Sunday, December 31, 2023
हर समय प्रकृति के सानिध्य में रहें।
वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद । उत्तर प्रदेश।
हर समय प्रकृति के सानिध्य में रहें।
वर्ष 2023 के अंतिम दिन और नये साल 2024 के आगमन पर प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट के तत्त्वाधान में प्रकृति पर्यावरण जागरूकता संरक्षण और संवर्धन हेतु ग्राम झनकपुरी में दिव्य औषधीय वृक्ष लाल चंदन और हरड़ बहेडा का पौधा रोपित किया गया।
प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट के संस्थापक महासचिव पर्यावरण सचेतक नैपालसिंह पाल ने कहा कि यह पौधे श्रीरामचंद्र की जन्मभूमि अयोध्या में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण महाकुंभ अयोध्या में शामिल होने आये ट्रीमेन रामप्रकाश रवि सुपेल बिहार ने सप्रेम भेंट किये थे।
अब यह दिव्य पौधे हमारे गाँव में पुष्पित और पल्लवित होकर आसपास के क्षेत्र के लाभकारी और सहयोगी बनेंगे।
हरे पेड़ पौधे प्रकृति में धरा को हरा भरा बनाकर प्रकृति का हरित कवच बढ़ाते हुए प्राणवायु ऑक्सीजन प्रदान करते हैं।
अत: हमें प्रकृति के सानिध्य में रहते हुए सभी के साथ सामंजस्य बनाते हुए स्वस्थ और मस्त प्रसन्न जीवन व्यतीत करना चाहिए।
प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट का प्रत्येक सदस्य नये साल 2024 में प्रकृति रक्षक के रूप में हमेशा तत्पर रहेगा।
दिव्य औषधीय पौधों लाल चंदन और हरड़ बहेडा रोपण के समय प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट की ब्रांड एम्बेसडर बाल प्रकृति प्रेमी गुंजिता पाल , संस्थापक महासचिव पर्यावरण सचेतक नैपालसिंह पाल ब्रांड एम्बेसडर नगर निगम मुरादाबाद , ऑक्सीजन बॉय बाल प्रकृति प्रेमी यवन पाल , तोताराम , कृपो देवी , भाई राजेश सिंह , रामवती देवी , विमला देवी , लक्ष्य लोकेंद्रसिंह पाल , हरवेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।
अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता। संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवा...
-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...
-
तेजभान सिंह राघव बनें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जनपद मुरादाबाद के संयोजक। आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महें...
No comments:
Post a Comment