Saturday, July 1, 2023

तहसील बार एसोसिएशन बिलारी के छठवीं बार अध्यक्ष चुने गए वरिष्ठ अधिवक्ता आफाक हुसैन।

बिलारी । वाईआईएस न्यूज़। मुरादाबाद । यूपी ।
तहसील बार एसोसिएशन बिलारी के छठवीं बार अध्यक्ष चुने गए वरिष्ठ अधिवक्ता आफाक हुसैन।
आज पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बिलारी तहसील परिसर में नबाव हुसैन एडवोकेट के चैम्बर पर तहसील बार एसोसिएशन बिलारी की नवगठित कार्यकारिणी की चुनाव सम्बन्धी नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न हुई। चुनाव अधिकारी भगवान सरन माथुर की मौजूदगी में बार एसोसिएशन की निवर्तमान अध्यक्ष चेतन्यपाल सिंह, संरक्षक शराफत हुसैन और हाजी मौ० उसमान आदि ऐल्डर कमेटी के सदस्य मौजूद रहे। सभी पदों के लिये नामांकन पत्र जमा होने की निर्धारित अन्तिम समय सीमा तक निर्धारित नामांकन शुल्क के साथ निम्न प्रत्याशियों द्वारा अपने नामांकन पत्र जमा किये गये जो जांच के बाद सही पाये गये। ऐसी स्थिति में एक पद पर मात्र एक ही प्रत्याशी द्वारा नामांकन कराने की बजह से सभी का निर्विरोध चुना जाना तय है।
याद रहे कि पूर्व के वर्षों में भी तहसील बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी के निर्विरोध चुनाव सम्पन्न होते रहें है। बार संगठन की एकता को कायम रखने के लिये इस बार भी यही प्रक्रिया अपनाई गई है। नामांकन कराने वाले प्रत्याशियों में अध्यक्ष पद के लिए आफाक हुसैन एडवोकेट, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए तेजप्रताप चौहान एडवोकेट, महासचिव पद के लिए विनय कुमार सिंह एडवोकेट, उपसचिव पद के लिए कुंवरपाल सिंह एडवोकेट, कोषाध्यक्ष पद के लिए सुनील कुमार एडवोकेट तथा संगठन मंत्री के पद के लिए यशवंत सिंह सैनी एडवोकेट रहें।
जिसमें सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। आपको बता दे कि इस बार तहसील बार एसोसिएशन बिलारी के छठवीं बार अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता आफाक हुसैन चुने गए ।

No comments:

Post a Comment

ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।

 वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी  रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...