Thursday, July 27, 2023
मुरादाबाद में शिव सेना द्वारा मनाया गया कारगिल विजय दिवस।
वाईआईएस न्यूज । मुरादाबाद । उत्तर प्रदेश ।
शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा जी के नेतृत्व मे कोठीवाल नगर लाल बिल्डिंग पार्क में कार्यक्रम आयोजित किया।
जिसमे सभी को कारगिल विजय दिवस की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं दी गई तथा जो इस युद्ध में हमारे देश के जवान शहीद हुए थे उन को सच्ची श्रद्धांजलि मोमबत्ती जलाकर दी गई। जिसमें कमल सिंह राव महानगर प्रमुख विपिन भटनागर प्रदेश प्रमुख मुदित उपाध्याय जिला युवा प्रमुख राजीव राठौर अरुण ठाकुर भारत अरोड़ा सुरेश सैनी उमेश ठाकुर दीपक सक्सेना रिंकू सैनी पंकज पाल शिबू पांडे राहुल कुमार सदा रूबल जी रहेदीपक जी बुद्धू भाई जी जुगल शर्मा जी बॉबी चंचल जी और भी बहुत से शिव सैनिकों की उपस्थिति रही।
Sunday, July 23, 2023
भारतीय किसान संघ हरिद्वार द्वारा कृषि मंत्री उत्तराखंड को सौंपा अधिकार पत्र।
वाई आई एस न्यूज़ । हरिद्वार । उत्तराखंड ।
भारतीय किसान संघ उत्तराखंड हरिद्वार द्वारा उत्तराखंड के कृषि मंत्री श्रीमान नरेश जोशी जी को भारतीय किसान संघ में नारसन खुर्द में एक अधिकार पत्र ज्ञापन सौंपा ।
इसमें कहा गया अभूतपूर्व बारिश के कारण लक्सर तहसील को बाढ़ ग्रस्त घोषित किया जाए किसानों को डीजल खाद बीज पर 50% अनुदान तथा बिजली का बिल और बैंकों के ऋण पूर्ण रूप से माफ किए जाएं वर्षा के कारण सभी ग्रामीण सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई उनकी मरम्मत शीघ्र की जाए ग्रामीण क्षेत्र में चारे की बड़ी समस्या बन गई इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में हर गांव में चारा बैंक की स्थापना करके किसानों तथा भूमिहीन ग्रामीणों को चारे की व्यवस्था की जाए साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 60 वर्ष से कम आयु की माताएं बहने उत्तराखंड की बसों में निशुल्क यात्रा की व्यवस्था की जाए तथा स्नातक छात्र छात्राओं को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाए सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए ।
हरिद्वार जनपद में राजकीय बालिका विश्वविद्यालय की स्थापना की जाए नारसन खुर्द के खेतों से पानी की निकासी की व्यवस्था की जाए क्योंकि मंडावली गांव में हाईवे के दोनों तरफ पूरब और पश्चिम में पुरानी नाले जो लोगों ने पाठ दिए और खेती करनी शुरू कर दी उन नालों की खुदाई और सफाई कराई जाए ताकि बारिश का पानी खेतों में रहकर नाले के माध्यम से नहरों में यह नदियों में पहुंच जाएंगे होकर शीघ्र समस्या का समाधान नहीं होता तो लक्ष्य यही स्थिति बाकी जनपद में भी हो जाएगी क्योंकि 20 दिन से खेतों में पानी खड़ा हुआ है और फसलें सूखनी और गर्मी शुरू हो गई है ।
भारतीय किसान संघ के संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा और जिला कार्यसमिति सदस्य डॉक्टर प्रेम सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में लोग कृषि मंत्री श्रीमान गणेश जोशी से मिले और अपनी समस्याओं के समाधान की मांग की ।
भारतीय किसान संघ ने संपूर्ण उत्तराखंड में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजे की व्यवस्था की जाए, इस अवसर पर देवेंद्र कुमार, भीम सिंह, अमित कुमार, मोहित कुमार, विकास सिंह, मित्रपाल, करण सिंह, सोनू कुमार, मोनू कुमार, संजय, वीरेंद्र सिंह, विनोद कुमार, आदि मौजूद रहें।
