Friday, December 15, 2023
बिलारी के ढकिया नरू गांव में डीआरपीएस स्कूल के प्रबंधक के घर चोरी, ताले तोड़कर लाखों का माल किया साफ।
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। मुरादाबाद । यूपी।
बिलारी के ढकिया नरू गांव में डीआरपीएस स्कूल के प्रबंधक के घर चोरी, ताले तोड़कर लाखों का माल किया साफ।
पुलिस ने पहुंचकर जांच की शुरू।
मामला बिलारी के ढकिया नरू गांव में डीआरपीएस स्कूल के प्रबंधक विचित्र बन्धु के घर का है जहां चोरों द्वारा ताले तोड़कर लाखों का माल साफ कर दिया।
तथा घर में रह रहे किराएदार के कमरे का ताले तोड़कर भी हाथ साफ़ कर दिया।
आपको बता दे गृह स्वामी विचित्र बन्धु पिछले दो वर्षों से ग्राम पंवासा जिला संभल में रहते है।
प्रार्थी के घर पिछले एक वर्ष से एक किरायेदार आर्दश रहता है, जिसकी मोबाईल की दुकान सब्जी मण्डी मिल पर है ।
वह कल 14 दिसंबर को अपने साले को देखने के लिए मुरादाबाद फोटोन हॉस्पिटल में गया तथा जो किसी कारणवश वह रात को आ नही सका।
तथा उसकी अनुपस्थिति में घर में कुछ अज्ञात चोर घुस गये, और घर से 8 सोने की चीजें व 4 चांदी की चीजें करीब 3 लाख रूपयें का माल चोरी कर लिया गया।
तथा किरायेदार का भी लगभग 40 हजार नगद, व 5 सोने की चीजें करीब 80 हजार की चोरी किरायेदार की भी चोरी हो गई।
आपको बता दे कि इनके डीआरपीएस स्कूल में भी करीब 4 से 5 बार चोरी हो चुकी है और हर बार पुलिस को सूचना देकर तहरीर दी है, लेकिन किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही न होने के कारण चोरों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं।
आज चोरी होने की सूचना पर घर पहुंचे गृह स्वामी विचित्र बन्धु ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और बिलारी कोतवाली पहुंचकर चोरी का प्रार्थना पत्र सौंपा।
इधर बिलारी पुलिस जांच में जुट गई है और जल्द ही चोरी का खुलासा करने की बात की है ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।
अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता। संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवा...
-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...
-
तेजभान सिंह राघव बनें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जनपद मुरादाबाद के संयोजक। आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महें...
No comments:
Post a Comment