाद के प्रखंड अगवानपुर में हुई विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की विभाग बैठक में सिहाली लड्ढा निवासी खिलेंद्र मैथिल को प्रखंड उपाध्यक्ष से पदोन्नत कर प्रखंड बिलारी का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके अलावा मनोज तोमर को सह संयोजक बजरंग दल रूप सिंह प्रजापति को प्रखंड विद्यार्थी प्रमुख का नवीन दायित्व सौंपा गया। बिलारी पहुंचने पर सभी नवीन दायित्ववान कार्यकर्ताओं का संगठन कार्यकर्ताओं के द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख आकाश प्रजापति जिला प्रचार प्रमुख जीतू शर्मा प्रखंड मंत्री जयदेव मौर्य प्रेमपाल पासी सतपाल शर्मा दयाशंकर शर्मा भाजपा नेता संजू शर्मा सनी सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

बिलारी में जीएसटी बचत उत्सव व्यापारी सम्मेलन हुआ आयोजित।

आज मंडल बिलारी में 30 बिलारी विधानसभा का जीएसटी बचत उत्सव व्यापारी सम्मेलन लक्ष्मण सरस्वती शिशु मंदिर बिलारी में संपन्न हुआ जिसम...