Thursday, April 27, 2023
निकाय चुनाव को लेकर बिलारी में कांग्रेस प्रत्याशी शहला वाजिद के समर्थन में पहुंचे जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद।
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
बिलारी नगर पालिका परिषद में कांग्रेश पार्टी से शहला वाजिद जीत के रूप में अध्यक्ष पद जीतकर पार्टी का परचम लहराएगी, यह बात मुरादाबाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद ने निकाय चुनाव के संबंध में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता वाजिद अंसारी एडवोकेट के आवास पर कहीं।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बिलारी नगर की स्थिति नगर पालिका चुनाव में बहुत अच्छी है हमने और पार्टी के जिला एवं ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों ने आज नगर का भ्रमण कर लोगों से बात की, तो पाया शहला वाजिद और उनकी टीम एवं वाजिद हुसैन एडवोकेट और उनकी टीम एवं पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी पूरी मेहनत के साथ अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने में ताकत लगाए हुए हैं, और कांग्रेस का संदेश ,जात पर न पात पर ,मोहर लगेगी हाथ पर ,घर-घर पहुंचा रहे हैं, इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता वाजिद हुसैन अंसारी एडवोकेट ने कहा कि शहला वाजिद कि 5 साल से लगातार मेहनत और महिलाओं के बीच जबरदस्त जोश को देखते हुए हम कह सकते हैं कि नगरपालिका चुनाव में शहला वाजिद अध्यक्ष के तौर पर कामयाब होगी, और पार्टी का परचम लहराएगी।
इस मौके पर अफजल साबरी जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग, भयंकर सिंह बौद्ध एआईसीसी मेंबर, राजेश बाल्मीकि जिलाध्यक्ष एससी एसटी, गय्युर अंसारी उपाध्यक्ष जिला मुरादाबाद ,मुन्ना अब्बासी ,जावेद खान साहब ,नासिर हुसैन ,ताहिर हुसैन ,युसूफ अंसारी, ओंकार सिंह जाटव ,संजय कुमार सागर, वीरपाल सिंह ,मोहम्मद अहमद, आदि पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।
वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...

-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद। पूर्व सांसद गिरीश चंद फिर हुए बसपा में शामिल। गिरीश चंद्र को मुरादाबाद मंडल का मुख्य सेक्टर प्रभारी की जिम्मेद...
-
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद। बिलारी के आयुष्मान हॉस्पिटल में आयोजित हुआ एक दिवसीय चिकित्सा शिविर। आयुष्मान हॉस्पिटल बिलारी में रविव...
No comments:
Post a Comment