Saturday, December 16, 2023
स्वच्छता जन जागृति दिवस के दिवस पर स्टाल लगाकर स्वच्छता, प्रकृति पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन का संदेश।
वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद। यूपी।
स्वच्छता जन जागृति दिवस के दिवस पर स्टाल लगाकर स्वच्छता, प्रकृति पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन का संदेश।
स्वच्छता जन जागृति दिवस के अवसर पर नगर निगम मुरादाबाद के द्वारा पंचायत भवन कम्पनी बाग मुरादाबाद में एक जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री श्री ए.के.शर्मा जी का ऑनलाइन उद्बोधन हुआ।आज इस अवसर पर पंचायत भवन के प्रांगण में स्वच्छता , प्रकृति , पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन हेतु जागरूकता के लिए सामाजिक संस्थाओं और नगर निगम ने अपने उत्पाद आदि भी प्रदर्शित किए। कार्यक्रम का संचालन भाई डा. माधव शर्मा ने किया।
पंचायत भवन परिसर में लगे सभी स्टाल पर महापौर विनोद अग्रवाल व नगर आयुक्त संजय चौहान , अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार , डा. विशेष गुप्ता , अंकित तिवारी आदि ने अवलोकन किया।
प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट , मुरादाबाद की ओर भी स्टाल लगाया गया। प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा स्वच्छता , प्रकृति पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन जागरूकता हेतु लगाए स्टाल में अनेकों सम्मानित जनों ने भी अवलोकन कर सराहा। स्टाल पर आये सम्मानित जनो को स्टाल पर रखे उत्पादों की जानकारी दी गई। जिसमें पेड़ पौधे , कपड़े , जुट , कागज के थैले , गाय के गोबर , फूलों , लकड़ी के बुरादे आदि से बनी प्राकृतिक पूजा धूप , अगरबत्ती , गमले , दीपक , तांबे और स्टील मिट्टी की बोतल , गिलास , पार्लर में काटे गये बालों से डोनट आदि रखे हुए थे।
इस अवसर प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट की अध्यक्षा पर्यावरण प्रेमी रविता पाल, संस्थापक/महासचिव पर्यावरण सचेतक नैपालसिंह पाल , कोषाध्यक्ष युवा पर्यावरण चिंतक शुभम कश्यप , सदस्य अमरवती , महिमा आदि उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बिलारी में जीएसटी बचत उत्सव व्यापारी सम्मेलन हुआ आयोजित।
आज मंडल बिलारी में 30 बिलारी विधानसभा का जीएसटी बचत उत्सव व्यापारी सम्मेलन लक्ष्मण सरस्वती शिशु मंदिर बिलारी में संपन्न हुआ जिसम...
-
बिलारी: रानी प्रीतम कुंवर स्कूल सहसपुर, बिलारी के होनहारों को लायंस क्लब दिल्ली द्वारा सीबीएसई परीक्षा 2024-25 में 95% से अधिक अंक प्राप्त ...
-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...
No comments:
Post a Comment