भारतीय किसान संघ द्वारा उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड को सौंपा अधिकार पत्र।
वाई आई एस न्यूज । हरिद्वार । उत्तराखंड ।
भारतीय किसान संघ उत्तराखंड हरिद्वार जनपद की लक्सर तहसील को भारी बारिश के कारण बाढ़ ग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर तहसील पर जोरदार प्रदर्शन के बाद श्रीमान उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्रीमान पुष्कर सिंह धामी के नाम एक अधिकार पत्र ईएलक्सर को सौंपा गया ।
इसमें मांग की गई की अतिवृष्टि भारी बारिश के कारण लक्सर तहसील को बाढ़ ग्रस्त घोषित किया जाए ताकि किसानों को उचित मुआवजा मिल सके धान गन्ना चारा सब्जी फलों के छोटे पौधे पूर्ण रूप से नष्ट हो गए जबरदस्त नुकसान हुआ है किसानों को बीज खाद डीजल पर 50% अनुदान बिजली बिल और बैंकों के ऋण माफ किए जाएं 60 वर्ष से कम आयोग की महिलाएं माताएं बहने उत्तराखंड की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाए स्नातक छात्र छात्राओं को विद्यालय में निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की जाए प्रशासन बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का खेतों का निष्पक्ष सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा देकर बाढ़ के आंसू पूछे जाएं क्योंकि दर्द गहरा है किंतु किसान स्कोर बया नहीं कर सकता इस अवसर पर संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यपाल राणा जी प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमान कुशल पाल जी जिला अध्यक्ष श्रीमान राज सिंह वर्मा जी पूर्व जिला मंत्री राजपाल सिंह जी जिला उपाध्यक्ष डॉ आजाद सिंह खंड 10 लक्षण गोरक्षण अकोड़ा खुर्द के ग्राम प्रधान खंड उपाध्यक्ष घसीटू सिंह सेठ पाल सिंह राजकुमार सिंह हरीश एडवोकेट श्रीमती सुरेश देवी ग्राम प्रधान अकोड़ा खुर्द बसंती देवी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे लक्सर तहसील में जुलूस निकालकर नारेबाजी की लक्सर तहसील को बाढ़ ग्रस्त घोषित करो आज करो अभी करो भारतीय किसान संघ जिंदाबाद जिंदाबाद जिंदाबाद किसान शक्ति जागेगी सारी समस्या भागेगी हर किसान हमारा नेता है नेता है भाई नेता है के जयकारों से तहसील परिसर गोनी उप जिलाधिकारी गोपाल राम जीने बाहर आकर भारतीय किसान संघ का अधिकार पत्र मुख्यमंत्री को भेजने का आश्वासन दिया और अपने स्तर की समस्याओं का समाधान करने का भी वायदा किया इससे पहले एसडीएम महोदय गोपाल राम जी पुत्र के आकस्मिक निधन पर भारतीय किसान संघ गहरा दुख प्रकट किया और उनकी आत्मा को शांति अपने चरणों में स्थान के लिए परम पिता परमेश्वर से कामना के लिए 2 मिनट का मौन रखा।
भारतीय किसान संघ हरिद्वार इकाई द्वारा मांगो को लेकर दिया धरना।
वाई आई एस न्यूज़। हरिद्वार । उत्तराखंड ।
भारतीय किसान संघ हरिद्वार जनपद कि रुड़की तहसील पानी की निकासी को लेकर हरिद्वार मुजफ्फरनगर रोड नारसन खुर्द के पास रोड पर टेंट लगाकर धरना दिया और एसडीएम रुड़की के आने के बाद पानी की अवैध निकासी बन्द की गई।
