बिलारी के प्रथम विधायक हाजी मोहम्मद इरफान को उनके 74वें जन्मदिन पर किया याद।
हाईस्कूल और इंटर के जिला और प्रदेश स्तरीय टॉपरों को शील्ड देकर किया सम्मानित।
बिलारी। नगर के डाक बंगला के निकट स्थित रॉयल पब्लिक स्कूल में रॉयल पब्लिक स्कूल के संस्थापक एवं बिलारी के प्रथम विधायक मरहूम हाजी इरफान के 74वें जन्मदिन के मौके पर विचार गोष्ठी आयोजित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए याद किया। इस दौरान यूपी बोर्ड के 10वीं और 12 के छात्र छात्राओं को जिला और प्रदेश स्तरीय स्थान पाने पर शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान मुख्य रूप से बिलारी विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने अपने वालिद बिलारी के प्रथम विधायक हाजी मोहम्मद इरफान को याद करते हुए कहा कि वह शिक्षा को लेकर बिलारी विधानसभा को आगे बढ़ाना चाहते थे। कहा कि मेरे पिता मेरे गुरु भी थे। उन्होंने विधानसभा बिलारी में विकास के बहुत कार्य कराए। उन्होंने गांवों को सड़कों से जोड़ने का काम किया। प्रधान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी मोहम्मद उस्मान एडवोकेट ने कहा कि वह विधायक होने के साथ एक अच्छे अधिवक्ता भी थे, वह प्रदेश की सरकारी आश्वासन संबंधी समिति के सदस्य, तुर्क कबाइल फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष, इसके अलावा तहसील बार बिलारी एसोशिएशन के अध्यक्ष आदि रहे।
कार्यक्रम में बोलते डॉ विश्वास शर्मा ने कहा कि बिलारी के प्रथम विधायक मरहूम हाजी इरफान गंगा जमुनी तहजीब को कायम करने के बिलारी विधानसभा में जाने जाते थे। वह निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करते थे।
इस दौरान सौरभ यादव, कसीम आजाद, पूर्व सभासद राजू रफ़ीक, पूर्व सभासद सुबहान अली, डॉ विश्वास शर्मा, अब्दुल कुद्दूस एडवोकेट, प्रशांत गुप्ता, आईटीएम ग्रुप के प्रशासक आरिफ पाशा, अकरम मालिक, पूर्व लिपिक नगर पालिका संजय सक्सैना, कारी मुमताज इदरीसी, पूर्व प्रधान नगलिया मशकुला यूनुस सैफी, भूरा पहलवान, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सुमित यादव, रियाजुल हसन फौजी आदि ने विचार रखें और हाजी मोहम्मद इरफान के द्वारा कराए विकास कार्य के लिए उनको याद किया। इस दौरान मुख्य रूप से सभासद जरीफ अंसारी, पूर्व सभासद इसरार अंसारी, नन्द किशोर टंडन नैनीताल, दूल्हा मुंशी जी, रामवीर यादव ग्राम प्रधान, कुर्बान प्रधान जी, जगत नारायण शर्मा, डॉ नफीस, मास्टर रईस आलम, अब्दुल अहद, हाजी इस्लाम, विशेष शर्मा, हाजी कदीर, चेतराम रिटायर्ड कानूनगो, गफ्फार रिटायर्ड कानूनगो, नदीम, अब्दुल वारिस अंसारी, शाहबुद्दीन, सत्तार अली, शिव कुमार शर्मा, सफ़ीन प्रधान, शिशुपाल यादव , मुजीब प्रधान, सद्दाम सैफी प्रधान, ग्राम प्रधान पुत्र रामबाबू यादव, अतर पाल यादव, मास्टर इरशाद, माहिर, शाहनवाज आलम, चिराग अग्रवाल, वसीम मुखिया समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन स्कूल प्रधानाचार्य कुमार सर ने किया।