Sunday, December 24, 2023

बिलारी नगर में बलिदान दिवस पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा अभिमन्यु बाल शिशु पथ संचलन का किया आयोजन।

वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। यूपी।
रविवार को बिलारी नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा अभिमन्यु बाल शिशु पथ संचलन बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में रहा। जिसमें अभिषेक जी नगर प्रचारक ने बताया कि बलिदान दिवस जोरावर सिंह और फतेह सिंह जी की शहीदी के उपलक्ष्य में मनाते हैं।
और कहा कि हम बाल स्वयंसेवकों को भी जोरावर सिंह और फतेह सिंह की तरह वीर बनना है। पद संचालन में आरंभ मंदिर पौड़ाखेड़ा से होकर पुरानी तहसील गुड़ मंडी गांधी आश्रम सर्राफा बाजार रैली चोक पैठ बाजार होता हुआ श्री गुरुद्वारा पर समापन हुआ।
पथ संघचलन का सभी नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया, जिसमें बिलारी नगर संघचालक राकेश जी नगर सह संघचालक, विशाल कवात्रा बिलारी नगर के नगर कार्यवाह, प्रांजल गुप्ता, प्रदीप जी, दिनेश जी, सुबोध जी, हरि दर्शन जी, संजय राणा जी, विकास गुप्ता आईटी, पंकज जी उत्कर्ष की लक्ष्य जी, रमेश जी आदि लोग उपस्थित रहे।
पथ संचलन की पुष्प वर्षा की व्यबस्था चन्दन डूडेजा जी ने देखी।

No comments:

Post a Comment

ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।

 वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी  रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...