Sunday, August 17, 2025

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।

संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवास) पर नगर हिंदू सभा की बैठक हुई बैठक में नगर हिंदू सभा के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी ने वर्ष 2025-2026 हेतु श्री रामलीला कमेटी गठन करने का प्रस्ताव रखा। उपस्थित सदस्यों ने विचार विमर्श किया। श्री राम लीला कमेटी अध्यक्ष पद हेतु पूरन सिंह त्यागी ने समाज सेवी अनंत अग्रवाल के नाम का प्रस्ताव रखा। जिसका अनुमोदन संस्कार भारती के जिला संयोजक एवं युवा कवि अतुल कुमार शर्मा ने किया। साथ ही प्रबंधक पद हेतु वैभव गुप्ता का नाम उमेश सैनी ने प्रस्तावित किया। जिसका अनुमोदन सुबोध कुमार गुप्ता ने किया। उपस्थित सदस्यों ने करतल ध्वनि से अपनी स्वीकृति प्रदान की एवं नव मनोनीत पदाधिकारियों को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।
    अनंत अग्रवाल

 नगर हिन्दू सभा के महामंत्री शोभित गुप्ता ने मनोनीत अध्यक्ष एवं प्रबन्धक को सन् 2025 में होने वाली श्रीरामलीला तथा उससे सम्बन्धित सभी धार्मिक सांस्कृति आयोजन तथा 2026 में होने वाली श्रीरामनवमी शोभा यात्रा की जिम्मेदारी सौंपी। नगर हिन्दू सभा के अध्यक्ष कमल कान्त तिवारी ने नव मनोनीत अध्यक्ष एवं प्रबन्धक से एक सप्ताह के अन्दर श्रीरामलीला कमेटी गठित करने को कहा। 

   वैभव गुप्ता

बैठक में डॉ० यू०सी० सक्सेना, सुभाष चन्द्र शर्मा, संजय सांख्यधर, परीक्षित मूगिया, दुर्वेश सैनी, निखिल शर्मा, अमित शुक्ला आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। बैठक की अध्यक्षता डॉ० अरविन्द गुप्ता ने की तथा संचालन अतुल कुमार शर्मा ने किया।

Friday, August 15, 2025

79 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फहराया तिरंगा।


79 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद बिलारी में अध्यक्ष नगर पालिका व गण माननीय नागरिकों के साथ व थांवला के प्राइमरी स्कूल व जूनियर हाई स्कूल थांवला एवं इंटर कॉलेज थांवला में झंडारोहण करते हुए ग्राम वासियों के साथ वाजिद हुसैन एडवोकेट पूर्व सदस्य कपड़ा मंत्रालय भारत सरकार, इस अवसर पर वाजिद हुसैन ने देश के लिए बलिदान करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों एवं देश की रक्षा करते हुए शहीद होने वाले शहीदों के बलिदान को याद किया और देश की रक्षा का एवं एकता कायम करने का वचन लिया।

सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अनेक स्थानों पर किया ध्वजारोहण।



बिलारी। सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने शुक्रवार को क्षेत्र के अनेक स्थानों पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया। 

सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने सर्वप्रथम शैक्षिक संस्थान नगर के डाक बंगला के निकट स्थित रॉयल पब्लिक स्कूल बिलारी, मोहम्मद अली जौहर मोहम्मद इस्लाम इंटर कॉलेज बिलारी,  डी पॉल स्कूल सहसपुर, मोहम्मद इब्राहिमपुर टोल प्लाजा में पहुंचकर ध्वजारोहण किया।  
इसके अलावा ग्रामोदय महाविद्यालय अमरपुर काशी समेत कई स्थानों पर दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में पहुंचकर सहभागिता की।
डी पॉल स्कूल में हाई स्कूल और इंटर में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को शील्ड देकर पुरस्कृत किया।



सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अनेक स्थानों पर किया ध्वजारोहण।



बिलारी। सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने शुक्रवार को क्षेत्र के अनेक स्थानों पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया। 

सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने सर्वप्रथम शैक्षिक संस्थान नगर के डाक बंगला के निकट स्थित रॉयल पब्लिक स्कूल बिलारी, मोहम्मद अली जौहर मोहम्मद इस्लाम इंटर कॉलेज बिलारी,  डी पॉल स्कूल सहसपुर, मोहम्मद इब्राहिमपुर टोल प्लाजा में पहुंचकर ध्वजारोहण किया।  
इसके अलावा ग्रामोदय महाविद्यालय अमरपुर काशी समेत कई स्थानों पर दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में पहुंचकर सहभागिता की।
डी पॉल स्कूल में हाई स्कूल और इंटर में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को शील्ड देकर पुरस्कृत किया।



बिलारी में उपजिलाधिकारी तथा ग्राम न्यायालय में न्याय अधिकारी ने किया ध्वजारोहण।

बिलारी तहसील में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह ने किया ध्वजारोहण। 


ग्राम न्यायालय में न्याय अधिकारी अशोक कुमार ने ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा समस्त अधिवक्ता मौजूद रहें।

Wednesday, August 13, 2025

दिल्ली के तिमारपुर विधानसभा के मुखर्जी नगर में तिरंगा यात्रा भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली गई।


दिल्ली। दिल्ली के तिमारपुर विधानसभा के मुखर्जी नगर में तिरंगा यात्रा भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली गई।

 तिरंगा यात्रा में कार्यकर्ताओं में काफी  जोश देखा गया तिरंगे झंडे के साथ क्षेत्र के कई बाजारों में से तिरंगा यात्रा  निकाली गयी। जिसमें दिल्ली के मेयर और मुखर्जी नगर के निगम पार्षद राजा इकबाल सिंह, तिमारपुर क्षेत्र के विधायक सूर्य प्रकाश खत्री और मुखर्जी नगर के मंडल अध्यक्ष राजेश वोहरा की अध्यक्षता में मुखर्जी नगर में तिरंगा यात्रा निकाली गई । तिरंगा यात्रा में उत्तरी पूर्वी जिला उपाध्यक्ष सचिन मावी, हरीश मेंहदीरत्ता सोशल मीडिया मुखर्जी नगर मंडल, गुलाब सिंह चौहान, मोहित कपूर, धीरज छाबड़ा, विजय कपूर, ठाकुर परवीन, संजय मल्होत्रा, धर्मवीर राजपूत, प्रिंस निषाद, संजय धवन, राहुल चांदना, अनुज ढींगरा सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता तिरंगा यात्रा में शामिल हुये।

भारतीय जनता पार्टी मंडल बिलारी द्वारा नगर बिलारी में आयोजित हुई तिरंगा यात्रा।

भारतीय जनता पार्टी मंडल बिलारी द्वारा नगर बिलारी में आयोजित तिरंगा यात्रा अंबेडकर पार्क से प्रारंभ होकर पौडा खेड़ा मंदिर से बाजार, नई सड़क और चंदौसी रोड होते हुए गन्ना समिति बिलारी पहुंची, जहां इसका समापन हुआ। 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन विजय भान सिंह ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्वतंत्रता दिवस से पूर्व पूरे देश में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस यात्रा का उद्देश्य लोगों में राष्ट्रीयता और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना है। तिरंगा यात्रा के दौरान लोग राष्ट्रीय ध्वज को हाथ में लेकर भारत माता की जय और वंदे मातरम जैसे नारों के साथ अपने भाव प्रकट कर रहे थे। 
इस तिरंगा यात्रा में शामिल होकर लोग अपने देश के प्रति अपने प्यार और सम्मान को प्रदर्शित कर रहे हैं। यह यात्रा देश की आजादी के जश्न का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और लोगों को एकजुट करने का अवसर प्रदान करती है। 

तिरंगा यात्रा में मुख्य रूप से भाजपा लोकसभा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी, सुरेश सैनी पूर्व जिला अध्यक्ष मंगल सेन सैनी चेयरमैन प्रतिनिधि नगर पंचायत महमूदपुर माफी चंद्रपाल सैनी जिला महामंत्री गन्ना समिति के चेयरमैन विजय सिंह राकेश कश्यप ऋषिपाल सिंह पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि विश्वास यादव ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजपाल सिंह सत्यवीर सिंह सुनील राठौर भूरे सिंह फौजी राकेश यादव सभासद निहाल सिंह सभासद दानवीर शर्मा सभासद देवेश शर्मा सभासद अभिषेक पांडे सभासद ब्रज रतन प्रजापति सभासद सुमित गुप्ता सभासद यश प्रताप मेघपाल सिंह डॉ गीता शर्मा डॉ विश्वास शर्मा जिला उपाध्यक्ष अवनीश चौधरी सुनील चौधरी गोपाल यादव डॉ राजीव सैनी मेघपाल सिंह आनंदी प्रसाद प्रजापति किशन लाल प्रजापति अंकुर भटनागर प्रेमपाल पासी पूर्व मंडल अध्यक्ष केके गुप्ता धर्मेंद्र गांधी जिला मंत्री मुकुल पांडे अमित चौधरी सुमित चौधरी शकील अहमद उदयराज सिंह सुरेंद्र शर्मा नवनीत यादव राजीव शर्मा मनोज प्रजापति अभिलाष गौड़ सचिन शर्मा विकास चौधरी नरेश ढाका युवा मोर्चा जिला मंत्री अभिषेक राठौर मंडल अध्यक्ष विकास गुप्ता एडवोकेट रवि पासी दयाराम मौर्य हेमंत शर्मा वीरपाल कोली अमित चौधरी टिंकू मौर्य कार्यक्रम संयोजक मंडल महामंत्री मनोज ठाकुर आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित है।

