Friday, December 29, 2023

सोसाइटी फॉर ऑल राउंड डेवलपमेंट द्वारा किशोरी जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित।

वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद। यूपी। सोसाइटी फॉर ऑल राउंड डेवलपमेंट द्वारा किशोरी जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित।
मुरादाबाद में शुक्रवार को सिविल लाइन क्षेत्र के चक्कर की मिलक के समुदाय में सोसाइटी फॉर ऑल राउंड डेवलपमेंट द्वारा पार्टेज कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय किशोरी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बताया गया कि कार्य श्रृंखला में मानव तस्करी रोधी इकाई, एंटी रोमियो, साइबर अपराध तथा स्वास्थ विभाग द्वारा दिसम्बर माह मे प्रशिक्षण के क्रम में कराया गया। सिविल डिफेंस के एडीसी सतीश कुमार और स्टॉफ ऑफिसर शरीफ़ अहमद एडवोकेट नें बच्चियों को अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया और आग से बचाव, प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़, भूकंप आदि होने पर किस तरह से आप खुद का और अपनें परिवार का बचाव कर सकते हैं।
इस मौके पर सार्ड संस्था से कार्यक्रम समन्वयक लोतीका जैकब, श्रृद्धा शर्मा, ऐनुल नाज़, रुखसार जमील आदि ने किया। मुरादाबाद से सुनील दिवाकर की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment

ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।

 वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी  रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...