Friday, July 21, 2023

तहसील बार एसोसिएशन बिलारी कार्यकारिणी की हुई बैठक।

बिलारी। वाई आई एस न्यूज़। तहसील बार एसोसिएशन बिलारी की कार्यकारिणी की बैठक बुधवार सुबह तहसील परिसर में बार संरक्षक भगवान शरण माथुर एडवोकेट के चेंबर पर आयोजित की गई। बैठक में तय हुआ की तहसील बिलारी मुख्यालय पर ग्राम न्यायालय का संचालन शीघ्र शुरू कराने की मांग को लेकर गुरुवार सुबह तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल मुरादाबाद जाकर जनपद न्यायाधीश से मिलकर उन्हें ज्ञापन देगा। बैठक में तहसील बार एसोसिएशन के नए सदस्य बनाने के लिए नियमावली भी तय की गई और बार एसोसिएशन का शुल्क बढ़ाने को मासिक सदस्यता शुल्क निर्धारित किया गया।
बैठक के अंत में तहसील बार एसोसिएशन के सदस्य जुनैद खान एडवोकेट के पिता हाजी दिलशाद अली खान का आकस्मिक निधन हो जाने पर गहरा शोक जताया गया। शोक सभा के बाद बिलारी तहसील स्थित सभी अदालतों में एक दिन के लिए न्यायिक कार्य स्थगित रखने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आफाक हुसैन एडवोकेट और संचालन महासचिव चौधरी विनय कुमार सिंह ने किया। बैठक में बार संरक्षक भगवान शरण माथुर, चैतन्य पाल सिंह, अनवर हुसैन, चौधरी अनोद कुमार सिंह, जबर सिंह , आसिफ कमल के अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश चंद शर्मा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष तेज प्रताप सिंह चौहान, प्रवक्ता नवाब हुसैन, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, यशवंत सिंह सैनी, प्रेमपाल सिंह, परमजीत सिंह, आकिल खान आदि ने विचार रखे।

No comments:

Post a Comment

ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।

 वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी  रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...