Wednesday, April 5, 2023
नागरिक एकता परिषद द्वारा आयोजित बैठक में आपसी एकता और भाईचारे को मजबूत करने का संकल्प दोहराया।
वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
बिलारी। नागरिक एकता परिषद द्वारा फतेहपुर नत्था के महात्मा गांधी जूनियर हाई स्कूल में सामाजिक सद्भाव एवं भाईचारा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी वर्गों के लोगों ने शामिल होकर क्षेत्र में आपसी एकता और भाईचारे को मजबूत करने का संकल्प दोहराया।
प्राची और शिखा ने हम होंगे कामयाब वाला गीत गाकर बैठक का आरंभ किया। पूर्व प्रधान उरमान सिंह यादव की अध्यक्षता में चली बैठक में विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि भारत देश की संस्कृति पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाती है क्योंकि यहां अनेक प्रकार के धर्म संप्रदाय मत और पंथ के लोग एक साथ रहते हैं हमारे देश में अनेक महापुरुष पैदा हुए जो सभी ने हमारी सभ्यता और संस्कृति को मजबूत करने का काम किया उन्होंने सभी से मिलजुल कर एक साथ रहने की प्रेरणा दी हमें उन सभी के मिशन को आगे बढ़ाना है।
वक्ताओं ने कहा कि हमें हर हाल में एक दूसरे के सुख दुख में काम आना चाहिए एक दूसरे के साथ खड़े रहना चाहिए छोटी मोटी बातों को लेकर विवाद पैदा ना करें जिससे सौहार्द को नुकसान पहुंचे।
गुरु नानक देव महात्मा ज्योतिबा फुले, बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, राजा राममोहन राय, बाल गंगाधर तिलक महात्मा गांधी नेल्सन मंडेला जैसे महापुरुषों का उल्लेख करके भी शिक्षित किया गया।
डॉ चरन सिंह ने भारतीय संविधान के बारे में विस्तार से कहा कि बाबा साहेब द्वारा पूरी दुनिया के संविधानों का अध्ययन करके 2 वर्ष 11 महीने 18 दिन लगे।हाजी मोहम्मद उस्मान ने कहा कि पुरानी रियासतों के झगड़ों में जाति संप्रदाय कारण नहीं था बल्कि उनके आपसी सत्ता संघर्ष के झगड़े थे। भाजपा के वरिष्ठ नेता ऋषि पाल सिंह ने कहा कि हम सबको मिलकर बिलारी क्षेत्र का माहौल अच्छा ही बनाए रखना है इसमें सभी जाति धर्म के लोग रहते हैं और उन सभी की सोच अच्छी है। उन्होंने नागरिकों द्वारा चलाई जा रही मुहिम का समर्थन किया।
योगी कुमार प्रदीप ने कहा कि अनमोल शरीर के लिए प्रतिदिन कम से कम आधा घंटा अवश्य निकालें और योगा करके स्वस्थ रहें मस्त रहें।अचिंत कुमार मुन्ना ने कहा कि हम सबको मिलकर देश के लिए काम करना है ऐसा कोई काम ही करना है जिससे सौहार्द पर आंच आए।
महिला सशक्तिकरण के लिए कार्यरत गुरमीत कौर ने अपने संबोधन में कहा कि दुनिया का कोई भी बदलाव नारी शक्ति के बिना अधूरा है आज महिलाएं पुरुषों से आगे बढ़कर काम कर रही हैं चाहे वायु सेना थल सेना पुलिस सेवा या राजनीति। उन्होंने कहा कि महिलाओं को हमारे संविधान ने सशक्त बनाया है इसलिए महिलाएं अपनी शक्ति को पहचानें और समाज और देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान जारी रखें।
प्राची, शिखा और कीर्ति ने संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा जिसे सभी ने दोहराया।
बैठक में डॉ वीरेंद्र सिंह, डॉ चरन सिंह, चौधरी ऋषि पाल सिंह, हाजी मोहम्मद उस्मान, अचिंत कुमार मुन्ना, पूर्व प्रधान उरमानसिंह,दीनदयाल यादव, अजीत सिंह, एडवोकेट अखिलेश कुमार,कन्हैया लाल मौर्य, नौशाद, सलमान, विपिन, चंद्रपाल, शेखर कुमार, रविंद्र कुमार, लोकेश कुमार, अरुण, गौरांश आदि ने भाग लिया। अंत में नागरिक एकता परिषद के अध्यक्ष प्रेम कुमार ने सभी को संविधान के प्रति निष्ठा रखने की शपथ दिलाई और सब का आभार जताया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।
वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...

-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद। पूर्व सांसद गिरीश चंद फिर हुए बसपा में शामिल। गिरीश चंद्र को मुरादाबाद मंडल का मुख्य सेक्टर प्रभारी की जिम्मेद...
-
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद। बिलारी के आयुष्मान हॉस्पिटल में आयोजित हुआ एक दिवसीय चिकित्सा शिविर। आयुष्मान हॉस्पिटल बिलारी में रविव...
No comments:
Post a Comment