नारसन खुर्द के सामने मंडावली गांव पड़ता है हाईवे के दोनों तरफ मंडावली के रकबे में पूर्व और पश्चिम दिशा में पहले कभी नाले की खुदाई दोनों तरफ हुई थी जिससे पानी की निकासी होती थी लेकिन मंडावली के लोगों ने दोनों तरफ के नाले पाठ दिए जिस कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही भारी बारिश के कारण जब मंडावली में पानी घरों में घुसने शुरू हुआ तो उन लोगों ने बिना प्रशासन को सूचित सूचित किए नारसन खुर्द की आबादी की तरफ जो मेन रोड से गांव को सड़क जाती है वहां पर जेसीबी से रात को सड़क खोद डाली और जब गांव में पानी पहुंचा तो गांव के लोग भयभीत हो गए आकर देखा तो सड़क काटकर पानी निकाला जा रहा है तो लोगों ने उस पानी को बंद किया और प्रशासन को सूचना दी ।
संयुक्त उप जिलाधिकारी रुड़की में फोर्स के साथ मुआयना करने गए लोगों ने बताया की हाईवे के दोनों तरफ पूरब और पश्चिम को जाने वाले हैं नाले मंडावली के लोगों ने पाठ दिए जिस कारण जल भराव की समस्या पैदा हो गई संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ले श्रीमान उप जिलाधिकारी रुड़की तथा तहसीलदार को बताया कि जिस दिन हाईवे के दोनों तरफ नालों की खुदाई हो जाएगी ।
उस दिन समस्या का समाधान हो जाएगा इसके लिए प्रशासन सहमत हो गया इस दौरान जिला कार्यसमिति सदस्य डॉक्टर प्रेम सिंह सहित भारतीय किसान संघ के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Friday, July 21, 2023
नेशनल एकेडमी फॉर सोशल मूवमेंट्स ने संविधान जागरूकता अभियान के अंतर्गत किया जागरूक।
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
नेशनल एकेडमी फॉर सोशल मूवमेंट्स की ओर से जनता इंटर कॉलेज अकरोली बिलारी मुरादाबाद में संविधान की जागरूकता अभियान के अंतर्गत संविधान की जागरूकता, सूचना अधिकार, भोजन का अधिकार, शिक्षा का अधिकार पर चर्चा की।
संविधान की प्रस्तावना को लखपत सिंह मौर्या ने पढ़ा साथ मे सभी ने दोहराया।
मुख्य रूप से मनोज शर्मा, राकेश शर्मा,मनोरंजन तिवारी, प्रमोद कुमार ओमकार सिंह,फैजान, प्रियंका चौहान, निकिता, प्रिंस राघव,सिद्धार्थ, नितिन, ओमपाल, दानवीर, मोहम्मद अज़ीम, काजल मौर्य, रूखसार, रूबी रुहेला आदि मौजूद रहें।
तहसील बार एसोसिएशन बिलारी कार्यकारिणी की हुई बैठक।
बिलारी। वाई आई एस न्यूज़। तहसील बार एसोसिएशन बिलारी की कार्यकारिणी की बैठक बुधवार सुबह तहसील परिसर में बार संरक्षक भगवान शरण माथुर एडवोकेट के चेंबर पर आयोजित की गई।
बैठक में तय हुआ की तहसील बिलारी मुख्यालय पर ग्राम न्यायालय का संचालन शीघ्र शुरू कराने की मांग को लेकर गुरुवार सुबह तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल मुरादाबाद जाकर जनपद न्यायाधीश से मिलकर उन्हें ज्ञापन देगा।
बैठक में तहसील बार एसोसिएशन के नए सदस्य बनाने के लिए नियमावली भी तय की गई और बार एसोसिएशन का शुल्क बढ़ाने को मासिक सदस्यता शुल्क निर्धारित किया गया।
बैठक के अंत में तहसील बार एसोसिएशन के सदस्य जुनैद खान एडवोकेट के पिता हाजी दिलशाद अली खान का आकस्मिक निधन हो जाने पर गहरा शोक जताया गया। शोक सभा के बाद बिलारी तहसील स्थित सभी अदालतों में एक दिन के लिए न्यायिक कार्य स्थगित रखने का निर्णय लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आफाक हुसैन एडवोकेट और संचालन महासचिव चौधरी विनय कुमार सिंह ने किया। बैठक में बार संरक्षक भगवान शरण माथुर, चैतन्य पाल सिंह, अनवर हुसैन, चौधरी अनोद कुमार सिंह, जबर सिंह , आसिफ कमल के अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश चंद शर्मा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष तेज प्रताप सिंह चौहान, प्रवक्ता नवाब हुसैन, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, यशवंत सिंह सैनी, प्रेमपाल सिंह, परमजीत सिंह, आकिल खान आदि ने विचार रखे।
Monday, July 17, 2023
विश्व हिंदू परिषद ने बैठक कर किया संगठन विस्तार।
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। मुरादाबाद। यूपी ।
विश्व हिंदू परिषद ने बैठक कर किया संगठन विस्तार।
बिलारी, नगर के लक्ष्मण सिंह सरस्वती शिशु मंदिर में दोपहर बाद विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया बैठक का शुभारंभ सर्वप्रथम भारत माता तथा भगवान श्री राम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा दीप जलाकर किया गया।
कार्यक्रम में चल रहे पवित्र सावन मास को लेकर कार्य योजना बनाई गई तथा संगठन का विस्तार करते हुए नए कार्यकर्ताओं को नए दायित्व दिए गए बैठक में विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग से ललित अग्रवाल जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख आकाश बजरंगी जिला प्रचार प्रमुख जीतू शर्मा आदि लोगों ने अपने विचार रखे।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रखंड अध्यक्ष खिलेंद्र मैथिल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बैठक का समापन किया
बैठक का संचालन प्रखंड मंत्री जयदेव मौर्य ने किया बैठक में प्रखंड गोरक्षा आंदोलन समिति प्रमुख दीपक सक्सेना ,अजय बजरंगी विनोद बजरंगी ठाकुर हरगोविंद सिंह, अभिजीत सौगंध, मोहित, मनोज तोमर, अवनीश आदि अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Wednesday, July 12, 2023
बिलारी तहसील में अधिवक्ताओं ने नवागंतुक एसडीएम से मिलकर समस्याओं पर की चर्चा।
वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
तहसील बार एसोसिएशन बिलारी और यूथ बार एसोसिएशन बिलारी के पदाधिकारी बुधवार दोपहर बिलारी तहसील के नए एसडीएम अजय कुमार गौतम से मिले, इस दौरान वकीलों और वात कार्यों की समस्याएं बताई। एसडीएम ने बार और बेंच के बीच मधुर रिश्ते बनाए रखने पर जोर दिया।
तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आफाक हुसैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश चंद शर्मा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष तेज प्रताप सिंह चौहान और महासचिव चौधरी विनय कुमार सिंह तथा यूथ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी परमजीत सिंह, उपाध्यक्ष मनोहर स्वरूप और महासचिव आकिल खान के नेतृत्व में मिले वकीलों ने पहले तो बुके देकर एसडीएम का स्वागत किया बाद में अपनी समस्याएं बताई।
बार एसोसिएशन के संरक्षक मंडल सदस्यों भगवान शरण माथुर, चेतन पाल सिंह, शराफत हुसैन, अनवर हुसैन आदि की मौजूदगी में वार्ता के दौरान कहा गया कि बिलारी तहसील की राजस्व अदालतों में पंजीकृत बैनामा के दाखिल खारिज की फाइलों में शासन की निर्धारित समय सीमा के अनुसार आदेश पारित नहीं हो रहे हैं।
हल्का लेखपालों द्वारा बे नामों की हस्तांतरण रिपोर्ट लगाने में देरी की जा रही है। वार्ता के दौरान उप जिलाधिकारी द्वारा अपने न्यायालय में मुकदमों की सुनवाई के लिए बैठने के दिवस और समय पर भी चर्चा हुई।
तहसील बार और यूथ बार दोनों के पदाधिकारियों ने एसडीएम को आश्वासन दिया कि वह प्रशासन को हर तरह का सहयोग करेंगे। इस दौरान वकीलों ने एसडीएम से निर्माणाधीन बार कक्ष के आगे के निर्माण कार्य को गति मिलने में सहयोग भी मांगा।
Sunday, July 9, 2023
नहर में नहाने गए तीन बच्चों की डूबकर मौत, देर शाम नदी में उतराते मिले शव।
वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी ।
नहर में नहाने गए तीन बच्चों की डूबकर मौत, देर शाम नदी में उतराते मिले शव।
काफी देर जब वे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने तलाश शुरू की, तीन घंटे बाद तीनों के शव नहर में उतराते मिले।
शहजादनगर थाना क्षेत्र के गांव निपनिया मझरा में मंगलवार शाम चार बजे नहर में नहाते समय विवेक कुमार 13 वर्ष, रोहन 12 वर्ष व यशपाल 13 वर्ष की मौत हो गई।
काफी देर जब वे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने तलाश शुरू की। तीन घंटे बाद तीनों के शव नहर में उतराते मिले।
निपनिया निवासी महेश पाल व राजपाल सगे भाई हैं। गांव में मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते हैं। गर्मी के चलते महेश पाल का बेटा विवेक कुमार व राजपाल का बेटा रोहन मिलक कोतवाली क्षेत्र के ऐंचौरा गांव निवासी अपने ममेरे भाई यशपाल के साथ नहर में नहाने गए थे।
नहाने के दौरान तीनों बच्चे गहरे पानी में चले गए। घटना के दौरान आसपास कोई मौजूद भी नहीं था, इसलिए कोई मदद को भी नहीं आ सका और डूबकर तीनों की मौत हो गई।
काफी देर तक जब बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। शाम सात बजे तीनों के शव नहर में उतराते मिले।
घटना का पता चला चलते ही नहर के किनारे ग्रामीणों की भीड़ लग गई। बच्चों के परिवार के लोग बेसुध हो गए।
सूचना मिलने पर तहसीलदार राकेश चंद्रा और शहजादनगर थाना प्रभारी राजेश बैंसला भी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने कोई कानूनी कार्रवाई करने से इन्कार कर दिया।
घटना के बाद पटवाई थाना क्षेत्र के ऐंचौरा गांव निवासी यशपाल के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और शव लेकर अपने साथ चले गए।
थाना प्रभारी राजेश बैंसला ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया।
बीते दिवस मृतक के परिवारों से सपा के पूर्व सांसद मोहम्मद आजम खान अपने काफिले के साथ निपनियां गांव पहुंचे। और मृतक के परिवार का ढांढस बंधाया। रामपुर से प्रमोद कुमार की रिपोर्ट।
Sunday, July 2, 2023
भारतीय किसान संघ उत्तराखंड हरिद्वार महानगर का अभ्यास वर्ग किया जायेगा आयोजित।
वाई आई एस न्यूज़। हरिद्वार । उत्तराखंड ।
भारतीय किसान संघ उत्तराखंड हरिद्वार महानगर का अभ्यास वर्ग 28 जुलाई उपरांत एक वजे 5:00 बजे तक सिडकुल में इनका रेशन होटल में आयोजित किया जाएगा इसके अलावा भगवानपुर विकासखंड का अभ्यास वर्ग 5 जुलाई को खजूरी में प्रांत कार्यसमिति सदस्य श्रीमान विजय त्यागी के आवास पर आयोजित किया जाएगा ।
जिसमें प्रांतीय उपाध्यक्ष सतपाल राणा जी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा बहादराबाद विकासखंड का 11 जुलाई को शिव मंदिर दुर्गा गढ़ में आयोजित किया जाएगा जिसमें जिला अध्यक्ष श्रीमान राज सिंह वर्मा उर्फ राकेश चौधरी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा खानपुर विकासखंड कल अभ्यास वर्ग 13 जुलाई को आयोजित किया जाएगा ।
जिसमें जिला उपाध्यक्ष श्रीमान डॉ आजाद सिंह का मार्गदर्शन प्राप्त होगा लक्सर विकासखंड कॉल सम्मेलन 17 जुलाई को अकोढा खुर्द में आयोजित किया जाएगा ।
जिसमें जिला मंत्री श्रीमान यशपाल चौहान का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ नारसन खुर्द विकासखंड का अभ्यास वर्ग 20 जुलाई को आयोजित किया जाएगा ।
जिसमें प्रांत कोषाध्यक्ष श्रीमान कुशल पाल जी सहित जनपद में सभी प्रांत कार्यकारिणी के अधिकारी और सदस्य जिले के सभी पदाधिकारी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा ।
इस अवसर पर आगामी सदस्यता देसी गाय आधारित जैविक खेती जल संरक्षण वृक्षारोपण स्वच्छता भारतीय किसान संघ की प्राथमिक जानकारी और सभी तहसीलों पर भारतीय किसान संघ के प्रदर्शन की तारीख विकासखंड के सभी कार्यकर्ताओं से सलाह मशवरा के बाद सुनिश्चित की जाएगी और भगवान बलराम जयंती किसान दिवस की कार्य योजना परभणी विचार किया जाएगा ।
हरिद्वार महानगर 28 जुलाई के अभ्यास वर्ग के विषय में चर्चा करते हुए संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा, मास्टर राकेश चौधरी और महानगर संयोजक आदित्य शर्मा जी उपस्थित रहे।
Saturday, July 1, 2023
तहसील बार एसोसिएशन बिलारी के छठवीं बार अध्यक्ष चुने गए वरिष्ठ अधिवक्ता आफाक हुसैन।
बिलारी । वाईआईएस न्यूज़। मुरादाबाद । यूपी ।
तहसील बार एसोसिएशन बिलारी के छठवीं बार अध्यक्ष चुने गए वरिष्ठ अधिवक्ता आफाक हुसैन।
आज पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बिलारी तहसील परिसर में नबाव हुसैन एडवोकेट के चैम्बर पर तहसील बार एसोसिएशन बिलारी की नवगठित कार्यकारिणी की चुनाव सम्बन्धी नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न हुई।
चुनाव अधिकारी भगवान सरन माथुर की मौजूदगी में बार एसोसिएशन की निवर्तमान अध्यक्ष चेतन्यपाल सिंह, संरक्षक शराफत हुसैन और हाजी मौ० उसमान आदि ऐल्डर कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।
सभी पदों के लिये नामांकन पत्र जमा होने की निर्धारित अन्तिम समय सीमा तक निर्धारित नामांकन शुल्क के साथ निम्न प्रत्याशियों द्वारा अपने नामांकन पत्र जमा किये गये जो जांच के बाद सही पाये गये। ऐसी स्थिति में एक पद पर मात्र एक ही प्रत्याशी द्वारा नामांकन कराने की बजह से सभी का निर्विरोध चुना जाना तय है।
याद रहे कि पूर्व के वर्षों में भी तहसील बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी के निर्विरोध चुनाव सम्पन्न होते रहें है। बार संगठन की एकता को कायम रखने के लिये इस बार भी यही प्रक्रिया अपनाई गई है।
नामांकन कराने वाले प्रत्याशियों में अध्यक्ष पद के लिए आफाक हुसैन एडवोकेट, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए तेजप्रताप चौहान एडवोकेट, महासचिव पद के लिए विनय कुमार सिंह एडवोकेट, उपसचिव पद के लिए कुंवरपाल सिंह एडवोकेट, कोषाध्यक्ष पद के लिए सुनील कुमार एडवोकेट तथा संगठन मंत्री के पद के लिए यशवंत सिंह सैनी एडवोकेट रहें।
जिसमें सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
आपको बता दे कि इस बार तहसील बार एसोसिएशन बिलारी के छठवीं बार अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता आफाक हुसैन चुने गए ।
Subscribe to:
Posts (Atom)
ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।
वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...

-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद। पूर्व सांसद गिरीश चंद फिर हुए बसपा में शामिल। गिरीश चंद्र को मुरादाबाद मंडल का मुख्य सेक्टर प्रभारी की जिम्मेद...
-
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद। बिलारी के आयुष्मान हॉस्पिटल में आयोजित हुआ एक दिवसीय चिकित्सा शिविर। आयुष्मान हॉस्पिटल बिलारी में रविव...