Friday, August 15, 2025

79 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फहराया तिरंगा।


79 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद बिलारी में अध्यक्ष नगर पालिका व गण माननीय नागरिकों के साथ व थांवला के प्राइमरी स्कूल व जूनियर हाई स्कूल थांवला एवं इंटर कॉलेज थांवला में झंडारोहण करते हुए ग्राम वासियों के साथ वाजिद हुसैन एडवोकेट पूर्व सदस्य कपड़ा मंत्रालय भारत सरकार, इस अवसर पर वाजिद हुसैन ने देश के लिए बलिदान करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों एवं देश की रक्षा करते हुए शहीद होने वाले शहीदों के बलिदान को याद किया और देश की रक्षा का एवं एकता कायम करने का वचन लिया।

No comments:

Post a Comment

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता। संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवा...