Sunday, April 23, 2023

कांग्रेस के जिला प्रभारी ने बिलारी भ्रमण के दौरान की वोटों की अपील।

वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
बिलारी: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सचिव व जिला प्रभारी चौधरी सुखराज सिंह ने आज बिलारी नगर में भ्रमण कर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में लोगों से वोट दिए जाने का आह्वान किया और शहला वाजिद को चेयरमैन पद के रूप में कामयाब बनाने का आह्वान किया। इसके बाद चौधरी सुखराज सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों की मीटिंग चेयरमैन प्रत्याशी पति वाजिद हुसैन एडवोकेट के आवास पर बुलाई। जिसमें उन्होंने सभी पदाधिकारियों से चेयरमैन प्रत्याशी की स्थिति के बारे में बात की, और उन्हें प्रत्याशी को जिताने के लिए जी-जान से जुटने का आह्वान किया।
इस अवसर पर चेयरमैन प्रत्याशी पति वाजिद हुसैन एडवोकेट पूर्व सदस्य केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय भारत सरकार ने जिला प्रभारी को आश्वस्त किया कि बिलारी नगर से शहला वाजिद बहुत अच्छे मत लेकर चेयरमैन का चुनाव जीतेगी, और लोगों की जनक आकांक्षाओं को पूरा करेंगी। इस अवसर पर राहत अली अंसारी ब्लॉक अध्यक्ष बिलारी, शहला वाजिद चेयरमैन प्रत्याशी कॉन्ग्रेस बिलारी, मोहम्मद फारुख नगर अध्यक्ष कांग्रेस, सगीर अहमद ब्लॉक पाध्यक्ष ,अनवर भाई सचिव ब्लॉक, नासिर हुसैन महासचिव ब्लॉक बिलारी, सानू संयुक्त सचिव ब्लॉक बिलारी, वीरपाल सिंह सचिन ब्लॉक बिलारी ,मोहम्मद सलमान नगर उपाध्यक्ष बिलारी आदि पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।

No comments:

Post a Comment

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता। संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवा...