Tuesday, August 26, 2025

भारतीय किसान संघ विकास खंड मुरादाबाद का अभ्यास वर्ग ग्राम नानकबाड़ी में महंत बाबा मगनीराम उदासीन आश्रम में हुआ संपन्न।

भारतीय किसान संघ जनवाद मुरादाबाद के विकास खंड मुरादाबाद का अभ्यास वर्ग ग्राम नानकबाड़ी में महंत बाबा मगनीराम उदासीन आश्रम में संपन्न हुआ।

जिसका संचालन जिला युवा प्रमुख आकांश ने किया एवं साथ ही प्रथम सत्र प्रांत संगठन मंत्री सुनील कुमार ने लिया, जिसमें भारतीय किसान संघ की मूल संकल्पना एवं कार्य पद्धति के बारे में बताया।

द्वितीय सत्र प्रांत उपाध्यक्ष नरेंद्र चौधरी ने लिया जिन्होंने भारतीय किसान संघ की रीति नीति के बारे में बताया।

तृतीय सत्र प्रांत मंत्री जितेंद्र चौधरी ने लिया जिन्होंने दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के जीवन पर प्रकाश डालने के साथ ग्राम समिति एवं चारों उत्सवों के बारे में विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला।

साथ ही मन की बात कार्यक्रम में श्रीमहंत दर्शनदास जी महाराज, ओमवीर सिंह व रमेश चंद ने अच्छी अच्छी जानकारियां किसान संघ व किसानों को दी ।
कार्यक्रम का समापन ब्लॉक अध्यक्ष ब्रजकिशोर द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री मुरादाबाद विभाग रमेश चंद्र, जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह, जिला उपाध्यक्ष सतेंद्र सिंह, जिला कोषाध्यक्ष हेमचंद सिंह, छजलैट ब्लॉक अध्यक्ष रोहित कुमार, जिला जैविक प्रमुख जयवर्धन सिंह, सह जिला मंत्री ऋषिपाल सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष मुरादाबाद ब्रजकिशोर, उपाध्यक्ष बंटी, प्रचार प्रमुख महिपाल , भीमसेन, एडवोकेट भूपेंद्र धारीवाल, कुलदीप, श्याम रुहेला, प्रीतमपाल,अभिषेक हुड्डा व ब्लॉक कार्यकारणी के साथ काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

बिलारी में जीएसटी बचत उत्सव व्यापारी सम्मेलन हुआ आयोजित।

आज मंडल बिलारी में 30 बिलारी विधानसभा का जीएसटी बचत उत्सव व्यापारी सम्मेलन लक्ष्मण सरस्वती शिशु मंदिर बिलारी में संपन्न हुआ जिसम...