Sunday, December 31, 2023

विधायक ने लोगो को नववर्ष को प्रेमपूर्वक मनाने का किया आह्वान।

वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद । यूपी। विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने लोगो को नववर्ष को प्रेमपूर्वक मनाने का किया आह्वान।
बिलारी। नगर के डाक बंगला के निकट स्थित सपा कैंप कार्यालय पर विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने वर्ष 2023 के अंतिम दिन पर जनता दरबार लगाकर जनता को प्यार भरा संदेश दिया। विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने सर्वप्रथम क्षेत्र से आए अनेक लोगों की जन समस्याएं सुनी उसके बाद में विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने नववर्ष 2024 में आपसी एकता प्यार आपसी एकता , भाईचारा और सौहार्द को कायम रखने की अपील के साथ मनाने की अपील की। कहा कि वर्ष 2023 बीत रहा है और और नए साल का आगाज प्रेमपूर्वक करें। इस अवसर पर रत्नेश यादव, विकेश, मुकेश कुमार, विजयपाल, ब्रजेश यादव, मोहम्मद फरमान, रईस अहमद, सिशुपाल यादव आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।

 वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी  रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...