Sunday, July 9, 2023

नहर में नहाने गए तीन बच्चों की डूबकर मौत, देर शाम नदी में उतराते मिले शव।

वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी ।
नहर में नहाने गए तीन बच्चों की डूबकर मौत, देर शाम नदी में उतराते मिले शव। काफी देर जब वे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने तलाश शुरू की, तीन घंटे बाद तीनों के शव नहर में उतराते मिले। शहजादनगर थाना क्षेत्र के गांव निपनिया मझरा में मंगलवार शाम चार बजे नहर में नहाते समय विवेक कुमार 13 वर्ष, रोहन 12 वर्ष व यशपाल 13 वर्ष की मौत हो गई। काफी देर जब वे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने तलाश शुरू की। तीन घंटे बाद तीनों के शव नहर में उतराते मिले। निपनिया निवासी महेश पाल व राजपाल सगे भाई हैं। गांव में मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते हैं। गर्मी के चलते महेश पाल का बेटा विवेक कुमार व राजपाल का बेटा रोहन मिलक कोतवाली क्षेत्र के ऐंचौरा गांव निवासी अपने ममेरे भाई यशपाल के साथ नहर में नहाने गए थे।
नहाने के दौरान तीनों बच्चे गहरे पानी में चले गए। घटना के दौरान आसपास कोई मौजूद भी नहीं था, इसलिए कोई मदद को भी नहीं आ सका और डूबकर तीनों की मौत हो गई। काफी देर तक जब बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। शाम सात बजे तीनों के शव नहर में उतराते मिले। घटना का पता चला चलते ही नहर के किनारे ग्रामीणों की भीड़ लग गई। बच्चों के परिवार के लोग बेसुध हो गए। सूचना मिलने पर तहसीलदार राकेश चंद्रा और शहजादनगर थाना प्रभारी राजेश बैंसला भी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने कोई कानूनी कार्रवाई करने से इन्कार कर दिया। घटना के बाद पटवाई थाना क्षेत्र के ऐंचौरा गांव निवासी यशपाल के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और शव लेकर अपने साथ चले गए। थाना प्रभारी राजेश बैंसला ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। बीते दिवस मृतक के परिवारों से सपा के पूर्व सांसद मोहम्मद आजम खान अपने काफिले के साथ निपनियां गांव पहुंचे। और मृतक के परिवार का ढांढस बंधाया। रामपुर से प्रमोद कुमार की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता। संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवा...