गौ माता की मृत्यु की सूचना पर श्रीराम गौ सेवा परिषद के कार्यकर्ताओ ने प्रशासन की मदद से कराया गौ माता का अंतिम संस्कार।
बीते दिवस बिलारी के पास गांव ग्वालखेड़ा जट नगलिया मे गाय की मृत्यु की सूचना श्रीराम गौ सेवा परिषद के कार्य कर्ताओ को मिली सूचना मिलते ही श्री राम गौ सेवा परिषद के कार्यकर्ता अपनी टीम के साथ पहुंचे और पहुंचकर ग्राम प्रधान व गांव के लोगो से वार्ता की तथा पुलिस प्रशासन व बिलारी के चैयरमैन श्री रघुराज सिंह यादव सहयोग से विधि पूर्वक गौ माता का दाह-संस्कार करवाया गया ।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अमित राघव, मुरादाबाद जिले के जिलाध्यक्ष निखिल पल्लव, जिला मिडिया प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment