Tuesday, August 26, 2025

भारतीय किसान संघ विकास खंड मुरादाबाद का अभ्यास वर्ग ग्राम नानकबाड़ी में महंत बाबा मगनीराम उदासीन आश्रम में हुआ संपन्न।

भारतीय किसान संघ जनवाद मुरादाबाद के विकास खंड मुरादाबाद का अभ्यास वर्ग ग्राम नानकबाड़ी में महंत बाबा मगनीराम उदासीन आश्रम में संपन्न हुआ।

जिसका संचालन जिला युवा प्रमुख आकांश ने किया एवं साथ ही प्रथम सत्र प्रांत संगठन मंत्री सुनील कुमार ने लिया, जिसमें भारतीय किसान संघ की मूल संकल्पना एवं कार्य पद्धति के बारे में बताया।

द्वितीय सत्र प्रांत उपाध्यक्ष नरेंद्र चौधरी ने लिया जिन्होंने भारतीय किसान संघ की रीति नीति के बारे में बताया।

तृतीय सत्र प्रांत मंत्री जितेंद्र चौधरी ने लिया जिन्होंने दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के जीवन पर प्रकाश डालने के साथ ग्राम समिति एवं चारों उत्सवों के बारे में विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला।

साथ ही मन की बात कार्यक्रम में श्रीमहंत दर्शनदास जी महाराज, ओमवीर सिंह व रमेश चंद ने अच्छी अच्छी जानकारियां किसान संघ व किसानों को दी ।
कार्यक्रम का समापन ब्लॉक अध्यक्ष ब्रजकिशोर द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री मुरादाबाद विभाग रमेश चंद्र, जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह, जिला उपाध्यक्ष सतेंद्र सिंह, जिला कोषाध्यक्ष हेमचंद सिंह, छजलैट ब्लॉक अध्यक्ष रोहित कुमार, जिला जैविक प्रमुख जयवर्धन सिंह, सह जिला मंत्री ऋषिपाल सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष मुरादाबाद ब्रजकिशोर, उपाध्यक्ष बंटी, प्रचार प्रमुख महिपाल , भीमसेन, एडवोकेट भूपेंद्र धारीवाल, कुलदीप, श्याम रुहेला, प्रीतमपाल,अभिषेक हुड्डा व ब्लॉक कार्यकारणी के साथ काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Saturday, August 23, 2025

भाजपा मण्डल बिलारी की मतदाता पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण बैठक का हुआ आयोजन।

बिलारी:  आज भाजपा मण्डल बिलारी की मतदाता पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण बैठक बिलारी स्थित ब्रजरतन बैंकट हाल में संपन्न हुई। 
बैठक की कार्यवाही को प्रारंभ करते हुए अभियान के विधानसभा संयोजक हरिओम सैनी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया की यह अभियान 2027 के चुनाव के लिए अति महत्वपूर्ण है जिसमें शक्ति केंद्र के संयोजक व प्रभारी बूथ अध्यक्षों के साथ प्रतिदिन संवाद करते हुए सभी को कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक इस अभियान के साथ जोड़ना है। 
प्रत्येक शक्ति केंद्र संयोजक व प्रभारी का प्रवास बूथ स्तर पर सुनिश्चित हो मतदाता पुनरीक्षण एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है मतदाता सूची को अद्यतन और सटीक बनाना है यह प्रक्रिया चुनाव आयोग द्वारा नियमित अंतराल पर आयोजित की जाती है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी पात्र नागरिक अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग कर सकें।
 नए मतदाताओं के नाम जोड़ना और मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाना मतदाताओं की जानकारी को सही और अद्यतन करना मतदाता सूची को शुद्ध और पारदर्शी बनाकर मतदान प्रक्रिया को मजबूत करना बीएलओ मतदाताओं की जानकारी इकट्ठा करने और मतदाता सूची में सुधार करने के लिए घर-घर जाते है फिर भी जो BLA 2 पार्टी द्वारा अधिकृत किए गए हैं वह उपरोक्त कार्य को अपने स्तर पर करे मतदाता ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ सकते हैं या सुधार कर सकते हैं। 
मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद दावा और आपत्ति आमंत्रित की जाती है ताकि किसी भी त्रुटि को सुधारा जा सके। दावा और आपत्ति के निस्तारण के बाद अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाती है हम सबको कल से ही अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए पार्टी के दिशा निर्देश पर उपरोक्त अभियान से जुड़कर सफल बनाना है। 
बैठक में मंडल अध्यक्ष विकास गुप्ता,  हेमंत शर्मा क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य, राजीव सैनी, अभिलाष गौड़, पंकज चौहान, मनोज कुमार प्रजापति, नवनीत यादव, किशन लाल प्रजापति, यादराम, काशीराम, प्रशांत चौहान, अंकुर भटनागर, अमित चौधरी आदि रहें। बैठक का संचालन मंडल के महामंत्री कार्यक्रम संयोजक मनोज ठाकुर ने किया ।

बिलारी के प्रथम विधायक हाजी मोहम्मद इरफान को उनके 74वें जन्मदिन पर किया याद।


बिलारी के प्रथम विधायक हाजी मोहम्मद इरफान को उनके 74वें जन्मदिन पर किया याद।
हाईस्कूल और इंटर के जिला और प्रदेश स्तरीय टॉपरों को शील्ड देकर किया सम्मानित।

बिलारी। नगर के डाक बंगला के निकट स्थित रॉयल पब्लिक स्कूल में रॉयल पब्लिक स्कूल के संस्थापक एवं बिलारी के प्रथम विधायक मरहूम हाजी इरफान के 74वें जन्मदिन के मौके पर विचार गोष्ठी आयोजित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए याद किया। इस दौरान यूपी बोर्ड के 10वीं और 12 के छात्र छात्राओं को जिला और प्रदेश स्तरीय स्थान पाने पर शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। 

इस दौरान मुख्य रूप से बिलारी विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने अपने वालिद बिलारी के प्रथम विधायक हाजी मोहम्मद इरफान को याद करते हुए कहा कि वह शिक्षा को लेकर बिलारी विधानसभा को आगे बढ़ाना चाहते थे। कहा कि मेरे पिता मेरे गुरु भी थे। उन्होंने विधानसभा बिलारी में विकास के बहुत कार्य कराए। उन्होंने गांवों को सड़कों से जोड़ने का काम किया। प्रधान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी मोहम्मद उस्मान एडवोकेट ने कहा कि वह विधायक होने के साथ एक अच्छे अधिवक्ता भी थे, वह प्रदेश की सरकारी आश्वासन संबंधी समिति के सदस्य, तुर्क कबाइल फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष, इसके अलावा तहसील बार बिलारी एसोशिएशन के अध्यक्ष आदि रहे। 
कार्यक्रम में बोलते डॉ विश्वास शर्मा ने कहा कि बिलारी के प्रथम विधायक मरहूम हाजी इरफान गंगा जमुनी तहजीब को कायम करने के बिलारी विधानसभा में जाने जाते थे। वह निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करते थे। 

इस दौरान सौरभ यादव, कसीम आजाद, पूर्व सभासद राजू रफ़ीक, पूर्व सभासद सुबहान अली, डॉ विश्वास शर्मा, अब्दुल कुद्दूस एडवोकेट, प्रशांत गुप्ता,  आईटीएम ग्रुप के प्रशासक आरिफ पाशा, अकरम मालिक, पूर्व लिपिक नगर पालिका संजय सक्सैना, कारी मुमताज इदरीसी, पूर्व प्रधान नगलिया मशकुला यूनुस सैफी, भूरा पहलवान, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सुमित यादव, रियाजुल हसन फौजी आदि ने विचार रखें और हाजी मोहम्मद इरफान के द्वारा कराए विकास कार्य के लिए उनको याद किया। इस दौरान मुख्य रूप से सभासद जरीफ अंसारी, पूर्व सभासद इसरार अंसारी, नन्द किशोर टंडन नैनीताल, दूल्हा मुंशी जी, रामवीर यादव ग्राम प्रधान, कुर्बान प्रधान जी, जगत नारायण शर्मा, डॉ नफीस, मास्टर रईस आलम, अब्दुल अहद, हाजी इस्लाम, विशेष शर्मा, हाजी कदीर, चेतराम रिटायर्ड कानूनगो, गफ्फार रिटायर्ड कानूनगो, नदीम, अब्दुल वारिस अंसारी, शाहबुद्दीन, सत्तार अली, शिव कुमार शर्मा, सफ़ीन प्रधान, शिशुपाल यादव , मुजीब प्रधान, सद्दाम सैफी प्रधान, ग्राम प्रधान पुत्र रामबाबू यादव, अतर पाल यादव, मास्टर इरशाद, माहिर, शाहनवाज आलम, चिराग अग्रवाल, वसीम मुखिया समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन स्कूल प्रधानाचार्य कुमार सर ने किया।

Thursday, August 21, 2025

रानी प्रीतम कुंवर स्कूल बिलारी के होनहारों को दिल्ली में 95% से अधिक अंक प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक किए प्रदान।

बिलारी: रानी प्रीतम कुंवर स्कूल सहसपुर‌, बिलारी के होनहारों को लायंस क्लब दिल्ली द्वारा सीबीएसई परीक्षा 2024-25 में 95% से अधिक अंक प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक प्रदान करके सम्मानित किया गया।
स्वर्ण पदक  विजेताओं में कक्षा 10 के कार्तिक माथुर, रुद्र वार्ष्णेय एवं कृति शर्मा रहे।  

विजेताओं ने प्रतियोगिता में सफल होने के लिए एनसीआरटी पुस्तकों का निरंतरता से गहन अध्ययन करने की सलाह दी । 
उन्होनें अध्यापकों द्वारा दिये मार्गदर्शन का शत-प्रतिशत अनुसरण करना ही सफलता प्राप्ति का मूल मंत्र बताया ।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक रंजीत ईश्वर ने विद्यार्थियों को पदक प्रदान करके सम्मानित किया और भविष्य में इसी प्रकार सफलता के शिखर छूने के लिए उत्साहवर्धन किया। 
विद्यालय के समस्त स्टाफ ने सम्मानित विद्यार्थियों को बधाई दी ।

Sunday, August 17, 2025

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।

संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवास) पर नगर हिंदू सभा की बैठक हुई बैठक में नगर हिंदू सभा के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी ने वर्ष 2025-2026 हेतु श्री रामलीला कमेटी गठन करने का प्रस्ताव रखा। उपस्थित सदस्यों ने विचार विमर्श किया। श्री राम लीला कमेटी अध्यक्ष पद हेतु पूरन सिंह त्यागी ने समाज सेवी अनंत अग्रवाल के नाम का प्रस्ताव रखा। जिसका अनुमोदन संस्कार भारती के जिला संयोजक एवं युवा कवि अतुल कुमार शर्मा ने किया। साथ ही प्रबंधक पद हेतु वैभव गुप्ता का नाम उमेश सैनी ने प्रस्तावित किया। जिसका अनुमोदन सुबोध कुमार गुप्ता ने किया। उपस्थित सदस्यों ने करतल ध्वनि से अपनी स्वीकृति प्रदान की एवं नव मनोनीत पदाधिकारियों को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।
    अनंत अग्रवाल

 नगर हिन्दू सभा के महामंत्री शोभित गुप्ता ने मनोनीत अध्यक्ष एवं प्रबन्धक को सन् 2025 में होने वाली श्रीरामलीला तथा उससे सम्बन्धित सभी धार्मिक सांस्कृति आयोजन तथा 2026 में होने वाली श्रीरामनवमी शोभा यात्रा की जिम्मेदारी सौंपी। नगर हिन्दू सभा के अध्यक्ष कमल कान्त तिवारी ने नव मनोनीत अध्यक्ष एवं प्रबन्धक से एक सप्ताह के अन्दर श्रीरामलीला कमेटी गठित करने को कहा। 

   वैभव गुप्ता

बैठक में डॉ० यू०सी० सक्सेना, सुभाष चन्द्र शर्मा, संजय सांख्यधर, परीक्षित मूगिया, दुर्वेश सैनी, निखिल शर्मा, अमित शुक्ला आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। बैठक की अध्यक्षता डॉ० अरविन्द गुप्ता ने की तथा संचालन अतुल कुमार शर्मा ने किया।

Friday, August 15, 2025

79 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फहराया तिरंगा।


79 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद बिलारी में अध्यक्ष नगर पालिका व गण माननीय नागरिकों के साथ व थांवला के प्राइमरी स्कूल व जूनियर हाई स्कूल थांवला एवं इंटर कॉलेज थांवला में झंडारोहण करते हुए ग्राम वासियों के साथ वाजिद हुसैन एडवोकेट पूर्व सदस्य कपड़ा मंत्रालय भारत सरकार, इस अवसर पर वाजिद हुसैन ने देश के लिए बलिदान करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों एवं देश की रक्षा करते हुए शहीद होने वाले शहीदों के बलिदान को याद किया और देश की रक्षा का एवं एकता कायम करने का वचन लिया।

सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अनेक स्थानों पर किया ध्वजारोहण।



बिलारी। सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने शुक्रवार को क्षेत्र के अनेक स्थानों पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया। 

सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने सर्वप्रथम शैक्षिक संस्थान नगर के डाक बंगला के निकट स्थित रॉयल पब्लिक स्कूल बिलारी, मोहम्मद अली जौहर मोहम्मद इस्लाम इंटर कॉलेज बिलारी,  डी पॉल स्कूल सहसपुर, मोहम्मद इब्राहिमपुर टोल प्लाजा में पहुंचकर ध्वजारोहण किया।  
इसके अलावा ग्रामोदय महाविद्यालय अमरपुर काशी समेत कई स्थानों पर दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में पहुंचकर सहभागिता की।
डी पॉल स्कूल में हाई स्कूल और इंटर में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को शील्ड देकर पुरस्कृत किया।



सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अनेक स्थानों पर किया ध्वजारोहण।



बिलारी। सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने शुक्रवार को क्षेत्र के अनेक स्थानों पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया। 

सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने सर्वप्रथम शैक्षिक संस्थान नगर के डाक बंगला के निकट स्थित रॉयल पब्लिक स्कूल बिलारी, मोहम्मद अली जौहर मोहम्मद इस्लाम इंटर कॉलेज बिलारी,  डी पॉल स्कूल सहसपुर, मोहम्मद इब्राहिमपुर टोल प्लाजा में पहुंचकर ध्वजारोहण किया।  
इसके अलावा ग्रामोदय महाविद्यालय अमरपुर काशी समेत कई स्थानों पर दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में पहुंचकर सहभागिता की।
डी पॉल स्कूल में हाई स्कूल और इंटर में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को शील्ड देकर पुरस्कृत किया।



बिलारी में उपजिलाधिकारी तथा ग्राम न्यायालय में न्याय अधिकारी ने किया ध्वजारोहण।

बिलारी तहसील में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह ने किया ध्वजारोहण। 


ग्राम न्यायालय में न्याय अधिकारी अशोक कुमार ने ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा समस्त अधिवक्ता मौजूद रहें।

बिलारी में जीएसटी बचत उत्सव व्यापारी सम्मेलन हुआ आयोजित।

आज मंडल बिलारी में 30 बिलारी विधानसभा का जीएसटी बचत उत्सव व्यापारी सम्मेलन लक्ष्मण सरस्वती शिशु मंदिर बिलारी में संपन्न हुआ जिसम...