Friday, July 21, 2023

नेशनल एकेडमी फॉर सोशल मूवमेंट्स ने संविधान जागरूकता अभियान के अंतर्गत किया जागरूक।

वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
नेशनल एकेडमी फॉर सोशल मूवमेंट्स की ओर से जनता इंटर कॉलेज अकरोली बिलारी मुरादाबाद में संविधान की जागरूकता अभियान के अंतर्गत संविधान की जागरूकता, सूचना अधिकार, भोजन का अधिकार, शिक्षा का अधिकार पर चर्चा की। संविधान की प्रस्तावना को लखपत सिंह मौर्या ने पढ़ा साथ मे सभी ने दोहराया।
मुख्य रूप से मनोज शर्मा, राकेश शर्मा,मनोरंजन तिवारी, प्रमोद कुमार ओमकार सिंह,फैजान, प्रियंका चौहान, निकिता, प्रिंस राघव,सिद्धार्थ, नितिन, ओमपाल, दानवीर, मोहम्मद अज़ीम, काजल मौर्य, रूखसार, रूबी रुहेला आदि मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता। संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवा...