Thursday, December 28, 2023
2024 चुनाव से पहले खुशखबरी। 10 रुपए तक कम हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम।
वाई आई एस न्यूज़। दिल्ली ।
2024 चुनाव से पहले खुशखबरी। 10 रुपए तक कम हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम।
केंद्र सरकार के सूत्रों के हवाले से यह खबर आ रही है कि पेट्रोल और डीजल के दामों में 10 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती होने जा रही है, पेट्रोलियम मंत्रालय ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है, जल्द ही यह राहत लोगों तक भी पहुंच जाएगी।
नई दिल्ली: केंद्र सरकार आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए लोगों को बड़ी राहत देने की तैयारी में है, सूत्रों की मानें तो पेट्रोल डीजल की कीमतों में जल्द हो बड़ी कटौती हो सकती है। बताया जा रहा है कि पेट्रोलियम मंत्रालय पेट्रोल-डीजल के दामों में 10 रुपये प्रति लीटर तक कीमत कम करने पर विचार कर रहा है, कीमतों में कटौती का कुछ हिस्सा ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) की तरफ से आएगा, वित्त मंत्रालय के पास दाम घटाने के अलग अलग विकल्प तैयार हैं।
सूत्रों का कहना है कि वित्त मंत्रालय ने पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने को लेकर अलग-अलग मसौदे प्रधानमंत्री कार्यालय के पास भेजे हैं, इसपर केवल पीएम की मंजूरी का इंतजार है. इंटरनेशनल मार्केट में तेल की कीमतों की बात करें को ब्रेंट क्रूड की कीमतें 78.71 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर आ गई है, देश में इनकी कीमते मूल रूप से इंटरनेशनल कीमतों पर भी निर्भर करती हैं, पेट्रोल- डीजल पर केंद्र सरकार द्वारा काफी एक्साइज ड्यूटी भी लगाई जाती है, साथ ही राज्य सरकारें इनकी कीमतों पर वैट लगाती है।
मौजूदा वक्त में क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत?
देश की राजधानी दिल्ली में इस वक्त एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 पैसे है। वहीं, राजस्थान में यह 109.34 रुपये का मिल रहा है। हरियाणा में 97.31, यूपी में 97.05 और पंजाब में 98.45 रुपये में एक लीटर पेट्रोल मिलता है। डीजल की बात की जाए तो दिल्ली में यह 89.62 प्रति लीटर, यूपी में 90.16, पंजाब में 88.57 और हरियाणा में 90.16 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है, अगर पेट्रोल-डीजल के दामों में काटौती की जाती है तो इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।
वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...

-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद। पूर्व सांसद गिरीश चंद फिर हुए बसपा में शामिल। गिरीश चंद्र को मुरादाबाद मंडल का मुख्य सेक्टर प्रभारी की जिम्मेद...
-
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद। बिलारी के आयुष्मान हॉस्पिटल में आयोजित हुआ एक दिवसीय चिकित्सा शिविर। आयुष्मान हॉस्पिटल बिलारी में रविव...
No comments:
Post a Comment