Wednesday, December 20, 2023
24 दिसंबर को अयोध्या कला संस्कृति महोत्सव के अंतर्गत अंतराष्ट्रीय पर्यावरण महाकुम्भ का होगा आयोजन।
वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद । यूपी ।
अयोध्या कला संस्कृति महोत्सव के अंतर्गत निरूजा ग्रीन इंडिया परिवार फाउंडेशन द्वारा आगामी 24 दिसंबर 2023 दिन शनिवार को आयोजित होने जा रहे अंतराष्ट्रीय पर्यावरण महाकुम्भ में नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर पर्यावरण सचेतक नैपालसिंह पाल संस्थापक/महासचिव प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट रजि. मुरादाबाद को भी प्रकृति पर्यावरण अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
पर्यावरण सचेतक नैपालसिंह पाल पर्यावरण महाकुम्भ में मुरादाबाद का प्रतिनिधित्व करेंगे।
भगवान श्री रामचंद्र जी की जन्मभूमि अयोध्या के श्रीराम कथा पार्क में आयोजित होने वाले अंतराष्ट्रीय पर्यावरण महाकुम्भ में नेपाल , कंबोडिया , अमेरिका , ब्राजील सहित आदि देशो के प्रकृति पर्यावरण के क्षेत्र में विशेष कार्य करने वाले पर्यावरणविद , प्रकृति पर्यावरण प्रेमी , पर्यावरण मित्र , पर्यावरण सचेतक ,पर्यावरण रक्षक , पर्यावरण योध्दा , प्रकृति पुत्र, पर्यावरण प्रहरी समेत सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।
अंतराष्ट्रीय पर्यावरण महाकुम्भ में संगोष्ठी कार्यक्रम के साथ साथ पर्यावरण और सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी देश विदेश नागरिको को सम्मानित भी किया जायेगा।
बताते चलें कि पर्यावरण सचेतक नैपालसिंह पाल प्रकृति पर्यावरण के क्षेत्र में पिछले 26 वर्ष से लगातार प्रकृति पर्यावरण जागरूकता संरक्षण और संवर्धन हेतु कार्य कर रहे हैं। जिसमें तालाब , नदी , पेड़ पौधे के रोपण , हरे पेड़ों के संरक्षण , कूडा करकट न जलाने , घरेलू हरे कचरे से जैविक खाद बनाने , जीव जन्तुओ पर दया करने , घरेलू चिड़िया गौरैया के लिए पानी के सकोरे , लकड़ी और गत्ते के घौसले आदि के साथ कोरोना काल में सूती कपड़े के फेसमास्क बनाकर नि:शुल्क वितरण किया था और कोरोना वेक्सिनेशन और आईसोलेट कराया था।
2011 से लगातार अपनी पत्नी बेटे बेटे भी प्रकृति पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के कार्यो में सहयोगी हैं।
पर्यावरण सचेतक नैपालसिंह पाल प्रकृति पर्यावरण के क्षेत्र में विश्व प्रसिद्ध पर्यावरणविद हरितऋषि ग्रीनमेन ऑफ इंडिया को अपना आदर्श , प्रेरणास्रोत मार्गदर्शक मानते हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बिलारी में जीएसटी बचत उत्सव व्यापारी सम्मेलन हुआ आयोजित।
आज मंडल बिलारी में 30 बिलारी विधानसभा का जीएसटी बचत उत्सव व्यापारी सम्मेलन लक्ष्मण सरस्वती शिशु मंदिर बिलारी में संपन्न हुआ जिसम...
-
बिलारी: रानी प्रीतम कुंवर स्कूल सहसपुर, बिलारी के होनहारों को लायंस क्लब दिल्ली द्वारा सीबीएसई परीक्षा 2024-25 में 95% से अधिक अंक प्राप्त ...
-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...
No comments:
Post a Comment