Sunday, December 31, 2023
भाजपा अल्पसंख्यक मौर्चा के जिला मंत्री पर जानलेवा हमला।
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। मुरादाबाद ।
मुरादाबाद में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान भाजपा अल्पसंख्यक के जिला मंत्री पर जानलेवा हमला, गंभीर रूप से घायल।
मुरादाबाद जनपद के तहसील बिलारी के बगरौआ गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री (अल्पसंख्यक मौर्चा) बाबू हुसैन को गांव के विपक्षी द्वारा जानलेव हमला कर दिया तथा बुरी तरह से मारपीट की गई जिससे भाजपा नेता गंभीर रूप से घायल हो गए।
कार्यक्रम में अफरा तफरी का माहौल हो गया।
सूत्रों के अनुसार गोली चलने की भी सूचना मिली है ।
कुंदरकी पुलिस थाने में दिया शिकायती पत्र।
विधायक ने लोगो को नववर्ष को प्रेमपूर्वक मनाने का किया आह्वान।
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद । यूपी।
विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने लोगो को नववर्ष को प्रेमपूर्वक मनाने का किया आह्वान।
बिलारी। नगर के डाक बंगला के निकट स्थित सपा कैंप कार्यालय पर विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने वर्ष 2023 के अंतिम दिन पर जनता दरबार लगाकर जनता को प्यार भरा संदेश दिया। विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने सर्वप्रथम क्षेत्र से आए अनेक लोगों की जन समस्याएं सुनी उसके बाद में विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने नववर्ष 2024 में आपसी एकता प्यार आपसी एकता , भाईचारा और सौहार्द को कायम रखने की अपील के साथ मनाने की अपील की। कहा कि वर्ष 2023 बीत रहा है और और नए साल का आगाज प्रेमपूर्वक करें। इस अवसर पर रत्नेश यादव, विकेश, मुकेश कुमार, विजयपाल, ब्रजेश यादव, मोहम्मद फरमान, रईस अहमद, सिशुपाल यादव आदि मौजूद रहे।
हर समय प्रकृति के सानिध्य में रहें।
वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद । उत्तर प्रदेश।
हर समय प्रकृति के सानिध्य में रहें।
वर्ष 2023 के अंतिम दिन और नये साल 2024 के आगमन पर प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट के तत्त्वाधान में प्रकृति पर्यावरण जागरूकता संरक्षण और संवर्धन हेतु ग्राम झनकपुरी में दिव्य औषधीय वृक्ष लाल चंदन और हरड़ बहेडा का पौधा रोपित किया गया।
प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट के संस्थापक महासचिव पर्यावरण सचेतक नैपालसिंह पाल ने कहा कि यह पौधे श्रीरामचंद्र की जन्मभूमि अयोध्या में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण महाकुंभ अयोध्या में शामिल होने आये ट्रीमेन रामप्रकाश रवि सुपेल बिहार ने सप्रेम भेंट किये थे।
अब यह दिव्य पौधे हमारे गाँव में पुष्पित और पल्लवित होकर आसपास के क्षेत्र के लाभकारी और सहयोगी बनेंगे।
हरे पेड़ पौधे प्रकृति में धरा को हरा भरा बनाकर प्रकृति का हरित कवच बढ़ाते हुए प्राणवायु ऑक्सीजन प्रदान करते हैं।
अत: हमें प्रकृति के सानिध्य में रहते हुए सभी के साथ सामंजस्य बनाते हुए स्वस्थ और मस्त प्रसन्न जीवन व्यतीत करना चाहिए।
प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट का प्रत्येक सदस्य नये साल 2024 में प्रकृति रक्षक के रूप में हमेशा तत्पर रहेगा।
दिव्य औषधीय पौधों लाल चंदन और हरड़ बहेडा रोपण के समय प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट की ब्रांड एम्बेसडर बाल प्रकृति प्रेमी गुंजिता पाल , संस्थापक महासचिव पर्यावरण सचेतक नैपालसिंह पाल ब्रांड एम्बेसडर नगर निगम मुरादाबाद , ऑक्सीजन बॉय बाल प्रकृति प्रेमी यवन पाल , तोताराम , कृपो देवी , भाई राजेश सिंह , रामवती देवी , विमला देवी , लक्ष्य लोकेंद्रसिंह पाल , हरवेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
Friday, December 29, 2023
सोसाइटी फॉर ऑल राउंड डेवलपमेंट द्वारा किशोरी जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित।
वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद। यूपी।
सोसाइटी फॉर ऑल राउंड डेवलपमेंट द्वारा किशोरी जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित।
