Friday, June 30, 2023
जीवनधारा नमामि गंगे फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव मनोनीत हुए पंडित विनोद कुमार मिश्र।
वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
राष्ट्रीय सचिव मनोनीत हुए बिलारी जीवनधारा नमामि गंगे फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ हरिओम शर्मा जी के द्वारा बिलारी तहसील के आदिल नदी के पुनरुद्धार कार्यक्रम में भीषण गर्मी के बावजूद भी कॉलेज के स्वागत करने वाले बच्चे घोष एवं विद्वान पुरोहित ब्राम्हण साधु संत सभी को साथ लेकर निस्वार्थ एवं समर्पण भाव से परिश्रम करने को देखकर कार्यक्रम संचालन क्षेत्र में लंबे समय से सामाजिक कार्य करने के अनुभव पर्यावरण समरक्षण एवं जल संरक्षण को देखते हुए नमामि गंगे फाउंडेशन पदाधिकारियों की राष्ट्रीय बैठक में निर्णय लेते हुए पंडित विनोद कुमार मिश्र को राष्ट्रीय सचिव का मनोनयन पत्र प्राप्त हुआ ।
जिसमें जीवनधारा नमामि गंगे फाउंडेशन के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं अन्य प्रांतों के पदाधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किए पंडित विनोद कुमार मिश्र ने पूरी लगन एवं परिश्रम तथा निष्ठा भाव से नमामि गंगे योजना के अंतर्गत नदी के पुनरुद्धार एवं साफ सफाई में एवं अपने आसपास के जनपदों में अन्य नदियों के भी क्रियाकलाप में सक्रिय भूमिका में कार्य करेंगे पर्यावरण संरक्षण के लिए समय-समय पर बड़ी संख्या में वृक्षारोपण अभियान के माध्यम से जन जागरण तथा जल संरक्षण हेतु समाज को जागरूक करने में निबंध प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता तथा बूंद-बूंद जल को बचाने के लिए गांव गांव नगर नगर एवं घर घर युवा नौजवान बुजुर्ग तथा छात्र छात्राओं को साथ लेकर समाज को जागरूक करने का कार्य करते रहेंगे शीघ्र ही विशेष कार योजना नदी के सफाई अभियान के लिए संबंधित ग्रामों में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ग्राम प्रधान सचिव रोजगार सेवक मनरेगा के मजदूर स्वयं सहायता समूह सबको साथ लेकर कार्य करने की विधिवत योजना बनाई जाएगी । अविरल गंगा निर्मल गंगा सभी पवित्र नदियों को हर तरह से साफ सुथरा रखना हमारा सब का नैतिक कर्तव्य है पर्यावरण की रक्षा करना वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण को हरा-भरा करना बहुत जरूरी है इस अवसर पर ओंकार सिंह, ऋषि पाल सिंह, पीएस यादव, किशन कश्यप, पुष्पेंद्र सिंह, राकेश कुमार प्रजापति, श्रीमती मीनू यादव, कुमारी भावना, कुमारी राजवती, शिवानी सैनी, रुचि ठाकुर, नरपत मौर्य, भगत जी, लकी बाल्मीकि ने भाग लिया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत।
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...

-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद। पूर्व सांसद गिरीश चंद फिर हुए बसपा में शामिल। गिरीश चंद्र को मुरादाबाद मंडल का मुख्य सेक्टर प्रभारी की जिम्मेद...
-
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद। बिलारी के आयुष्मान हॉस्पिटल में आयोजित हुआ एक दिवसीय चिकित्सा शिविर। आयुष्मान हॉस्पिटल बिलारी में रविव...
No comments:
Post a Comment