Monday, April 3, 2023
भारी वर्षा से किसानों की बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा दिलाए जाने को उठाई मांग।
वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद । यूपी ।
भारी वर्षा से किसानों की बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा दिलाए जाने को उठाई मांग।
मुरादाबाद। कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को भारतीय किसान संघ उत्तर प्रदेश मुरादाबाद ने भारी वर्षा के कारण किसानों की बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे की मांगों को लेकर एक ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री को सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से भारतीय किसान संघ उत्तर प्रदेश मुरादाबाद ने बीते दिनों प्रदेश भर में तेज बारिश और आंधी के कारण किसानों की बर्बाद हुई फसलों को प्रदेश सरकार द्वारा मुआवजे देने की मांग उठाई। कार्यकर्ताओं का कहना है कि बीते दिनों तेज बरसात और आंधी के कारण किसानों के आलू, मटर, मसूर, गेहूं तथा आम की फसल बुरी तरह चौपट हो गई है। कुदरत के कहर से किसानों की कमर टूट गई है। बारिश से बर्बाद हुई फसलों के कारण किसान अपनी लागत भी नहीं निकल पा रहा है।
कुदरत के इस कहर से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए भारतीय किसान संघ उत्तर प्रदेश मुरादाबाद ने मांग की है निश्चित समय अवधि में किसानों को उनकी फसल के नुकसान की भरपाई की जाए।
ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष तेजभान सिंह, जिला मंत्री ओमवीर सिंह, जिला प्रचार प्रमुख पवन कोहली, हेमचंद सैनी जिला कोषाध्यक्ष, जुगनेश राघव प्रांत जैविक प्रमुख, ऋषिपाल सिंह जिला गन्ना प्रमुख, अमन सक्सेना, अशोक कुमार, अनूप सिंह, राजपाल सिंह ब्लॉक अध्यक्ष, पुष्पेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, सुमन कुमार, सुरेश सैनी, ऋषिपाल सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बिलारी में जीएसटी बचत उत्सव व्यापारी सम्मेलन हुआ आयोजित।
आज मंडल बिलारी में 30 बिलारी विधानसभा का जीएसटी बचत उत्सव व्यापारी सम्मेलन लक्ष्मण सरस्वती शिशु मंदिर बिलारी में संपन्न हुआ जिसम...
-
बिलारी: रानी प्रीतम कुंवर स्कूल सहसपुर, बिलारी के होनहारों को लायंस क्लब दिल्ली द्वारा सीबीएसई परीक्षा 2024-25 में 95% से अधिक अंक प्राप्त ...
-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...
No comments:
Post a Comment