मुरादाबाद में शुक्रवार को सिविल लाइन क्षेत्र के चक्कर की मिलक के समुदाय में सोसाइटी फॉर ऑल राउंड डेवलपमेंट द्वारा पार्टेज कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय किशोरी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बताया गया कि कार्य श्रृंखला में मानव तस्करी रोधी इकाई, एंटी रोमियो, साइबर अपराध तथा स्वास्थ विभाग द्वारा दिसम्बर माह मे प्रशिक्षण के क्रम में कराया गया। सिविल डिफेंस के एडीसी सतीश कुमार और स्टॉफ ऑफिसर शरीफ़ अहमद एडवोकेट नें बच्चियों को अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया और आग से बचाव, प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़, भूकंप आदि होने पर किस तरह से आप खुद का और अपनें परिवार का बचाव कर सकते हैं।
इस मौके पर सार्ड संस्था से कार्यक्रम समन्वयक लोतीका जैकब, श्रृद्धा शर्मा, ऐनुल नाज़, रुखसार जमील आदि ने किया।
मुरादाबाद से सुनील दिवाकर की रिपोर्ट।
Thursday, December 28, 2023
2024 चुनाव से पहले खुशखबरी। 10 रुपए तक कम हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम।
वाई आई एस न्यूज़। दिल्ली ।
2024 चुनाव से पहले खुशखबरी। 10 रुपए तक कम हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम।
केंद्र सरकार के सूत्रों के हवाले से यह खबर आ रही है कि पेट्रोल और डीजल के दामों में 10 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती होने जा रही है, पेट्रोलियम मंत्रालय ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है, जल्द ही यह राहत लोगों तक भी पहुंच जाएगी।
नई दिल्ली: केंद्र सरकार आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए लोगों को बड़ी राहत देने की तैयारी में है, सूत्रों की मानें तो पेट्रोल डीजल की कीमतों में जल्द हो बड़ी कटौती हो सकती है। बताया जा रहा है कि पेट्रोलियम मंत्रालय पेट्रोल-डीजल के दामों में 10 रुपये प्रति लीटर तक कीमत कम करने पर विचार कर रहा है, कीमतों में कटौती का कुछ हिस्सा ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) की तरफ से आएगा, वित्त मंत्रालय के पास दाम घटाने के अलग अलग विकल्प तैयार हैं।
सूत्रों का कहना है कि वित्त मंत्रालय ने पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने को लेकर अलग-अलग मसौदे प्रधानमंत्री कार्यालय के पास भेजे हैं, इसपर केवल पीएम की मंजूरी का इंतजार है. इंटरनेशनल मार्केट में तेल की कीमतों की बात करें को ब्रेंट क्रूड की कीमतें 78.71 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर आ गई है, देश में इनकी कीमते मूल रूप से इंटरनेशनल कीमतों पर भी निर्भर करती हैं, पेट्रोल- डीजल पर केंद्र सरकार द्वारा काफी एक्साइज ड्यूटी भी लगाई जाती है, साथ ही राज्य सरकारें इनकी कीमतों पर वैट लगाती है।
मौजूदा वक्त में क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत?
देश की राजधानी दिल्ली में इस वक्त एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 पैसे है। वहीं, राजस्थान में यह 109.34 रुपये का मिल रहा है। हरियाणा में 97.31, यूपी में 97.05 और पंजाब में 98.45 रुपये में एक लीटर पेट्रोल मिलता है। डीजल की बात की जाए तो दिल्ली में यह 89.62 प्रति लीटर, यूपी में 90.16, पंजाब में 88.57 और हरियाणा में 90.16 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है, अगर पेट्रोल-डीजल के दामों में काटौती की जाती है तो इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
Wednesday, December 27, 2023
सिपाही भर्ती में आयु सीमा में मिलेगी छूट, सीएम योगी ने यूपी के युवाओं का दी बड़ी राहत।
वाई आई एस न्यूज़। लखनऊ। उत्तर प्रदेश।
UP Police Constable Bharti: सिपाही भर्ती में आयु सीमा में मिलेगी छूट, सीएम योगी ने यूपी के युवाओं का दी बड़ी राहत।
यूपी पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर भर्ती के लिए जारी प्रक्रिया में सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए उच्चतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट देने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की शाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इस बात की जानकरी देते हुए लिखा कि युवाओं के हितों और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आपकी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
यूपी पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर भर्ती के लिए जारी प्रक्रिया में सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए उच्चतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट देने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की शाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इस बात की जानकरी देते हुए लिखा कि युवाओं के हितों और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आपकी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
सीएम योगी ने डीजीपी और प्रमुख सचिव गृह को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस में कांस्टेबल भर्ती में आयु सीमा में छूट को लेकर डीजीपी और प्रमुख सचिव गृह को निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड जल्द ही कांस्टेबल भर्ती में आयु सीमा में छूट का आदेश जारी करेगा।
27 दिसंबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के कुल 60,244 पद भरे जाएंगे, जिसकी आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर 2023 से शुरू होगी
कोटद्वार: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनपद स्तर से चलाये जा रहे अभियानों की थानेवार की समीक्षा।
वाई आई एस न्यूज़। कोटद्वार । उत्तराखंड।
कोटद्वार: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनपद स्तर से चलाये जा रहे अभियानों की थानेवार की समीक्षा।
किरायेदारों के सत्यापन की कार्यवाही में लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारियों की लगाई क्लास।
कोटद्वार। वर्तमान में मुख्यालय स्तर से चल रहे किरायेदारों का सत्यापन, गैर जमानती वारण्ट, कुर्की वारण्ट की शत-प्रतिशत तामिल करने एवं जनपद स्तर पर शराब पीकर वाहन चलाने, रैश ड्राइविंग एवं ओवर लोडिंग करने वालों के विरूद्ध चालाये जा रहे अभियानों की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा समीक्षा कर समस्त थाना प्रभारियों आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। श्रीमती चौबे द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासरत किरायेदारों के सत्यापन की कार्यवाही हेतु कड़े निर्देश दिये गये थे। जिस सम्बन्ध में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा कार्यवाही करते हुये 376 किरायेदारों का सत्यापन किया गया एवं सत्यापन न करने वाले 23 मकान मालिकों के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा- 83 के तहत चालानी कार्यवाही कर न्यायालय को प्रेषित किये गए साथ ही 38 व्यक्तियों के विरूद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा- 81 के तहत चालानी कार्यवाही की गई। अभियान के दौरान किरायेदारों के सत्यापन की कार्यवाही में अपेक्षाकृत कार्यवाही न किये जाने पर आपत्ति प्रकट करते हुये समस्त थाना प्रभारियों को व्यक्तिगत रूचि लेते हुये अधिक से अधिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारण्ट एनबीडब्ल्यू/ कुर्की वारण्ट की शत प्रतिशत तामील कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने हेतु अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अभियान चलाकर कार्यवाही करते हुये 11 वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया एवं अभियान के दौरान 16 अभियुक्त न्यायालय में रिकॉल/हाजिर हुये। शेष अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिशें दिये जाने हेतु सम्बन्धित प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने एवं सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के दृष्टिगत फुटपाथ व सड़कों पर अनावश्यक रूप से परमानेंट वाहनों को खड़ा करने वालों, रैश ड्राइविंग करने एवं ओवर लोडिंग करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त थाना प्रभारियों द्वारा कार्यावाही करते हुये शराब पीकर वाहन चलाने पर 33, रैश ड्राइविंग करने पर 79 एवं ओवर लोडिंग करने वाले 267 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। उन्होंने कहा कि समस्त थाना प्रभारियों द्वारा गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के डोजियर भरकर समय से पुलिस कार्यालय को प्रेषित नहीं किये जा रहे है, जिससे एन ए एफ आई एस सॉफ्टवेयर में अपराधियों का डाटा समय से अद्यतन नहीं हो पा रहा है। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के डोजियर मय फिंगर प्रिंट को समय से भरकर पुलिस कार्यालय को प्रेषित करने हेतु कड़े निर्देश दिये। इसके अलावा नववर्ष संध्या के दौरान जनपद में आमजनमानस एवं पर्यटकों द्वारा होटलों, रेस्तराओं एवं घरों में नववर्ष के स्वागत हेतु आतिशबाजी एवं विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते है, जिसके दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के साथ-साथ आमजन एवं पर्यटकों के साथ अच्छा व्यवहार करने, पर्यटकों को सही मार्गदर्शन, सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने के साथ-साथ हुंडदंग करने वालों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
Sunday, December 24, 2023
शिवसेना बिलारी द्वारा किसानो की मांगों को लेकर शिवसेना के जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन थाना प्रभारी को सौंपा।
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। मुरादाबाद। यूपी।
शिवसेना बिलारी द्वारा किसानो की मांगों को लेकर शिवसेना के जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन थाना प्रभारी को दिया गया ।
शिवसेना द्वारा यह मांग की गई थी किसानों के फसल का सही मूल्य सरकार द्वारा दिया जाए तथा आवारा पशुओं द्वारा किसान भाईयों की फसल का नुकसान रोका जाए ।
नगर में आवारा पशुओं पर रोक लगाई जाए प्रशासन द्वारा शिवसेना को अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री जी के सभा स्थल पर जाने से रोका गया ।
ज्ञापन के माध्यम से शिवसेना अपनी मांगों को किसान भाइयों की मांगों को मुख्यमंत्री जी के समक्ष पहुंचने की कोशिश कर रही थी
प्रशासन द्वारा शिवसेना के जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा को जिला मुरादाबाद में गिरफ्तार किया गया तथा सभा स्थल पर आने से रोका गया।
बिलारी शिवसेना के पद अधिकारियों को सभा में जाने से रोका गया, शिवसेना के द्वारा ज्ञापन बिलारी कोतवाली प्रभारी को बिलारी शिवसेना कार्यालय पर शिवसेना के जिला उप प्रमुख राजीव सक्सेना द्वारा दिया गया ।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से शिवसेना के जिला उप प्रमुख राजीव सक्सेना, महेश सिंह, संतोष कुमार, हरी बाबू, सुशील शर्मा, संजय गुप्ता, हरिशंकर शर्मा, भूरा भाई रवि शंकर शर्मा, मनोज गुप्ता, संदीप गुप्ता, रवि शंकर रस्तोगी, अर्जुन सिंह आदि शामिल रहे।
बिलारी नगर में बलिदान दिवस पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा अभिमन्यु बाल शिशु पथ संचलन का किया आयोजन।
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। यूपी।
रविवार को बिलारी नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा अभिमन्यु बाल शिशु पथ संचलन बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में रहा।
जिसमें अभिषेक जी नगर प्रचारक ने बताया कि बलिदान दिवस जोरावर सिंह और फतेह सिंह जी की शहीदी के उपलक्ष्य में मनाते हैं।
और कहा कि हम बाल स्वयंसेवकों को भी जोरावर सिंह और फतेह सिंह की तरह वीर बनना है।
पद संचालन में आरंभ मंदिर पौड़ाखेड़ा से होकर पुरानी तहसील गुड़ मंडी गांधी आश्रम सर्राफा बाजार रैली चोक पैठ बाजार होता हुआ श्री गुरुद्वारा पर समापन हुआ।
पथ संघचलन का सभी नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया, जिसमें बिलारी नगर संघचालक राकेश जी नगर सह संघचालक, विशाल कवात्रा बिलारी नगर के नगर कार्यवाह, प्रांजल गुप्ता, प्रदीप जी, दिनेश जी, सुबोध जी, हरि दर्शन जी, संजय राणा जी, विकास गुप्ता आईटी, पंकज जी उत्कर्ष की लक्ष्य जी, रमेश जी आदि लोग उपस्थित रहे।
पथ संचलन की पुष्प वर्षा की व्यबस्था चन्दन डूडेजा जी ने देखी।
Friday, December 22, 2023
हरिद्वार में वरिष्ठ साधु संतों से मिले मुरादाबाद के चन्द्रभान सिंह और अभिषेक राठौर, लिया आशीर्वाद।
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। मुरादाबाद । यूपी।
हरिद्वार में वरिष्ठ साधु संतों से मिले मुरादाबाद के चन्द्रभान सिंह और अभिषेक राठौर, लिया आशीर्वाद।
हरिद्वार में दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संस्थापक एवं पूर्व विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ श्री आशीष भैया जी,
राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद , सचिव पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी श्री महंत श्री रविंद्र पूरी जी हरिद्वार, से मिलकर तथा बिलारी में स्टेशन रोड स्थित श्री मोहनानंद आश्रम पर आने का न्योता भी दिया। महाराज श्री ने भी आश्वाशन दिया है की वो राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद जल्द ही बिलारी में आश्रम पर आयेगे इसके अलावा भी अभिषेक राठौर ने महाराज श्री से अनेकों महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।
हरियाणवी एवं देशी हिन्दी सिनेमा जगत के फ़ेमस एक्टर उत्तर कुमार का आज सोसाइटी ग्रीन आर्किड पर आगमन हुआ।
Wednesday, December 20, 2023
24 दिसंबर को अयोध्या कला संस्कृति महोत्सव के अंतर्गत अंतराष्ट्रीय पर्यावरण महाकुम्भ का होगा आयोजन।
वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद । यूपी ।
अयोध्या कला संस्कृति महोत्सव के अंतर्गत निरूजा ग्रीन इंडिया परिवार फाउंडेशन द्वारा आगामी 24 दिसंबर 2023 दिन शनिवार को आयोजित होने जा रहे अंतराष्ट्रीय पर्यावरण महाकुम्भ में नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर पर्यावरण सचेतक नैपालसिंह पाल संस्थापक/महासचिव प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट रजि. मुरादाबाद को भी प्रकृति पर्यावरण अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
पर्यावरण सचेतक नैपालसिंह पाल पर्यावरण महाकुम्भ में मुरादाबाद का प्रतिनिधित्व करेंगे।
भगवान श्री रामचंद्र जी की जन्मभूमि अयोध्या के श्रीराम कथा पार्क में आयोजित होने वाले अंतराष्ट्रीय पर्यावरण महाकुम्भ में नेपाल , कंबोडिया , अमेरिका , ब्राजील सहित आदि देशो के प्रकृति पर्यावरण के क्षेत्र में विशेष कार्य करने वाले पर्यावरणविद , प्रकृति पर्यावरण प्रेमी , पर्यावरण मित्र , पर्यावरण सचेतक ,पर्यावरण रक्षक , पर्यावरण योध्दा , प्रकृति पुत्र, पर्यावरण प्रहरी समेत सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।
अंतराष्ट्रीय पर्यावरण महाकुम्भ में संगोष्ठी कार्यक्रम के साथ साथ पर्यावरण और सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी देश विदेश नागरिको को सम्मानित भी किया जायेगा।
बताते चलें कि पर्यावरण सचेतक नैपालसिंह पाल प्रकृति पर्यावरण के क्षेत्र में पिछले 26 वर्ष से लगातार प्रकृति पर्यावरण जागरूकता संरक्षण और संवर्धन हेतु कार्य कर रहे हैं। जिसमें तालाब , नदी , पेड़ पौधे के रोपण , हरे पेड़ों के संरक्षण , कूडा करकट न जलाने , घरेलू हरे कचरे से जैविक खाद बनाने , जीव जन्तुओ पर दया करने , घरेलू चिड़िया गौरैया के लिए पानी के सकोरे , लकड़ी और गत्ते के घौसले आदि के साथ कोरोना काल में सूती कपड़े के फेसमास्क बनाकर नि:शुल्क वितरण किया था और कोरोना वेक्सिनेशन और आईसोलेट कराया था।
2011 से लगातार अपनी पत्नी बेटे बेटे भी प्रकृति पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के कार्यो में सहयोगी हैं।
पर्यावरण सचेतक नैपालसिंह पाल प्रकृति पर्यावरण के क्षेत्र में विश्व प्रसिद्ध पर्यावरणविद हरितऋषि ग्रीनमेन ऑफ इंडिया को अपना आदर्श , प्रेरणास्रोत मार्गदर्शक मानते हैं।
दुनिया में पहली बार गाय के गोबर से उड़ा दिया रॉकेट, जापान के इस कारनामे से पूरा विश्व हैरान।
वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद। यूपी।
देश दुनिया (जापान):---
दुनिया में पहली बार गाय के गोबर से उड़ा दिया रॉकेट, जापान के इस कारनामे से पूरा विश्व हैरान।
जापान गाय के गोबर का इस्तेमाल रॉकेट के ईंधन के तौर पर करने की तैयारी कर रहा है, अंतरिक्ष स्टार्टअप इंटरस्टेलर टेक्नलॉजीज़ ने जीरो रॉकेट के लिए होक्काइडो स्पेसपोर्ट में अपने कॉसमॉस इंजन की सफल लॉन्चिंग कर पूरी दुनिया को चौंका दिया है।
जापान की स्पेस इंडस्ट्री ने गुरुवार को एक प्रोटोटाइप रॉकेट इंजन का परीक्षण किया है, खास बात ये है कि इस रॉकेट का ईंधन गाय के गोबर से तैयार हुआ है, इस रॉकेट को बायोमीथेन के जरिए उड़ाया गया है, जिसे गोबर से तैयार किया जाता है। बायोमीथेन फ्यूल इको फ्रेंडली होने के साथ-साथ किफायती भी है, इसमें कार्बन उत्सर्जन भी नहीं होगा।
बायोमीथेन ईंधन से उड़े इस रॉकेट ने ताकी शहर में करीब 10 सेकंड के लिए एक खुले हैंगर दरवाजे से 10-15 मीटर (30-50 फीट) दूर एक नीली और नारंगी लौ फेंकी।
इंटरस्टेलर टेक्नोलॉजीज के मुख्य कार्यकारी ताकाहिरो इनागावा ने बताया कि इसमें इस्तेमाल हुआ बायोमीथेन पूरी तरह से दो स्थानीय डेयरी फार्मों में गाय के गोबर से बनाया गया था।
Tuesday, December 19, 2023
आजम के मामले में आयकर विभाग ने ईडी को सौंपी जांच रिपोर्ट, अब ईडी करेगा जांच।
वाई आई एस न्यूज़। रामपुर। यूपी।
आजम के मामले में आयकर विभाग ने ईडी को सौंपी जांच रिपोर्ट, अब ईडी करेगा जांच।
सपा नेता आजम खां ने 450 करोड़ रूपये की काली कमाई जौहर यूनिवर्सिटी में लगाई।
आयकर विभाग की ओर से ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) को भेजी गई रिपोर्ट में हुआ खुलासा।
रामपुर शहर विधायक आकाश सक्सेना ने की थी शिकायत, पिछले सात सालों से कर रहे हैं पैरवी।
रामपुर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां ने 450 करोड़ रूपये की काली कमाई जौहर यूनिवर्सिटी में लगाई है। आयकर विभाग की ओर से ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) को भेजी गई रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। चौंकाने वाली बात यह है कि कई ऐसी कंपनियों ने भी जौहर यूनिवर्सिटी को करोड़ों रूपये का दान दे दिया है, जो खुद अस्तित्व में ही नहीं है। जबकि, जौहर ट्रस्ट को दान देने वाले ऐसे लोग भी मुकर गए, जिनकी लिस्ट खुद आजम खां ने आयकर विभाग को दी थी।
भाजपा के रामपुर शहर विधायक आकाश सक्सेना बीते सात सालों से सपा नेता आजम खां के पीछे पड़े थे। उन्हीं की शिकायतों के आधार पर जांच का दायरा बढ़ता गया, तो आजम खां की मुश्किलें भी बढ़ती गईं। हाल ही में 13 सितंबर को ही आयकर विभाग की ओर से आजम खां के 30 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। रामपुर, लखनऊ, गाजियाबाद, मेरठ आदि जिलों में हुई यह छापेमारी तीन दिन तक चली थी। जबकि, 20 अक्टूबर को केंद्रीय लोक निर्माण विभाग की टीम ने जौहर यूनिवर्सिटी में डेरा डाल लिया और इमारतों की वास्तविक कीमत का आंकलन किया। जिसके बाद आयकर विभाग ने अपनी जांच रिपोर्ट ईडी को भेज दी है।
सूत्रों के मुताबिक जांच रिपोर्ट में यह कहा गया है कि आजम खां ने जौहर यूनिवर्सिटी में बनी दो इमारतों के निर्माण की ही मंजूरी ली थी, जबकि यूनिवर्सिटी में 59 इमारतों का निर्माण किया गया है। वहीं, आजम खां अपनी यूनिवर्सिटी की कीमत 46 करोड़ रूपये बताते हैं, जबकि इन इमारतों की वास्तविक कीमत 494 करोड़ रूपये है। इस तरह 450 करोड़ रूपये का निवेश छुपाया गया, जो गलत तरीके से अर्जित किया गया है। इसमें भी यूनिवर्सिटी में अधिग्रहीत की गई जमीन और अन्य चल संपत्तियां शामिल नहीं हैं। इसके अलावा 88 करोड़ रूपये जल निगम, लोक निर्माण विभाग जैसी सरकारी विभागों के लगे हुए हैं, जिनसे अलग-अलग योजना के तहत कार्य कराए गए हैं। जैसे ड्रेनेज सिस्टम, सड़कों और इमारतों का निर्माण शामिल है। वहीं, आयकर विभाग ने जब आजम खां से पूछताछ की, तो उन्होंने जौहर ट्रस्ट को चंदा देने वालों ने नाम बता दिए, लेकिन आयकर विभाग ने जब उन दानदाताओं से पूछा तो उन्होंने जौहर ट्रस्ट को किसी भी प्रकार का चंदा देने से इंकार कर दिया। सूत्र बताते हैं कि आयकर विभाग ने यह भी माना है कि आजम खां ने सपा सरकार में मंत्री रहते हुए अपनी ताकत को दुरूपयोग किया और अपने निजी स्वार्थ को गलत तरीके से पूरा किया है।
-------------------------------------------
जौहर यूनिवर्सिटी में लगता था ठेकेदारों का 30 से 40 प्रतिशत पैसा।
रामपुर। सपा नेता आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी में ठेकेदारों का 30 से 40 प्रतिशत पैसा लगता था। सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग की जांच में यह भी खुलासा हुआ है। इसमें से कुछ ठेकेदारों ने इस बात को स्वीकार भी किया है।
