Saturday, August 23, 2025

भाजपा मण्डल बिलारी की मतदाता पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण बैठक का हुआ आयोजन।

बिलारी:  आज भाजपा मण्डल बिलारी की मतदाता पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण बैठक बिलारी स्थित ब्रजरतन बैंकट हाल में संपन्न हुई। 
बैठक की कार्यवाही को प्रारंभ करते हुए अभियान के विधानसभा संयोजक हरिओम सैनी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया की यह अभियान 2027 के चुनाव के लिए अति महत्वपूर्ण है जिसमें शक्ति केंद्र के संयोजक व प्रभारी बूथ अध्यक्षों के साथ प्रतिदिन संवाद करते हुए सभी को कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक इस अभियान के साथ जोड़ना है। 
प्रत्येक शक्ति केंद्र संयोजक व प्रभारी का प्रवास बूथ स्तर पर सुनिश्चित हो मतदाता पुनरीक्षण एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है मतदाता सूची को अद्यतन और सटीक बनाना है यह प्रक्रिया चुनाव आयोग द्वारा नियमित अंतराल पर आयोजित की जाती है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी पात्र नागरिक अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग कर सकें।
 नए मतदाताओं के नाम जोड़ना और मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाना मतदाताओं की जानकारी को सही और अद्यतन करना मतदाता सूची को शुद्ध और पारदर्शी बनाकर मतदान प्रक्रिया को मजबूत करना बीएलओ मतदाताओं की जानकारी इकट्ठा करने और मतदाता सूची में सुधार करने के लिए घर-घर जाते है फिर भी जो BLA 2 पार्टी द्वारा अधिकृत किए गए हैं वह उपरोक्त कार्य को अपने स्तर पर करे मतदाता ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ सकते हैं या सुधार कर सकते हैं। 
मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद दावा और आपत्ति आमंत्रित की जाती है ताकि किसी भी त्रुटि को सुधारा जा सके। दावा और आपत्ति के निस्तारण के बाद अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाती है हम सबको कल से ही अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए पार्टी के दिशा निर्देश पर उपरोक्त अभियान से जुड़कर सफल बनाना है। 
बैठक में मंडल अध्यक्ष विकास गुप्ता,  हेमंत शर्मा क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य, राजीव सैनी, अभिलाष गौड़, पंकज चौहान, मनोज कुमार प्रजापति, नवनीत यादव, किशन लाल प्रजापति, यादराम, काशीराम, प्रशांत चौहान, अंकुर भटनागर, अमित चौधरी आदि रहें। बैठक का संचालन मंडल के महामंत्री कार्यक्रम संयोजक मनोज ठाकुर ने किया ।

No comments:

Post a Comment

बिलारी में जीएसटी बचत उत्सव व्यापारी सम्मेलन हुआ आयोजित।

आज मंडल बिलारी में 30 बिलारी विधानसभा का जीएसटी बचत उत्सव व्यापारी सम्मेलन लक्ष्मण सरस्वती शिशु मंदिर बिलारी में संपन्न हुआ जिसम...