Sunday, July 9, 2023
नहर में नहाने गए तीन बच्चों की डूबकर मौत, देर शाम नदी में उतराते मिले शव।
वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी ।
नहर में नहाने गए तीन बच्चों की डूबकर मौत, देर शाम नदी में उतराते मिले शव।
काफी देर जब वे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने तलाश शुरू की, तीन घंटे बाद तीनों के शव नहर में उतराते मिले।
शहजादनगर थाना क्षेत्र के गांव निपनिया मझरा में मंगलवार शाम चार बजे नहर में नहाते समय विवेक कुमार 13 वर्ष, रोहन 12 वर्ष व यशपाल 13 वर्ष की मौत हो गई।
काफी देर जब वे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने तलाश शुरू की। तीन घंटे बाद तीनों के शव नहर में उतराते मिले।
निपनिया निवासी महेश पाल व राजपाल सगे भाई हैं। गांव में मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते हैं। गर्मी के चलते महेश पाल का बेटा विवेक कुमार व राजपाल का बेटा रोहन मिलक कोतवाली क्षेत्र के ऐंचौरा गांव निवासी अपने ममेरे भाई यशपाल के साथ नहर में नहाने गए थे।
नहाने के दौरान तीनों बच्चे गहरे पानी में चले गए। घटना के दौरान आसपास कोई मौजूद भी नहीं था, इसलिए कोई मदद को भी नहीं आ सका और डूबकर तीनों की मौत हो गई।
काफी देर तक जब बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। शाम सात बजे तीनों के शव नहर में उतराते मिले।
घटना का पता चला चलते ही नहर के किनारे ग्रामीणों की भीड़ लग गई। बच्चों के परिवार के लोग बेसुध हो गए।
सूचना मिलने पर तहसीलदार राकेश चंद्रा और शहजादनगर थाना प्रभारी राजेश बैंसला भी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने कोई कानूनी कार्रवाई करने से इन्कार कर दिया।
घटना के बाद पटवाई थाना क्षेत्र के ऐंचौरा गांव निवासी यशपाल के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और शव लेकर अपने साथ चले गए।
थाना प्रभारी राजेश बैंसला ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया।
बीते दिवस मृतक के परिवारों से सपा के पूर्व सांसद मोहम्मद आजम खान अपने काफिले के साथ निपनियां गांव पहुंचे। और मृतक के परिवार का ढांढस बंधाया। रामपुर से प्रमोद कुमार की रिपोर्ट।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।
वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...

-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद। पूर्व सांसद गिरीश चंद फिर हुए बसपा में शामिल। गिरीश चंद्र को मुरादाबाद मंडल का मुख्य सेक्टर प्रभारी की जिम्मेद...
-
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद। बिलारी के आयुष्मान हॉस्पिटल में आयोजित हुआ एक दिवसीय चिकित्सा शिविर। आयुष्मान हॉस्पिटल बिलारी में रविव...
No comments:
Post a Comment