सूत्रों के अनुसार यह खेल इस तरीके से होता था कि आजम खां अपने ही करीबी ठेकेदारों को सड़कों और अन्य कार्यों के लिए ठेके दिलाए जाते थे, लेकिन ठेकेदार बिना काम करे ही उस धन को निकाल लेते थे और उस धन में 30 से 40 प्रतिशत पैसा जौहर ट्रस्ट को दे दिया जाता था।
-------------------------------------------
जौहर ट्रस्ट को अस्तित्वविहीन कंपनियों ने दिया करोड़ों रूपये का चंदा।
रामपुर। सपा नेता आजम खां के जौहर ट्रस्ट को अस्तित्वविहीन कंपनियों ने ही करोड़ों रूपये का चंदा दे दिया था। सूत्रों के अनुसार इसमें लखनऊ की पिरामिड कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायरस, मुरादाबाद की सालार ओवरसीज लिमिटेड और फेज परवीन, दिल्ली की एआर एजुकेशन ट्रस्ट, रामीगेट इन्फ्रा डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड, बहराइच की मोहम्मद हसीब, नोएडा की सिटी एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी और अर्थ कम्यूनिकेशन इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड, रॉयल एम्पोरिया फ्रा टेक कंपनी शामिल हैं। इन कंपनियों ने जौहर ट्रस्ट को करोड़ों रूपये का चंदा दिया है।
-------------------------------------------
ईडी फेमा और पीएमएलए के तहत दर्ज कर सकती है केस।
रामपुर। आयकर विभाग की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ईडी पीएमएलए (प्रीवेन्सन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट) व फेमा के तहत केस दर्ज कर सकती है। क्योंकि, जिस गैरकानूनी तरीके से पैसे का ट्रांजेक्शन हुआ है, वह इसके दायरे में आता है। इसके अलावा विदेशी मुद्रा के लेनदेन की भी जानकारी सामने आई है। जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं।
मुरादाबाद में बाबा फुलसंदे तीन दिन बरसाएंगे अमृत वर्षा।
वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद। यूपी।
मुरादाबाद में बाबा फुलसंदे तीन दिन बरसाएंगे अमृत वर्षा।
सत्पुरुष बाबा फुलसंदे बालों के मुखारविंद से प्रवचन जनपद मुरादाबाद में 3 दिन तक महाराज जी के अनुयाई सुनने का आनंद लेंगे। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 20-21 और 22 दिसंबर को एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा सतपुरुष बाबा फुलसंदे वालों का दिव्य सत्संग रॉयल बैंक्विट हॉल दान शाह की मिलक शाहपुर रोड खुशहालपुर में आयोजित होगा। दिव्य सत्संग की तैयारी पूर्ण होने के पश्चात बाबा के अनुयाई जागेश शर्मा ने कहा कि दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक बाबा जी के प्रवचनों को उनके भक्तगण ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से सुन सकेंगे। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में भक्तगण कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और बाबा जी के प्रवचनों का आनंद उठाएं।
Saturday, December 16, 2023
स्वच्छता जन जागृति दिवस के दिवस पर स्टाल लगाकर स्वच्छता, प्रकृति पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन का संदेश।
वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद। यूपी।
स्वच्छता जन जागृति दिवस के दिवस पर स्टाल लगाकर स्वच्छता, प्रकृति पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन का संदेश।
स्वच्छता जन जागृति दिवस के अवसर पर नगर निगम मुरादाबाद के द्वारा पंचायत भवन कम्पनी बाग मुरादाबाद में एक जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री श्री ए.के.शर्मा जी का ऑनलाइन उद्बोधन हुआ।आज इस अवसर पर पंचायत भवन के प्रांगण में स्वच्छता , प्रकृति , पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन हेतु जागरूकता के लिए सामाजिक संस्थाओं और नगर निगम ने अपने उत्पाद आदि भी प्रदर्शित किए। कार्यक्रम का संचालन भाई डा. माधव शर्मा ने किया।
पंचायत भवन परिसर में लगे सभी स्टाल पर महापौर विनोद अग्रवाल व नगर आयुक्त संजय चौहान , अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार , डा. विशेष गुप्ता , अंकित तिवारी आदि ने अवलोकन किया।
