Sunday, July 2, 2023

भारतीय किसान संघ उत्तराखंड हरिद्वार महानगर का अभ्यास वर्ग किया जायेगा आयोजित।

वाई आई एस न्यूज़। हरिद्वार । उत्तराखंड ।
भारतीय किसान संघ उत्तराखंड हरिद्वार महानगर का अभ्यास वर्ग 28 जुलाई उपरांत एक वजे 5:00 बजे तक सिडकुल में इनका रेशन होटल में आयोजित किया जाएगा इसके अलावा भगवानपुर विकासखंड का अभ्यास वर्ग 5 जुलाई को खजूरी में प्रांत कार्यसमिति सदस्य श्रीमान विजय त्यागी के आवास पर आयोजित किया जाएगा । जिसमें प्रांतीय उपाध्यक्ष सतपाल राणा जी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा बहादराबाद विकासखंड का 11 जुलाई को शिव मंदिर दुर्गा गढ़ में आयोजित किया जाएगा जिसमें जिला अध्यक्ष श्रीमान राज सिंह वर्मा उर्फ राकेश चौधरी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा खानपुर विकासखंड कल अभ्यास वर्ग 13 जुलाई को आयोजित किया जाएगा ।
जिसमें जिला उपाध्यक्ष श्रीमान डॉ आजाद सिंह का मार्गदर्शन प्राप्त होगा लक्सर विकासखंड कॉल सम्मेलन 17 जुलाई को अकोढा खुर्द में आयोजित किया जाएगा । जिसमें जिला मंत्री श्रीमान यशपाल चौहान का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ नारसन खुर्द विकासखंड का अभ्यास वर्ग 20 जुलाई को आयोजित किया जाएगा । जिसमें प्रांत कोषाध्यक्ष श्रीमान कुशल पाल जी सहित जनपद में सभी प्रांत कार्यकारिणी के अधिकारी और सदस्य जिले के सभी पदाधिकारी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा । इस अवसर पर आगामी सदस्यता देसी गाय आधारित जैविक खेती जल संरक्षण वृक्षारोपण स्वच्छता भारतीय किसान संघ की प्राथमिक जानकारी और सभी तहसीलों पर भारतीय किसान संघ के प्रदर्शन की तारीख विकासखंड के सभी कार्यकर्ताओं से सलाह मशवरा के बाद सुनिश्चित की जाएगी और भगवान बलराम जयंती किसान दिवस की कार्य योजना परभणी विचार किया जाएगा ।
हरिद्वार महानगर 28 जुलाई के अभ्यास वर्ग के विषय में चर्चा करते हुए संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा, मास्टर राकेश चौधरी और महानगर संयोजक आदित्य शर्मा जी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत।

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...