Friday, August 8, 2025

रक्षाबंधन पर्व पर रानी प्रीतम कुंवर स्कूल में हुआ प्रतियोगिता आयोजन।

आज दिनांक 8 अगस्त 2025 को रानी प्रीतम कुंवर स्कूल, सहसपुर, बिलारी में अंतर्सदनीय राखी एवं पतंग निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  

इस अवसर पर  कक्षा  नर्सरी   से कक्षा १ तक  के विद्यार्थियों  ने  राखी और पतंग के चित्रों को रंगों  से सजाकर  अपने -अपने  कलात्मक कौशल का परिचय दिया । वहीं  प्रथम  ग्रुप (कक्षा -२ से ५तक) एवं  द्वितीय ग्रुप  (कक्षा ६-९ तक ) मे छात्राओं ने रंग -बिरंगे  धागों , मोतियों आदि से  राखियां  बनायीं  तो  छात्रों  ने  रंगीन  
कागजों  से विभिन्न  आकृतियों  की पतंगें  बनायीं।  सुंदर 
सजीली राखियां  और‌ पतंगें  छात्र - छात्राओं  की कलात्मकता का परिचय दे रहे थे । 

तृतीय ग्रुप (कक्षा -१०) ने इन राखी  और  पतंगों  से  जुडे  रक्षाबंधन पर्व  के महत्तव पर १०० शब्दों  का निबंध  लिखकर  अपने लेखन  कौशल  का  परिचय दिया। इस प्रतियोगिता के विजेता  का चयन विद्यालय के प्राचार्य  श्री  रंजीत  ईश्वर और श्री  परमानन्द सक्सेना जी  द्वारा  किया गया ।उन्होंने  विद्यार्थियों  के  कौशल की
भूरि -भूरि  सरहाना की और उत्साहवर्धन किया ।

प्रतियोगिता  परिणाम  इस प्रकार रहे -----
ग्रुप -१  (कक्षा -नर्सरी ) -खुली प्रतियोगिता 
  प्रथम ---पार्थ
द्वितीय -- फाउम  
तृतीय ---प्रियल  
कक्षा -- एलकेजी -ए                     एलकेजी -बी
प्रथम --मन्नत , जुनैरा।               प्रथम -रिजा फातिमा
द्वितीय --इरा।                           द्वितीय -सारिम
तृतीय -- रोशन                       तृतीय -अतिका सिद्दिकी 
कक्षा - यूकेजी -ए                     यूकेजी -बी --
प्रथम --रमशा                           प्रथम- तलहा
द्वितीय -मरियम।                        द्वितीय -हुदा
तृतीय -- वेदांत                            तृतीय --मजीबन
ग्रुप -२ ---(कक्षा -२-   राखी  निर्माण                            पतंग  निर्माण
प्रथम  - अलिशा (रोज हाउस)        अरमस (लोटस )
द्वितीय - आकृति (लोट्स )             आरव (रोज) 
तृतीय - खिरद (लोटस )                  अरशद (ट्यूलिप)
ग्रुप -२   (कक्षा ६-९)---
    राखी निर्माण                              पतंग निर्माण  
प्रथम- सिदरा (लोटस हाउस)             सानिब (लिली) 
द्वितीय - दरक्षा(लिली हाउस)।           अबू जमाल (रोज
तृतीय - आलिया(रोज हाउस )            संस्थान (रोज)
कक्षा -१० (निबंध प्रतियोगिता)
  प्रथम ---करिशा (ट्यूलिप)
 द्वितीय -- सोनम सिंह (लोटस )
  तृतीय-- हंशिका(ट्यूलिप) / गौरी (लोटस)
समस्त प्रतियोगिताएं  सांस्कृतिक  गतिविधि  प्रभारी श्रीमती नताशा वार्ष्णेय के साथ श्रीमती नायला खान ,तनु शर्मा, सोनाक्षी  गुप्ता ,  निदा खान , हिमांशी शर्मा, महक खान एवं सुजाता  के  सहयोग से सम्पन्न  की गईं ।

Wednesday, August 6, 2025

तेजभान सिंह राघव बनें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जनपद मुरादाबाद के संयोजक।

तेजभान सिंह राघव बनें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जनपद मुरादाबाद के संयोजक। 
आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ सिंह के निर्देश पर प्रदेश महासचिव डॉक्टर नरेश पाल सिंह द्वारा बिलारी के अमरपुर काशी निवासी तेजभान सिंह राघव को मुरादाबाद जिले का संयोजक/ सदस्यता अभियान प्रभारी मनोनीत किया गया।




अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता। संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवा...