Wednesday, April 12, 2023

मनौना धाम के महंत ओमेंद्र जी महाराज के बिलारी आगमन पर श्याम भक्तों में भारी उत्साह ।

वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद। यूपी।
मनौना धाम के महंत ओमेंद्र जी महाराज के बिलारी आगमन पर श्याम भक्तों में भारी उत्साह । श्री श्याम आराधना महोत्सव मुरादाबाद में जाते समय बिलारी रुकेंगे महंत ओमेंद्र जी महाराज।
बिलारी। मनौना धाम के महंत ओमेंद्र जी महाराज 13 अप्रैल दिन बृहस्पतिवार को श्री श्याम आराधना महोत्सव जो कि रेलवे स्टेडियम कंपनी बाग मुरादाबाद में श्री धार्मिक आयोजन सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया जा रहा है मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित होंगे। मनौना धाम के महंत ओमेंद्र जी महाराज चंदौसी- मुरादाबाद मार्ग से निकलेंगे।
महंत जी का अमरपुर काशी, रुस्तम नगर सहसपुर और बिलारी में भव्य स्वागत किया जाएगा। शाम 5:00 बजे गांधी पार्क बिलारी पहुंचेंगे वहां पर श्याम भक्तों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा। उसके उपरांत महंत जी बिलारी के प्रसिद्ध मंदिर पौडा खेड़ा में बिलारी के श्याम भक्तों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।मनौना धाम के महंत ओमेंद्र जी महाराज के बिलारी प्रथम आगमन पर श्याम महाराज के भक्तों में भारी उत्साह है। श्याम भक्त मयंक गुप्ता ने कहा की हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि महाराज जी बिलारी में आ रहे हैं। महाराज जी के बिलारी आने पर श्याम महाराज की कृपा सभी पर होगी। श्याम भक्त छवि राज चावला ने कहा कि महंत ओमेंद्र जी महाराज की कृपा बिलारी वासियों पर हुई है जो हम सब को उनकी सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है। बिलारी वासियों में भारी उत्साह है हम सब उस पल का इंतजार कर रहे हैं जब मनोना धाम के महंत ओमेंद्र जी महाराज बिलारी में आएंगे। मनोना धाम की परम भक्त कविता ठाकुर ने कहा कि मुझे इतनी खुशी हो रही है कि जिसको हम शब्दों में नहीं कह सकते मैं अक्सर मनौना धाम जाती रहती हूं मुझ पर बाबा की असीम कृपा हुई है मैं लगभग 25 वर्ष से दवाई खाती थी लेकिन जब से मनौना धाम के महंत ओमेंद्र जी महाराज ने आशीर्वाद दिया है और श्याम बाबा की कृपा हुई है तब से मैंने दवाई खानी छोड़ दी है और अब मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं। सनातन धर्म ट्रस्ट के अध्यक्ष पंकज चौहान ने कहा जी हम सबके लिए बड़े सौभाग्य की बात है की मनौना धाम के महंत बिलारी आ रहे हैं। पंकज चौहान ने कहा कि बिलारी और आसपास के ऐसे हजारों भक्त हैं जो अभी तक मनौना धाम नहीं पहुंच सके हैं उनको श्याम महाराज के परम भक्त ओमेंद्र जी महाराज के दर्शन प्राप्त करने का और उनको सुनने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ है यह हम सब के लिए बड़ी खुशी की बात है।

No comments:

Post a Comment

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत।

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...