प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट , मुरादाबाद की ओर भी स्टाल लगाया गया। प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा स्वच्छता , प्रकृति पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन जागरूकता हेतु लगाए स्टाल में अनेकों सम्मानित जनों ने भी अवलोकन कर सराहा। स्टाल पर आये सम्मानित जनो को स्टाल पर रखे उत्पादों की जानकारी दी गई। जिसमें पेड़ पौधे , कपड़े , जुट , कागज के थैले , गाय के गोबर , फूलों , लकड़ी के बुरादे आदि से बनी प्राकृतिक पूजा धूप , अगरबत्ती , गमले , दीपक , तांबे और स्टील मिट्टी की बोतल , गिलास , पार्लर में काटे गये बालों से डोनट आदि रखे हुए थे।
इस अवसर प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट की अध्यक्षा पर्यावरण प्रेमी रविता पाल, संस्थापक/महासचिव पर्यावरण सचेतक नैपालसिंह पाल , कोषाध्यक्ष युवा पर्यावरण चिंतक शुभम कश्यप , सदस्य अमरवती , महिमा आदि उपस्थित रहे।
Friday, December 15, 2023
बिलारी के ढकिया नरू गांव में डीआरपीएस स्कूल के प्रबंधक के घर चोरी, ताले तोड़कर लाखों का माल किया साफ।
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। मुरादाबाद । यूपी।
बिलारी के ढकिया नरू गांव में डीआरपीएस स्कूल के प्रबंधक के घर चोरी, ताले तोड़कर लाखों का माल किया साफ।
पुलिस ने पहुंचकर जांच की शुरू।
मामला बिलारी के ढकिया नरू गांव में डीआरपीएस स्कूल के प्रबंधक विचित्र बन्धु के घर का है जहां चोरों द्वारा ताले तोड़कर लाखों का माल साफ कर दिया।
तथा घर में रह रहे किराएदार के कमरे का ताले तोड़कर भी हाथ साफ़ कर दिया।
आपको बता दे गृह स्वामी विचित्र बन्धु पिछले दो वर्षों से ग्राम पंवासा जिला संभल में रहते है।
प्रार्थी के घर पिछले एक वर्ष से एक किरायेदार आर्दश रहता है, जिसकी मोबाईल की दुकान सब्जी मण्डी मिल पर है ।
वह कल 14 दिसंबर को अपने साले को देखने के लिए मुरादाबाद फोटोन हॉस्पिटल में गया तथा जो किसी कारणवश वह रात को आ नही सका।
तथा उसकी अनुपस्थिति में घर में कुछ अज्ञात चोर घुस गये, और घर से 8 सोने की चीजें व 4 चांदी की चीजें करीब 3 लाख रूपयें का माल चोरी कर लिया गया।
तथा किरायेदार का भी लगभग 40 हजार नगद, व 5 सोने की चीजें करीब 80 हजार की चोरी किरायेदार की भी चोरी हो गई।
आपको बता दे कि इनके डीआरपीएस स्कूल में भी करीब 4 से 5 बार चोरी हो चुकी है और हर बार पुलिस को सूचना देकर तहरीर दी है, लेकिन किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही न होने के कारण चोरों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं।
आज चोरी होने की सूचना पर घर पहुंचे गृह स्वामी विचित्र बन्धु ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और बिलारी कोतवाली पहुंचकर चोरी का प्रार्थना पत्र सौंपा।
इधर बिलारी पुलिस जांच में जुट गई है और जल्द ही चोरी का खुलासा करने की बात की है ।
15 दिसंबर से भारतीय किसान संघ चलायेगा सदस्यता अभियान।
वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद । यूपी ।
15 दिसंबर से भारतीय किसान संघ चलायेगा सदस्यता अभियान।
भारतीय किसान संघ द्वारा सदस्यता अभियान को लेकर जिला मुरादाबाद की बैठक में 50000 की सदस्यता का लक्ष्य प्राप्त करने की रणनीति बनाई गई।
सदस्यता अभियान 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक चलेगा, जिसमें 50000 किसानों को जोड़ा जाएगा।
सर्वप्रथम, किसान संघ के छजलैट के ब्लॉक अध्यक्ष स्वर्गीय सोमपाल सिंह की असमय निधन होने पर तथा बिलारी के कार्यकर्ता सरकार मनोहर सिंह की माता जी के निधन पर सभी ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखे।
बैठक को प्रांत उपाध्यक्ष और मुरादाबाद जिला प्रभारी चौधरी नरेंद्र सिंह जी, प्रांत मंत्री चौधरी जितेंद्र जी, प्रांत जैविक प्रमुख जुगनेश राघव जी और मुरादाबाद विभाग संगठन मंत्री रमेश जी ने संबोधित किया।
Subscribe to:
Posts (Atom)
ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।
वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...

-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद। पूर्व सांसद गिरीश चंद फिर हुए बसपा में शामिल। गिरीश चंद्र को मुरादाबाद मंडल का मुख्य सेक्टर प्रभारी की जिम्मेद...
-
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद। बिलारी के आयुष्मान हॉस्पिटल में आयोजित हुआ एक दिवसीय चिकित्सा शिविर। आयुष्मान हॉस्पिटल बिलारी में रविव...